Accountant Kaise Bane | अकाउंटेंट क्या होता है अकाउंटेंट किसे कहते है

Accountant Kaise Bane | अकाउंटेंट क्या होता है? – अकाउंटेंट किसे कहते हैहैलो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बताना चाहते है, Accountant  Kaise Bane आज के वक़्त में Accountant की मांग मार्किट में काफी ज्यादा बढ़ गई है जैसे-जैसे व्यवसाय के क्षेत्र वृद्धि हों रही है वैसे -वैसे अकाउंटेंट की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है | लेकिन छात्र नहीं समझ पाते कौन सा कोर्स करें तो आप सभी लोगों के लिए यह आर्टिकल लेकर आए है अकाउंटेंट कैसे बने (Accountant  Kaise Bane) आप को कौन – कौन से कोर्स करने जरूरी होते है, अकाउंटेंट बनने के लिए इस आर्टिकल में हम Step – By – Step  आपको पूरी जानकारी देने वाले है इसलिए आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़े.

BHARAT FULL FORM IN HINDI

अकाउंटेंट  (Accountant ) क्या होता है?

अकाउंटेंट बनने से पहले हमें ये मालूम होना चाहिए की Accountant Kya hota hai किसे भी फिल्ड में जाने से पहले उस फिल्ड के बारे में जानकारी होनी चाहिए, “अकाउंटेंट को व्यवसायी या पेशेवर को Accountant कहा जाता है अकाउंटेंट किसे भी कंपनी या बिज़नेस यूनिट का वह कर्मचारी होता है जो उस कंपनी या बिज़नेस के यूनिट के सभी एकाउंटिंग  खातों और फाइनेंस रिलेटिव कार्यो को तैयार करता है और उनका रख रखाव करता है यह एक फिक्स्ड अवधि के लिए लाभ या हानि, और किसी कंपनी या व्यक्ति की संपत्ति एवं देनदारियों को प्रकट करता है, एक Accountant विभिन्न प्रकार के छोटे या मीडियम लेवल के व्यवसाय का लेखा – जोखा रखता है, यह बैलेंस शीट, बहीखाता से सबंधित किसी भी अन्य डेटा को Maintain रखता है इन क्षेत्रों में प्रमाणित पेशेवरों को Chartered Accountant (C A) के रूप में जाना जाता है.

Accountant कितने प्रकार के होते है (Types of Accountant)

भारत में तीन प्रकार के अकाउंटेंट होते है

1. Financial Accountant

2. Cost Accountant

3. Management Accountant

PAYTM AGENT KAISE BANE

अकाउंटेंट कैसे बने – How to Become an Accountant in Hindi

आज के टाइम में अकाउंटेंट की डिमांड बहुत ज्यादा है और बहुत से लोग इस फील्ड में काम करने के बारे में सोचते है लेकिन उन्हें ये समझ नहीं आता की आखिर Accountant Kaise Bane और कुछ लोग ऐसा सोचते है की Tally का कोर्स लेंगेतो एक अच्छे अकाउंटेंट बन जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं है अकाउंटेंट बनने के लिए आपको Tally के साथ – साथ और भी जानकारी होनी चाहिए और टैली के साथ – साथ और भी दूसरे Accounting सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी होनी चाहिए अगर आप इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको CA यानि Chartered Accountant या फिर किसी तजुर्बेकार Accountant से ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता पड़ती है इस फिल्ड में आपको सैद्धांतिक ज्ञान का होना काफी नहीं है इसमें आपको Practical नॉलेज भी बहुत जरूरी होती है.

GATE EXAM{गेट एग्जाम} KYA HAI

अकाउंटेंट कैसेबने  How to Become an Accountant

  • अकाउंटेंट बनने के लिए सबसे पहले आप के पास B. Com की डिग्री होनी चाहिए
  • Tally के बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए
  • अकाउंटेंट से संबंधित सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए
  • कंप्यूटर के बारे में भी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए
  • समान्य गणित के बारे में जानकारी होनी चाहिए
  • Tally के साथ – साथ दूसरे सॉफ्टवेयर के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए
  • अकाउंटेंट बनने से पहले आपके पास 1 – 2 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए

QUTUB MINAR DELHI IN HINDI

अकाउंटेंट कैसेबने  Step –By- Step

1. इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करे

अगर आप अकाउंटेंट बनना चाहते है तो आपको 12वीं की क्लास कॉमर्स स्ट्रीम से पास करनी  होगी |

2. Graduation की डिग्री ले

अगर आप अकाउंटेंट बनना चाहते है तो कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ले इसके आगे आप M.Com की डिग्री भी ले सकते है |

3. Internship Training ले

अगर आप B.Com की डिग्री ले लेते है और आप सोच रहे की अब आपको अकाउंटेंट की जॉब मिल जाएगी तो ऐसा नहीं है जब तक आपके पास अनुभव नहीं होगा तब तक आपको अकाउंटेंट की जॉब नहीं मिल सकती अनुभव लेने के लिए आपको CA के पास अनुभव प्राप्त करना होगा आपको CA के अंडर में 6 महीने तक काम करना होगा उसके बाद आपको अकाउंटेंट की जॉब मिल जाएगी |

4. Tally सॉफ्टवेयर के साथ और भी अकाउंटेंट सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए

आज के टाइम में लगभग सभी कंपनी उसी Employee को अपने यहां काम पर रखती है जिसके पास टैली की जानकारी हो और टैली के कोर्स के विषय में बहुत अच्छी जानकारी हो और अगर आप को टैली के साथ साथ – साथ दूसरे अकाउंटेंट से जुड़े दूसरे सॉफ्टवेयर की भी अच्छी जानकारी हो आपको उससे फायदा मिलेगा |

5. इंस्टिट्यूट ज्वाइन करे

बहु सारे ऐसे इंस्टिट्यूट है जो को प्रोफेसनल अकाउंटेंट और इंडस्ट्रियल अकाउंटेंट के बारे में भी सीखाते है इसलिए आप भी B. Com की डिग्री प्राप्त कर लेते है तो आप किसी भी इंस्टिट्यूट में जुड़ सकते है और सीख सकते है और GST, Computerized Accounting, E -Payment, Business Accounting, E – Filing आदि के बारे में सीख सकते है जो की आपको इंस्टिट्यूट में सीखने को मिलेगा |

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने बताया की Accountant Kaise Bane ऊपर दिए Rules को फॉलो करके आप आसानी से अकाउंटेंट बन सकते है ये जानकारी आपको कैसी लगी निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे. ध्न्यवाद

CRPF ASSISTANT RECRUITMENT 2023

अकाउंटेंट से जुड़े पूछे जाने वाले वाला FAQ

Question.1 – 12वीं के बाद अकाउंटेंट कैसे बने

Answer. 10+2 कॉमर्स स्ट्रीम से पास करने के बाद आपको B. com की डिग्री लेने के बाद आप अकाउंटेंट बन सकते है |

Question.2 – अकाउंटेंट की सैलरी कितनी होती है

Answer. अकाउंटेंट की सैलरी स्टाटिंग में 15,000 हजार से लेकर 25,000 हजार रूपये तक हो सकती है |

Question.3 – टैली करने के क्या फायदे है

Answer. टैली करने के बाद आप बेरोजगार नहीं रहेंगे टैली करने के बाद आप कम से कम       8,000 हजार रूपये महीने के आराम से कमा सकते है|

हमारे जरिये दी गई जानकारी आपको कैसी लगी दोस्तों आप हमें कमेंट करके बता सकते है अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है.