Bank Application Kaise likhe – बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे

Bank Application Kaise likhe – बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे दोस्तों आज हम बात करने वाले है बैंक एप्लीकेशन वारे में क्यूंकि अपने अक्सर देखा होगा की जब भी कभी हमे बैंक में कोई भी काम पड़ता है या फिर हमारे लेनदेन में कोई परेशानी आ जाती है या कोई भी काम होता है तो उसके लिए बैंक के कर्मचारी हमे एप्लीकेशन लिखने को बोलते है

Bank Application Kaise likhe

क्यूंकि एप्लीकेशन से ही हमारी बात बैंक मैनेजर तक पौह्चती है लेकिन परेशानी ये है की सब को ही एप्लीकेशन लिखना नहीं आता इस लिए लोगो को अच्छी खांसी परेशानी का सामना करना पड़ता है यही बात देखते हुवे आज हमने ये पोस्ट की है जिन लोगो को एप्लीकेशन लिखना नहीं अत उनके लिए ये पोस्ट बहुत काम की होने वाली है अगर आपको भी एप्लीकेशन के वारे में जानना है तो पोस्ट को लास्ट तक पढ़े इस पोस्ट में हम आपको एप्लीकेशन लिखने के सभी तरीके बताए वाले है

Bank Application Kaise likhe

अपनी बात को लेटर के ज़रिये मैनेजर या फिर टीचर के पास पोहचने के लिए लेटर लिखते है उसको ही एप्लीकेशन कहते है
जसे की अगर आप बैंक का कोई भी काम कराने के लिए बैंक जाते हैं तो आपको अपनी बात को बैंक मैनेजर तक पहुंचाने के लिए मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखनी होती है इस Application के जरिए आप बैंक से संबंधित अपनी कोई भी बात एप्लीकेशन में लिख सकते हैं यह एक प्रमाण के रूप में भी होता है

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें (Bank Application)

Bank Application ज़्यादातर एक ही तरह से लिखी जाती है लेकिन आपको अपने हिसाब से अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और शाखा का नाम और जिस काम के लिए आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं उस काम के बारे में इस तरह से समझाएं जो कर्मचारी को एप्लीकेशन पढ़ने पर समझ आ जाए की क्या काम कराने के लिए यह एप्लीकेशन लिखा गया है किसी भी काम के लिए एप्लीकेशन लिखते टाइम आपको आदरणीय शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए एप्लीकेशन में सामान्य शब्दों का इस्तेमाल करें जिससे कर्मचारी को एप्लीकेशन पढ़ने में आसानी हो Application को हमेशा Simple Paper पर लिखे और एप्लीकेशन को हमेशा छोटा लिखने की कोशिश करें एप्लीकेशन में पहले विषय लिखकर जिस काम के लिए Application लिख रहे हैं वह लिखें यह सब करने से एप्लीकेशन देखने में भी अच्छा लगता है

HAIR FALL KYA HAI | HAIR FALL KAISE ROKE

Bank Application Kaise likhe Application लिखने के तरीके

  • एप्लीकेशन को हमेशा छोटा करके लिखें|
  • सामान्य शब्दों का इस्तेमाल करें|
  • सिंपल पेपर पर एप्लीकेशन लिखें|
  • एप्लीकेशन को हमेशा साफ सुथरा करके लिखें|
  • एप्लीकेशन में कभी भी काट छांट ना करें|
  • एप्लीकेशन में आकर्षित शब्दों का इस्तेमाल करें|

नया अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

पीली कोठी मुरादाबाद

विषय- नया बैंक खाता खुलवाने हेतु

महोदय

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नया खाता खुलवाना चाहता हूं मैं स्टेट बैंक में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाना चाहता हूं बैंक में खाता खुलवाने के लिए मैंने अपने सभी जरूरी दस्तावेजों और कागज सलंगन करके मैंने आपके पास आवेदन कर दिया है

अतः श्रीमान जी आपसे विनम्रता पूर्वक निवेदन है कि शीघ्र ही मेरा खाता खुलवाने की कृपा करें मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा

आपके विश्वास योग्य

नाम

पता

मोबाइल नंबर

दिनांक

हस्ताक्षर

बंद अकाउंट को खोलने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक ऑफ बड़ौदा

सिविल लाइन बरेली

विषय- बंद अकाउंट खुलवाने हेतु

महोदय

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि ‘आकाश कुमार’ और मेरा खाता नंबर xxxxxxxxx3967 है| मैं आपके बैंक का पुराना खाताधारी था कुछ समय पहले मुझे किसी कारणवश बैंक खाते को करवाना पड़ गया था| लेकिन मैं दोबारा से अपने खाते को दुबारा चालू कराना चाहता हूं ताकि मैं बैंक ऑफ बड़ौदा की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकूं|

अतः श्रीमान जी आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाते को दोबारा से चालू कराने की कृपा करें मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा

आकाश कुमार

पता

मोबाइल नंबर

दिनांक

हस्ताक्षर

Bank Manager को आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

विषय- हस्ताक्षर बदलने के लिए

महोदय

आदरणीय शाखा प्रबंधक जी सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं ‘विनोद राजपूत’ आपके बैंक का खाताधारी हूं मुझे अपने बैंक खाते के हस्ताक्षर में सुधार कराना है बैंक में दिया गया हस्ताक्षर इस प्रकार है (पुराना हस्ताक्षर करें) आधार कार्ड में मेरा हस्ताक्षर यह है मैं अपने अकाउंट में भी आधार कार्ड के अनुसार हस्ताक्षर कराना चाहता हूं (अपना नया हस्ताक्षर करें)|

अतः आपसे निवेदन है कि आधार कार्ड के अनुसार मेरा हस्ताक्षर करने की कृपा करें मैं सदा आपका आभारी रहूंगा|

विनोद राजपूत

पता

मोबाइल नंबर

दिनांक

हस्ताक्षर