RPF Full Form in Hindi

भारतीय रेलवे का नेटवर्क बहुत ही बड़ा है, इस नेटवर्क के कारण ही हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से जा सकते है | रेलवे अपनी सुरक्षा के लिए आरपीएफ को तैनात करता है | यह सुरक्षा बल रेलवे को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाता है | प्रायः हम लोगों ने रेलवे स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को अवश्य देखा होगा |

इन सुरक्षा कर्मियों में कई पद होते है | पद के अनुसार ही प्रत्येक का कार्य विभाजित रहता है | रेलवे में किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर सबसे पहले आरपीएफ जवानों को ही भेजा जाता है | इस पेज पर RPF Full Form in Hindi | आरपीएफ (RPF) का क्या है, के विषय में बताया जा रहा है |

डीआरएम का फुल फॉर्म क्या है

आरपीएफ (RPF) का फुल फॉर्म (Full Form)

आरपीएफ (RPF) का फुल फॉर्म “Railway Protection Force” है | हिंदी में इसे “रेलवे सुरक्षा बल” कहा जाता है | रेलवे प्रॉटेक्शन फोर्स को यात्रियों के क्षेत्र और भारतीय रेलवे की संपत्तियों की रक्षा करनी होती है | आरपीएफ रेल मंत्रालय के अधीन कार्य करता है | इसे अपराधियों की गिरफ्तारी, जांच और मुकदमा चलाने का अधिकार प्रदान किया गया है | रेलवे सुरक्षा बल का नेतृत्व डायरेक्ट जनरल के द्वारा किया जाता है |

योग्यता (Eligibility)

  • यदि आप आरपीएफ में भर्ती होना चाहते है, आपको इसके मानदंडों के अनुसार तैयारी करनी होगी | अगर आप कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए इसके साथ ही आपको न्यूनतम कक्षा 10 उत्तीर्ण होना होगा |
  • यदि आप सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

PNR FULL FORM IN HINDI

आरपीएफ के कार्य (Work)

आरपीएफ के कार्य इस प्रकार है-

  • आरपीएफ के द्वारा रेलवे संपत्ति की सुरक्षा की जाती है |
  • इसके द्वारा यात्री और उनके सामान तथा यात्री क्षेत्रों की सुरक्षा की जाती है |
  • अपराध को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के द्वारा सिविल पुलिस के साथ समन्वय स्थापित किया जाता है |
  • यात्री क्षेत्र में आवागमन को सही से संचालित करना |
  • आपदा प्रबंधन |

आयु सीमा (Age Limit)

पदन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सब इंस्पेक्टर2025
कॉन्स्टेबल1825

आयु सीमा में छूट (Age Relaxation)

वर्गछूट
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति5 साल
ओबीसी3 साल
शारीरिक रूप से दिव्यांग एवं अन्य श्रेणी6 से 10 साल

CRPF FULL FORM IN HINDI

चयन प्रक्रिया

रेलवे पुलिस बल में चयन की प्रक्रिया को तीन भागों में बांटा गया है-

  • सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परिक्षण) |
  • पीईटी (शारीरिक दक्षता परिक्षण) |
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (आवश्यक डॉक्यूमेंट का सत्यापन) |

सीबीटी परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट)

सीबीटी परीक्षा एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा है, इस परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाते है, इसकेलिए अभ्यर्थी को 90 मिनट का समय प्रदान किया जाता है, आपको इसी अवधि में सभी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे |

विषयअंक
सामान्य जागरूकता50
अंकगणित35
रीजनिंग35
कुल अंक120
विषयअंक

EMI FULL FORM IN HINDI

पाठ्यक्रम

आरपीएफ पाठ्यक्रम इस प्रकार है-

सामान्य जागरूकता

मूल कंप्यूटरप्रसिद्ध किताबें और लेखकोंखेलवैज्ञानिक अनुसंधान
विश्व में आविष्कारभारतीय संसदपर्यावरण के लिए पर्यावरण और आवेदन की सामान्य जागरूकतामूल कंप्यूटर
संविधानभूगोलरसायन विज्ञानराष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय संगठन / संस्थान
बेसिक जीकेहर रोज विज्ञानप्राणि विज्ञानराजनीति
वनस्पति विज्ञानप्रसिद्ध दिन और तिथियांअर्थशास्त्रकला और संस्कृति
इतिहास, संस्कृति, परंपराएं, और त्यौहारइतिहास से संबंधित प्रश्नवर्तमान घटनाओं का ज्ञानभौतिक विज्ञान

अंकगणित

गणनाटेबल्स और ग्राफ का उपयोग करेंपूरे नंबर की गणनाछूट
संचालन अनुसंधान और रैखिक प्रोग्रामिंगविभेदक ज्यामितिपूरे नंबर की गणनाआंकड़े
बीजगणितस्थिति-विज्ञानभिन्नसमय और दूरी
संख्या प्रणालीमौलिक अंकगणितीय संचालनआवश्यक गणितअनुपात और समय
अनुपात और अनुपातलाभ और हानिसमय और कार्यप्रतिशत
संख्याओं के बीच संबंधवास्तविक विश्लेषणब्याजविश्लेषणात्मक ज्यामिति

HTTP FULL FORM IN HINDI

रीजनिंग

कोडिंग-डिकोडिंगसंख्या श्रृंखलाएम्बेडेड आंकड़ेसमानता
वर्णमाला श्रृंखलादिशा-निर्देशगैर मौखिक श्रृंखलासंख्या रैंकिंग
रक्त संबंधनिर्णय लेनाक्यूब्स और पासाअंकगणितीय तर्क
मिरर छवियांघड़ियों और कैलेंडर  

शारीरिक मानदंड (Physical Criteria)

कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के लिए शारीरिक मानदंड इस प्रकार है-

वर्गऊंचाई (सेंटीमीटर)छाती (बिना फुलाए)छाती (फुलाकर)
सामान्य वर्ग/ओबीसी1658085
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति16076.281.2
अन्य वर्ग1638085

कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर पद के लिए महिला अभ्यर्थियों के लिए मानदंड

यह मानदंड इस प्रकार है-

वर्गऊंचाई (सेंटीमीटर)
सामान्य वर्ग/ओबीसी157
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति152
अन्य वर्ग155

परीक्षा की तैयारी

  • आरपीएफ की परीक्षा में अंक गणित और रीजनिंग बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है, यह एक स्कोरिंग विषय है | इसके लिए आप जितना अधिक अभ्यास करेंगे आप उतनी जल्दी ही प्रश्नों को हल कर लेंगे | आपको अच्छी तैयारी करने के लिए प्रति दिन 3 से 4 घंटे प्रैक्टिस करनी होगी | इसके बाद आप स्पीड के साथ प्रश्नों को हल कर पाएंगे |
  • परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए आपको एक समय-सारिणी का निर्माण करना चाहिए | आपको इस समय सारणी में प्रत्येक विषय को पर्याप्त समय देना है | जिससे कोई भी विषय कमजोर न रह पाए | आपको इसके अनुसार ही अध्ययन करना चाहिए इसके बाद आपको सप्ताह के अंत में अध्ययन किये गए विषयों का रिवीजन करना चाहिए |
  • सामान्य ज्ञान में आपसे भारत से सम्बंधित ही प्रश्न पूछे जाते है इसलिए आपको सामान्य ज्ञान की पुस्तक का अध्ययन करना चाहिए आपको आवश्यक लगे तो इसके नोट भी बनाते जाए इससे रिवीजन में आसानी होगी |

MLA KA FULL FORM IN HINDI