ALU का फुल फॉर्म क्या होता है
हैलो दोस्तों आज हम आपको बताइगे की ALU (ए एल यू) क्या होता है ALU (ए एल यू) का फुल फॉर्म क्या होता है, ALU (ए एल यू) को हिंदी में क्या कहते है हम आपको इस बारे में मुकम्मल जानकारी देंगे.
1. ALU का फुल फॉर्म क्या होता है
2. ALU (ए एल यू) की फुल फॉर्म| (English and Hindi)
3. कंप्यूटर (Computer) क्या चीज है
4. कीबोर्ड (Keyboard) क्या है और यह कैसे काम करता है
ALU (ए एल यू) की फुल फॉर्म| (English and Hindi)
ALU (ए एल यू) की फुल फार्म, English में Arithmetic Logic Unit कहते है, हिंदी में अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट होती है, आपको मालूम होना चाहिए कि कंप्यूटर (Computer) क्या है और ये क्यों ज़रूरी है ये एक ऐसा लफ्ज़ है जिससे आज दुनिया में हर कोई वाकिफ़ है, बैंक, रेलवे स्टेशन, कॉलेज, गवर्नमेंट जॉब ऑफिस या प्राइवेट ऑफिस जहां भी आप जाये हर जगह आपको कई तरह के कंप्यूटर (Computer) मिलेंगे और इसके बहुत से इस्तेमालात जरूर नजर आएंगे आज ये लोगो की जरुरत बन चुकी है या यू कहले कि ये मशीन लोगों कि जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है, इसके वगैर आज हमारे लिए काम करना बहुत मुश्किल हो गया है|

अगर इंसानी ज़िन्दगी में ये न हो तो आज इंसान की जिंदगी अधूरी है इस मशीन ने इंसानी ज़िन्दगी को बहुत आसान बना दिया है जो काम करने में घंटों लगते है वही काम कंप्यूटर (Computer) के जरिये से चंद सेकेंड में किया जा सकता है. यही बजह है के आज ये हर जगह इस्तेमाल होता है चाहे वो सरकारी दफ्तर हो या अस्पताल हर जगह इस मशीन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल नजर आयेगा | इस डिजिटल दुनिया में यह हम कह सकते हैं |
कि कंप्यूटर के इस दौर में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसने इस का नाम न सुना हो या इस का इस्तेमाल न देखा हो वरना आज की टेक्नोलॉजी से भरी दुनिया में हर किसी ने इसका नाम जरूर सुना होगा और खुद इसका इस्तेमाल किया होगा. आज के दौर में लोग कंप्यूटर (Computer) का इस्तेमाल बखूबी जानते हैं, ये भी जाने कि इसे कहा और कब इस्तेमाल किया जाता हैं
कंप्यूटर (Computer) क्या चीज है
Computer एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो यूजर (User) द्वारा दिए गए किसी भी निर्देशों का सटीक तरीके से पालन करता है। इसमें डाटा स्टोर (Data Store) करने के लिए उसे प्रोसेस (Process) करने तक की क्षमता होती है, कंप्यूटर (Computer) किसे भी यूजर (User) द्वारा किए गए डाटा (Data) को प्रोसेस (Process) करके उस परिणाम को आउटपुट (Output) यानि मॉनिटर (Moniter) या प्रिंटर (Printer) के रूप में हमे दर्शाता है| कंप्यूटर (Computer) एक ऐसा प्रोग्रामिंग मशीन है जो यूजर को इस योग्य बनाता है कि वह विभिन्न प्रकार की इंफॉर्मेशन (Information) या डाटा (Data) को क्रियान्वित करने में बाद उन्हें व्यवस्थित रूप से संचित कर सकता है| कंप्यूटर हमारी जिंदगी का एक लाजमी हिस्सा बन चुका है, आधुनिक दौर में हर सूबे में कंप्यूटर का इस्तेमाल हो रहा है, क्योकि कंप्यूटर जी मदद से घंटो का काम चंद मिनटों में मुकम्मल हो जाता है.
कीबोर्ड (Keyboard) क्या है और यह कैसे काम करता है
यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसे मालूमात के साथ काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है यह लफ्ज़ लैटिन लफ्ज़ से माफुज है, जिस का मतलब है सुमार का मतलब निकालना | शुरू में सिर्फ इसे हिसाब किताब के लिए इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन बाद में आज ये इलेक्ट्रॉनिक मशीन होने के साथ-साथ डिजिटल भी हो गया है जो अपनी उच्च क्षमता और काम करने की तेज रफ़्तार के कारण हमारे लिए जरूरी (अहम) होते जा रहे हैं| कंप्यूटर का इतिहास बहुत पुराना है! इस उपकरण का आविष्कार चार्ल्स बैबेज ने किया था, उन्हें इसका जनक माना जाता है, उन्होंने सबसे पहले एक यांत्रिक मशीन बनाई |
जिसे विश्लेषणात्मक इंजन के रूप में जाना जाता था| जिसमें पंच कार्ड की मदद से डाटा डाला गया, बाद में जैसे-जैसे तकनीक अधिक होती गई, उनमें तकनीक का उपयोग करके और अधिक उन्नत प्रणालियाँ बनाई गईं और आज हम कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हैं, आज के युग में यह उपकरण जिसे हम डेस्कटॉप, लैपटॉप, नोटबुक आदि के नाम से जानते हैं.
दोस्तों आपको हमारे जरिये से बताई गई जानकारी कैसी लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है.