Loan EMI Kam Krne Ke Liye – एप्लीकेशन कैसे लिखे

Loan EMI Kam Krne Ke Liye – एप्लीकेशन कैसे लिखे दोस्तों अपने आकर देखा ही होगा की आज के इस टाइम में लोग अपना काम करने के लिए या फिर अपनी किसी भी ज़रूरत के लिए बैंक से लोन लेते है और बैंक आज कल लोन देते भी बहुत है और वैसे भी लोगो को कही ना कही लोन लेने की ज़रूरत पद ही जाती है

Loan EMI Kam Krne Ke Liye

क्योंकि आजकल महंगाई का दौर है घर परिवार चलाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है इसलिए ही लोन लेलेते है और बैंक का पैसा छोटी छोटी ईएमआई में देते है लेकिन कभी असेसा बभी हो जाता है की ईएमआई बड़ी ज़यादा पेसो की होती है और लोगो को जमा करने में बहुत मुश्किल हो जाती है इसलिए ही आज हम आपको इसके वारे में बताने वाले है अगर अपने बैंक से लोन लिया है और लोन की ईएमआई (EMI) को काम करना चाहते हैं तो आज का ये हमारा पोस्ट आपके लिए बहुत काम का होने वाले है इस पोस्ट में हम आपको लोन ईएमआई कैसे काम करने की एप्लीकेशन के वारे में बताने वाले की की कैसे लिखी जाती है अगर आप भी अप्लीकेशन के वारे में जानना कहते है तो पोस्ट में लास्ट तक बने रहे

Loan EMI Kam Krne Ke Liye – एप्लीकेशन कैसे लिखे

अगर आप अपने लोन की ईएमआई को कम करना चाहते हैं लेकिन आपको एप्लीकेशन लिखने का नहीं पता है तो आज के हमारे इस पोस्ट की मदद से आपको इस वारे में सभी जानकारी दी जायँगी और आपको बताया जायेगा की आपको उस एप्लीकेशन में अपने हालातो के वारे में लिखना होगा और बताना होगा की किस वजह से आप बैंक से अपनी ईएमआई का करवाना चाहते है ताकि आपके उन हालातो को बैंक जान सके और आपके ज़रिये दी गई एप्लीकेशन को एक्सेपेट कर सके ऐसे में आपके लोन की ईएमआई आसानी से काम की जा सकेगी

BIJLI METER CHANGE APPLICATION 

Loan EMI Kam Krne Ke Liye – एप्लीकेशन कैसे लिखे-1

सेवा में,

शाखा प्रबंधक, एसबीआई बैंक

विषय: ईएमआई कम कराने के विषय में

महोदय

में सूर्यकुमार आपके बैंक का खाता धारक हूं और मेरे द्वारा लिए गए लोन की मासिक किस्त में पूरे टाइम पर भरता हु लेकिन हाल ही में मैं बहुत ज़्यादा परेशानियों से जूझ रहा हूं क्योंकि मेरी नौकरी भी जा चुकी है और मैं अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल में भर्ती हूं जिस वजह से अस्पताल की फ़ीस को पूरा करने में जैसे इलाज दवाई आदि का खर्च उठाने में बहुत ज़्यादापरेशानिया आ रही है

ऐसे में मैं आपसे मासिक किस्त जमा करने के लिए हम्बल रिक्वेस्ट कर रहा हूं की मौजूदा हालातो को देखकर में मासिक किस्त ₹10000 देने में असमर्थ हूं ऐसे हालातो में आप श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि मैं ₹5000 की मासिक के प्रत्येक महीने भुगतान करना चाहता हूं इसलिए आप मेरे हालातो को समझें और मेरे द्वारा किए गए अनुरोध को कृपा करके स्वीकार करें|

प्रार्थी सदैव आपका आभारी रहेगा|

धन्यवाद

बैंक खाता विवरण

खाता संख्या:XXXXXXXXXXX

ग्राहक आईडी:XXXXXXXX

आपका विश्वासी: सूर्यकुमार

पिता: जोखन कुमार बिंद

मोबाइल नंबर: XXXXXXX

पता: —

Sample-2

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

आइसीआइसीआइ बैंक

मुरादाबाद, पीली कोठी

विषय: शिक्षा ऋण की किस्त कम करने के संबंध में

महोदय,

मुझे आपको यह बताते हुए खेत है कि मैं अभी अपने लोन की मासिक किस्त का पूरा भुगतान करने में सक्षम नहीं हूं क्योंकि मैं वित्तीय संकट का सामना कर रहा हूं|

मेरे पिताजी अभी अस्पताल से घर लौटे हैं और वह उपचार के बाद की प्रक्रिया में है| मेरे लिए चिकित्सा, दवाई आदि के साथ अन्य खर्चो को भी वहन करना मुश्किल हो रहा है यही कारण है कि मैं मासिक किस्त भुगतान के लिए अनुरोध कर रहा हूं जब तक कि मैं अपनी मौजूदा स्थिति से उबर नहीं जाऊं|

मेरी मौजूद मासिक किश्त 12000 रुपए है इसके बदले में मैं ₹6000 मासिक भुगतान करना चाहता हूं मुझे उम्मीद है कि आप मेरी स्थिति को समझते हुए मेरा अनुरोध स्वीकार करेंगे|

प्रार्थी सदैव आपका आभारी रहेगा|

धन्यवाद

खाता धारक का नाम: मनोज कुमार

लोन खाता संख्या: xxxxxxxxxx78

ग्राहक आईडी: xxxx34

पिता: राजेंद्र कुमार

मोबाइल नंबर: xxxxxxxx54

पता: —

दिनांक

हस्ताक्षर