BCA Course Kya hai – बीसीए कोर्स क्या है

BCA Course Kya hai – बीसीए कोर्स क्या है दोस्तों अगर आपको Computer पसंद है और आप कंप्यूटर के स्टूडेंट है और आप Computer में ही अपना करियर बनना चाहते हैं और आप अपना इंटरमीडिएट एग्जाम भी पास कर चुके है तो आप ये BCA Course करलो आपके लिए यह BCA Course एक बेहतरीन ऑप्शन है दोस्तों Computer Course तो और भी बहुत सरे होते है तरह तरह के Course होते है

BCA Course Kya hai

लेकिन ये बीसीए कुछ अलग ही है इसको करने के बाद कंप्यूटर के स्टूडेंटस को नोकरी बहुत आसानी से मिल जाती है लेकिन कई ऐसे स्टूडेंट्स है जो बीसीए कोर्स के बारे में नहीं जानते है उनको BCA Course की सही से जानकारी नहीं होती है तो ऐसे स्टूडेंट्स के लिए हमारे इस इस पोस्ट को पढ़ने के बाद B.C.A. को लेकर सभी Doubt Clear हो जायेगे| और बीसीए कोर्स के बारे में सभी स्टूडेंट्स को सभी जानकारी अच्छे से हो जाएगी

BCA Course Kya hai

अब हम आपको बतायेगे की BCA Course Kya hai 12th में अच्छे नंबर से पास होने के बाद ही आप बीसीए कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है क्योकि आप ये तो जानते ही होंगे की बीसीए कोर्स एक ग्रेजुएशन कोर्स है और कोई भी ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए आपको पहले 12th पास करना होता है उसके बाद ही आप कोई भी ग्रेजुएशन कोर्स या बीसीए कोर्स को कर सकते हो यानी के आप अच्छे Marks से Intermediate Clear करने के बाद ही आप बीसीए में एड्मिसन लेने के लायक मने जाओगे ये कोर्स 3 साल का एक ग्रेजुएशन कोर्स है इस 3 साल के कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत काम का होता हैं जो I.T. Sector या Computer में आपने Career बनना चाहते हैं

BCA Course Kya hai बीसीए कोर्स कैसे करे

अगर आपके दिल में है की आप भी बीसीए कोर्स करे और अगरआप ये सोच रहे है की बीसीए कोर्स कैसे करे तो हम आपको ये भी बताएंगे दोस्तों बीसीए कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12th पास करनी होगी वो भी किसी भी Stream से लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे होते है जो BCA Course कराने के लिए Science या फिर Computer और Math मांगते है

CPT FULL FORM IN HINDI 

B.C.A. Full form

  • B – Bachelor’s 
  • C- Computer
  • A – Application

BCA Course Kya hai बीसीए कोर्स के लिए पात्रता

  • छात्र छात्रा को इंटरमीडिएट परीक्षा में पास होना चाहिए|
  • 12th कक्षा में लगभग 45% अंक होने चाहिए| और इस कक्षा में अंग्रेज़ी विषय में आपके 50% अंक होने चाहिए|
  • Computer के विषय में छात्र की रुचि होनी चाहिए|
  • B.C.A. Course करने के लिए अंग्रेज़ी भाषा का ज्ञान होना चाहिए| क्योकि इस कोर्स में सभी Subject English में ही होते हैं|
  • यदि आप BCA Course के लिए Entrance Exam दिया हैं| तो उसमे आपका प्रदर्शन बहुत अच्छा होना चाहिए|
  • कुछ कॉलेज में B.C.A. Course के लिए Computer Science और Math Subject मांगते हैं| तो ऐसे College में Admission लेने के लिए आपके पास Computer Science और Math होनी अनिवार्य हैं|

BCA Course को करने में फीस कितनी लगती हैं

अगर बात फीस की करे तो हम आपको बता दे की अलग अलग कॉलेज में फीस भी अलग ही होती है Course B.C.A. हो या कोई भी कोर्स हो सब की फीस अलग ही होती है आसान सी बात बताये तो ये है की अगर आप बीसीए कोर्स करना चाहते है तो उसकी फीस उसी कॉलेज के हिसाब से होगी जिसमे आप करना कहते हो फीस कॉलिजके हिसाब की होती है अगर आप B.C.A. Course किसी सरकारी कॉलेज से करना चाहते है तो आपकी फीस लगभग 14,000 से लेकर 20,000 भी हो सकती है लेकिन हम बात करे Private College से B.C.A. करने की तो आपको बता दे की सभी अलग- अलग प्राइवेट कॉलेज में फीस भी अलग ही होती है और ये फीस सरकारी कॉलेज के मुकाबले बहुत ज़्यादा होती है

बीसीए कोर्स में कौन – कौन से सब्जेक्ट होते है

दोस्तों बहुतसे स्टूडेंट्स ऐसे होते है जो ये सोचते है की बीसीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है क्योकि बहुत से स्टूडेंट्स को इस बात का पता नहीं होता और वो BCA करना चाहते है लेकिन सब्जेक्टस का पता ना होने की वजह से B.C.A. नहीं कर पाते है ऐसेस्टूडेंट्स को आज हम सब्जेक्टस के वारे में भी जानकारी देने वाले है हम आपको बता दे| की बीसीए में सी- प्रोग्रामिंग, विसुअल बेसिक, सिस्टम एनालिसिस एंड डिजाइन,आर्गेनाईजेशन बिहेवियर, कंप्यूटर फंडामेंटल, कंप्यूटर लेबोरेटरी एंड प्रैक्टिकल वर्क होता है

BCA Course Subjects

Introduction to Programming using COperating Systems
Computer Graphics & AnimationProgramming in Java
Computer NetworksDatabase Management Systems

बीसीए कोर्स के इम्पोर्टेंस

इन सभी जानकारियों के साथ साथ BCA के इम्पोर्टेंस की भी जानकारी होनी ज़रूरी है दोस्तों बीसीए एक बहुत इम्पोर्टेन्ट कोर्स है इसको करने के बाद आपकी नोकरी Government Sector या Private Sector में बहुत आसानी मिल जाती है B.C.A. करना आसान नहीं है ये कोर्स करने के लिए आपको अंग्रेज़ी भाषा का आना बहुत ज़रूरी है क्योकि इसमें हर एक Subject English में ही होते है BCA करने के बाद अगर आप चाहते है की MCA करे तो आप MCA भी कर सकते है बीसीए एक बैचलर डिग्री और एमसीए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होतो है

BCA Course Syllabus of Bachelor

BCA Syllabus Semester 1BCA Syllabus Semester 2
Hardware LabCase Tools Lab
Creative EnglishCommunicative English
Foundational MathematicsBasic Discrete Mathematics
Statistics I For BCAOperating Systems
Digital Computer FundamentalsData Structures
Introduction To Programming Using CData Structures Lab
BCA Syllabus Semester 3BCA Syllabus Semester 4
Software EngineeringProgramming In Java
C++ LabWeb Technology Lab
Oracle LabLanguage Lab
BCA Syllabus Semester 5BCA Syllabus Semester 6
Unix ProgrammingDesign And Analysis Of Algorithms
Business IntelligenceIntroduction To Soft Computing


B.C.A Top College list

  • Christ University, Bangalore.
  • Symbiosis Institute of Computer Studies & Research.
  • Presidency College.
  • DAV College.
  • Madras Christian College.
  • Kristu Jayanti College.
  • IMS, Noida.
  • Stella Maris College.
  • Loyola College