OPS Full Form In Hindi – ओपीएस फुल फॉर्म हिंदी में

OPS Full Form In Hindi – ओपीएस फुल फॉर्म हिंदी में हैलो दोस्तों आप सभी ने OPS का नाम कहीं न कहीं सुना होगा या इसके बारे में पढ़ा होगा और आज मैं आपको इसके बारे में पूरी  मालूमात (इंफॉर्मेशन) बताने जा रहा हूँ| जैसे:- OPS Full Form, OPS Full Form In Hindi, OPS क्या है? OPS की स्थापना, आदि| आप में से बहुत से लोगों को OPS के बारे में थोड़ी बहुत Knowledge (नॉलेज) होगी

लेकिन आप में से बहुत से लोग OPS Ka Full Form और इससे जुड़ी मुकम्मल (Complete) इंफॉर्मेशन नहीं जानते होंगे| तो दोस्तों इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा पढ़िएगा ताकि आप OPS के बारे में सारी बातें जान सकें और आप दूसरों को भी सब कुछ अच्छी तरह और आसानी से बता सकें तो आइये जानते हैं, कि OPS KA FULL FORM क्या होता है? और इससे जुड़ी सब तरह की जानकारियां.

NFT FULL FORM IN HINDI 

OPS Full Form In Hindi

ओपीएस फुल फॉर्म हिंदी में

Office of Public Safety” OPS का फुल फार्म होती हैं| OPS को हिन्दी भाषा में “सार्वजानिक सुरक्षा का कार्यालय” कहते हैं|

OPS Full Form In English

OPS का फुल फॉर्म English में “Office of Public Safety” होता है|

  • O – Office of
  • P – Public
  • S – Safety

What is the full form of OPS Full Form of OPS is “Office of Public Safety

ORG FULL FORM IN HINDI

OPS Full Form In Hindi

OPS का फुल फॉर्म हिन्दी में “सार्वजानिक सुरक्षा का कार्यालय” होता है|

MIC MEANING IN HINDI 

OPS क्या है?

Office of Public Safety (OPS) संयुक्त राज्य सरकार की एक एजेंसी थी जो अमेरिकी सहयोगियों के सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण, सहायता और उपकरण प्रदान करती थी| OPS यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के भीतर एक अमेरिकी सरकार का कार्यक्रम था। कार्यक्रम नवंबर 1962 में शुरू हुआ और 1974 में कांग्रेस द्वारा समाप्त कर दिया गया. OPS की स्थापना का मुख्य उद्देश्य पुलिस को सहायता और प्रशिक्षण प्रदान करना था| ओपीएस कार्यक्रम 12 वर्षों तक चला और इन 12 वर्षों में ओपीएस कार्यक्रम ने 49 देशों में पुलिस को सहायता और प्रशिक्षण प्रदान किया.

LED FULL FORM IN HINDI

OPS की स्थापना

Office of Public Safety (OPS) की स्थापना 1957 में अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट डी के द्वारा की गयी थी| OPS की शुरुआत 1954 में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्रशासन (ICA) के तहत एक सार्वजनिक सुरक्षा कार्यक्रम के रूप में हुई थी| 1962 में, जब ICA को USAID द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था, तब कार्यक्रम को ‘सार्वजनिक सुरक्षा कार्यालय’ के नए शीर्षक के तहत पुनर्गठित किया गया था, जिसमें विभिन्न प्रभागों को समेकित किया गया था.

KFC FULL FORM IN HINDI

OPS के अन्य Full Form

Full FormShort Form
Off-Premise StationOPS
Online Premium ServicesOPS
Occupational Prayer SpecialtyOPS
Outstanding Performance SeriesOPS
Other Personnel ServicesOPS
Oxygen Purge SystemOPS
Orbiter Project ScheduleOPS
Oracle Parallel ServerOPS
Organic Psycho SyndromeOPS
Operational Protection SystemOPS
Optical Page ReadingOPS
Ontario Public ServiceOPS

आपको हमारे जरिये से बताई गई जानकारी कैसी लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है. और अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है| मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको हमारी आज की यह पोस्ट भी अच्छी लगी होगी.