Alhamdulillah Meaning in Hindi, Information About Alhamdulillah in Hindi, अल्हम्दुलिल्लाह लफ्ज़ का इस्तेमाल, अल्हम्दुलिल्लाह कब बोला जाता हैं, अल्हम्दुलिल्लाह दिन में कितनी मरतबा बोला जाता हैं| दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में ये बताने वाले है कि अल्हम्दुलिल्लाह हुर्फ़ (शब्द) इस्तेमाल कब करते है इसका हिंदी मीनिंग और इससे जुड़ी सभी तरह की जानकारियाँ देंगे | तो दोस्तों Alhamdulillah Meaning in Hindi इस आर्टिकल को सही और ग़ौर से पढ़िये तो दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि हर मुसलमान बात करते हुए बीच में अल्हम्दुलिल्लाह ज़रूर बोलते है वे इसका इस्तेमाल तब करते है जब वो खुदा का शुक्रिया अदा कर रहे होते है. तो दोस्तों आइये Alhamdulillah Meaning in Hindi के बारे में हम आपको इससे जुड़ी सभी तरह की मालूमात (जानकारी) देंगे.

Alhamdulillah Meaning in Hindi
“Alhamdulillah” अरबी ज़वान का एक लफ्ज़ है| जिसका हिंदी ज़बान में मतलब “स्तुति अल्लाह के लिए” या “सारी बड़ाई अल्लाह के लिए” है| “Alhamdulillah” को मुक़्क़दस इस्लाम की बुक “कुरान” की पहली आयत (अल-फातिहा) से लिया गया है| हर एक लम्हे में (अच्छा या बुरा) अल्लाह पर पूरी तरह से यक़ीन रखने और हमे अल्लाह के लिए शुक्र गुज़ार रहने का यह एक Expression हैं.
Alhamdulillah का उच्चारण
अल्हम्दुलिल्लाह को “अल-हमदु-लिल-लाह” कहा जाता हैं, अरबी ज़बान में इसे ( ٱلْـحَـمْـدَ لل) कहा जाता है| इसे हम “अल-हम-दो-लिल-लाह” भी लिख सकते हैं.
अल्हम्दुलिल्लाह का ट्रांसलेट?:- (Translate of Alhamdulillah)
Alhamdulillah को जब हम हिंदी ज़बान में ट्रांसलेट करते हैं तो इसके कई (बहुत) सारे मतलब निकल आते है जो कि एक तरह के ही होते है, Alhamdulillah के जितने भी मतलब होते है वो इस तरह से है-
- सभी प्रशंसा अल्लाह के लिए हैं.”
- “स्तुति अल्लाह के लिए हैं.”
- “सभी प्रशंसा और शुकराना अल्लाह के लिए हैं.”
- “सभी स्तुति सिर्फ अल्लाह के लिए हैं.”
अल्हम्दुलिल्लाह के भाग?:- (Parts of Alhamdulillah)
Alhamdulillah सिर्फ तीन भागों में बटा हुआ है| यानि इस हुर्फ़ में तीन हिस्से है जोकि इस तरह से है
- अल जिसका मतलब “द” होता है.
- हम्दु जिसका मतलब “तारीफ़” होता है.
- ली-लाह जिसका मतलब “अल्लाह” होता है.
मुसलमान अल्हम्दुलिल्लाह क्यों बोलते है
दोस्तों अल्लाह का शुक्रगुज़ार रहना मुस्लिमों की ज़िन्दगी का एक तरीका है ये यक़ीन से ही हमेशा खुशमिजाज़ होते है| इनकी ज़िन्दगी में भले ही कैसे भी अच्छे या बुरे दिन हो मुसलमान हमेशा ही अल्लाह का शुक्रिया अदा करते है| मुसलमानो को अल्लाह पर पूरा यकीन होता है क्योकि वो पूरी तरह से अपने यकीन के साथ अल्लाह पर डिपेन्ड रहते है मुसलमानो को यह यकीन होता है कि अल्लाह ही बेहतर करने वाला है और अल्लाह अपने ईमान वालो के साथ कभी बुरा नहीं कर सकता है| वही बेहतर करने वाला होता है.
एक मुसलमान हमेशा ही बुरा वक़्त और परेशानिया दूर हो जाने के बाद “Alhamdulillah” बोलते है, जब सारी चीजें सही हो जाती है तो अल्लाह बदले में बस एक चीज़ मांगता है वह है आपका शुक्रिया. तो इस लिए मुसलमान अपने आपको परेशानियों से बचने के लिए बाद अल्लाह का बहुत शुक्रिया अदा करते है| यही सारी वजह है कि मुसलमान ‘Alhamdulillah’ बोलकर अपनी हर एक परेशानी में भी अल्लाह का शुक्रिया अदा करते है.
