PGDCA FULL FORM IN HINDI | PGDCA का फुल फॉर्म क्या होता है?

हैलो दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल के जरिये से PGDCA Full Form In Hindi के बारे में Information (मालूमात) देने जा रही हूँ| यह कोर्स हिंदुस्तान में मुख़्तलिफ़ (विभिन्न) UGC मान्यता प्राप्त Universities और Colleges (कॉलेजेस) के जरिये पेश किया जाता है! POST GRADUAT DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION इन ग्रेजुएट स्टूडेंट के लिए डिज़ाइन किया गया है! जो कम्प्यूटर में दिलचस्पी रखते है और जो बैंकिंग इनश्योरेंस (बीमा) और अकाउंटिंग जैसे:- डिफरेंट एरिया (विभिन्न क्षेत्रों) रोजगार हासिल करने के लिए कम्प्यूटर एप्लिकेशन की नॉलेज भी हासिल करना चाहते है PGDCA कोर्स का मकसद स्टूडेंट्स को कम्प्यूटर में Professional Knowledge देने के लिए हैं.

PGDCA Full Form in Hindi

Post Graduate Diploma in Computer Application PGDCA की फुल फॉर्म होती है जिसे हिन्दी भाषा (Language) में कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा’ भी कहते हैं ये इसकी अंग्रेजी फुल फॉर्म का हिन्दी ट्रांसलेट होता है.

PGDCA क्या होता है:-? (What is PGDCA in Hindi)

जो छात्र कम्प्यूटर के क्षेत्र में दिलचस्पी रखते हैं तथा कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं यह कोर्स मुख्यता उन्हीं छात्रों के लिए बनाया गया है यह कोर्स 1 साल का कोर्स होता है इस कोर्स को करने के बाद जब भी कहीं पर कंप्यूटर डिप्लोमा मांगा जाता है तो आप वहां पर इसको दिखा सकते हैं यह कोर्स DCA  तथा ADCA कोर्स ही अलग होता हैं

PGDCA कोर्स करने के लिये योग्यता

  • PGDCA कोर्स करने के लिए आपको कम से काम ग्रेजुएशन मुकम्मल (कम्पलीट) होना ज़रूरी है अगर आप की ग्रेजुएशन मुकम्मल (कम्पलीट) है तो सिर्फ आप ये कोर्स कर सकेंगे बरना आप इसे नहीं कर पाएगे.
  • कुछ यूनिवर्सिटी में इस कोर्स को करने के लिये आपका ग्रेजुएशन मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से मांगा जाता है, तथा ग्रेजुएशन में आप के कम से कम 50% मार्क्स भी मांगे जाते हैं! सभी यूनिवर्सिटी में ऐसी योग्यता नहीं मांगी जाती है लेकिन किसी-किसी University में आपसे ये योग्यता भी मांगी जाती है

PGDCA कोर्स के फायदे

  • PGDCA का कोर्स करने से हमें कंप्यूटर के बारे में basic knowledge से लेकर advanced lavel तक की knowledge हों जाती हैं.
  • PGDCA का कोर्स करने से government job तथा private job में फायदा मिलता हैं.
  • PGDCA का कोर्स करने के बाद हम MCA तथा MBA जैसे कोर्स में सीधे प्रवेश के योग्य हों जाते हैं.
  • Some Universities में पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद जब हम बीसीए तथा एमसीए जैसे कोर्सेज में Entry (प्रवेश) लेते हैं तो सीधे तीसरे सेमेस्टर में Entry (प्रवेश) मिलता है.
  • PGDCA का कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का कम्प्यूटर सेंटर या कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं और Students को पढ़ा सकते हैं.

PGDCA भारत के टॉप कॉलेज की लिस्ट इस तरह से है

  • एनआरएआई स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मैनेजमेंट, नई दिल्ली
  • माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार यूनिवर्सिटी  भोपाल
  • पत्राचार अध्ययन विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी  चंडीगढ़
  • डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी असम
  • सेंटर फॉर डिस्टेंस एजुकेशन, हैदराबाद यूनिवर्सिटी  हैदराबाद
  • स्कूल ऑफ डिस्टेंस लर्निंग, काकतीय यूनिवर्सिटी  वारंगल
  • इंडो डेनिश टूल रूम, जमशेदपुर
  • दूरस्थ शिक्षा संस्थान, महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी मुलाना
  • दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, अन्नामलाई यूनिवर्सिटी तमिलनाडु
  • पटना वीमेंस कॉलेज, पटना
  • पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी जालंधर

आपको हमारे जरिये से बताई गई जानकारी कैसी लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है!