ASSISTANT MANAGER RECRUITMENT 2023
Alhamdulillah कब बोला जाता है
अल्हम्दुलिल्लाह हर अच्छे या बुरे वक़्त में बोला जाता है, आमतौर पर “ज़िक्र” के वक़्त में Alhamdulillah बोला जाता है| “ज़िक्र” का मतलब अल्लाह को याद करना और उसका शुक्रिया अदा करना होता है| जब भी एक मुसलमान अपने आपको फ्री या इंतजार करते हुए पाते है तो वह अपने वक़्त को बर्बाद करने से बेहतर होता है कि वह यह तसवीह पढ़ते रहे जो कि यह है| सुबहानअल्लाह, अल्हम्दुलिल्लाह, अल्लाहु-अकबर.
जब मुसलमान किसी परेशानी से दूर होते है तो भी वह Alhamdulillah बोलते है|
Alhamdulillah दिन में कितनी बार बोला जाता है
मुसलमान दिन हो या रात हो हर वक़्त अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए Alhamdulillah बोलते है| मुसलमानों को हमेशा अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहिए और उसकी Gratitude में रहना चाहिए इसलिए इस बात पर कोई भी रोक नहीं है कि किसी भी मसलमान को कितनी बार अल्हम्दुलिल्लाह बोलना चाहिए. अल्लाह का हमेशा शुक्रिया अदा करना चाहिए| ज़िंदगी में जिस भी मुसलमान को जितना मिला होता है वह सब अल्लाह का ही दिया होता है तो अल्लाह का अच्छे या बुरे वक़्त में हमेशा ही शुक्रिया अदा करना चाहिए.
Alhamdulillah का इस्तेमाल:-? (Use of Alhamdulillah)
इस्लाम का यह हुर्फ़ “Alhamdulillah” को बहुत सारे अलग अलग तरीको से Use किया जाता है| आइये इसके बारे में हम आपको बताते है|
- “Alhamdulillah” का इस्तेमाल अल्लाह का शुक्र हैं| ये कई जगहों पर किया जाता है जैसे:- Alhamdulillah में Maths में पास हो गया|
- “Alhamdulillah” का इस्तेमाल (use) नमाज़ में भी किया जाता है, सभी चीज़ों के मालिक अल्लाह तेरा बहुत शुक्र है|
- “Alhamdulillah” को हर अच्छे या बुरे वक़्त में बोला जाता है Alhamdulillah अल्लाह के जरिये बनाया हुआ बहुत ही प्यारा Word है|
- हमेशा अल्लाह के लिए हर वक़्त में Gratitude रहे और उसका ‘Alhamdulillah’ बोलकर शुक्रिया अदा करें|
- हमारे पास चाहे कुछ भी नहीं हो बस हम ठीक है तब भी अल्लाह का शुक्रिया अदा Alhamdulillah बोलकर करना चाहिए.
Alhamdulillah बोलने के फायदे:-? (Advantages of Alhamdulillah)
Alhamdulillah अल्लाह का बहुत बड़ा तोहफा है जिसका इस्तेमाल हर एक मुसलमान अपने और अपने आसपास रहने वाले लोगों की जिन्दगी अच्छाई लाने के लिए करते है जिन्दगी में जो भी Wishes है उसके लिए अल्लाह की मोजूदगी और उसका शुक्रिया अदा करें | मुसलमान हर उस चीज से मुहब्बत करता है जो अल्लाह ने उसे दिया है तो अगर वह उसे बढ़ाना या रखना चाहता है तो वह Alhamdulillah बोलकर (कहकर) अल्लाह का शुक्रिया अदा करता है और अपनी Gratitude पेश करता है| जब कोई मुसलमान अच्छे या बुरे वक़्त का सामना कर रहा होता है तो वह सब्र करता है और Alhamdulillah बोलकर उसके पास जो भी है उन सारी चीजों के लिए Gratitude पेश करता है अपने हर बुरे या अच्छे वक़्त में अल्लाह का शुक्रिया अदा करते रहना चाहिए.
Alhamdulillah का वाक्य में प्रयोग
दोस्तों जैसा कि ऊपर मैंने आपको बताया कि ‘Alhamdulillah’ एक हुर्फ़ है जिसका इस्तेमाल मुसलमानों के जरिये अल्लाह को उसकी हर एक दी गई नियमतो का शुक्रिया अदा करने के लिए किया जाता है| मुसलमान अपने हर एक अच्छे या बुरे वक़्त में Alhamdulillah कहकर अल्लाह का शुक्रिया अदा करते है और छींकने के बाद भी “अल्हम्दुलिल्लाह” बोलना चाहिए|
तो आइये दोस्तों जानते है कि किसी भी Sentence में “Alhamdulillah” का use किस तरह से किया जाता है–
Examples (जैसे)
1:- Alhamdulillah सब कुछ धीरे – धीरे बेहतर हो रहा है.
2:- Alhamdulillah भाई साहब, अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे.
3:- Alhamdulillah एक और नया दिन दिखाने के लिए। अल्लाह हमारे ईमान को मजबूत करने के लिए हमारी मदद करने के लिए और हमें बेहतर रास्ते पर ले जाने
के लिए.
4:- Alhamdulillah इस बार वह पास हो गया.
5:- अल्लाह तेरा बहुत शुक्र है तूने मुझे बहुत बेहतर जीवन साथी दिया Alhamdulillah.