HTTP Full Form in Hindi – एचटीटीपी फुल फॉर्म हिंदी में

HTTP Full Form in Hindi – एचटीटीपी फुल फॉर्म हिंदी में वर्तमान समय में Technology  इतनी अधिक आगे होती जा रही  है, कि आज के समय कोई भी काम कठिन नहीं लगता है, यानी यदि हम किसी काम करने के लिए बार-बार प्रयास करते रहेंगे तो एक दिन हमे उस काम में सफलता आवश्य प्राप्त हो जाएगी |  इसी तरह एचटीटीपी (HTTP) भी एक टेक्नोलॉजी होती है, जिसका इस्तेमाल अधिकतर Browsers करते आ रहें है

क्योंकि ब्रोसेर्स HTTP ही लेते हैं, क्योंकि यह बेहद आसान होता है और इसमें  केवल Domain name fill करना होता है | इसके बाद Browser खुद ही http:// को Autofill कर देता है। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से web server और web users के बीच बेहतर Communication के लिए किया जाता है | इसलिए यदि आपको एचटीटीपी (HTTP) के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है, और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको HTTP Full Form in Hindi , एचटीटीपी का मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

HTTP Full Form in Hindi

HTML FULL FORM IN HINDI

एचटीटीपी का फुल फॉर्म | HTTP KA FULL FORM

एचटीटीपी का फुल फॉर्म “Hyper Text Transfer Protocol” होता है और इसका हिंदी में उच्चारण “हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल” होता है | यह एक महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी होती है |

एचटीटीपी (HTTP) का क्या मतलब है ?

यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसका इस्तेमाल web server और web users के बीच बेहतर communication  बनाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह प्रोटोकॉल बड़े multifunction और multi input का बेस भी होता है । जब तक आप किसी भी लिंक में एचटीटीपी का सही से इस्तेमाल नहीं करेंगे, तब तक आपका link ठीक तरीके से काम नहीं कर सकता है, और इसकी वजह से कोई भी web बिना communication process के काम नही करता है | 

वैसे आजकल सभी लोग जानते हैं है कि,  जब भी किसी page को open किया जाता है, तो साथ में ही URL address के पहले http:// enter करना होता हैं, जिसके बाद यह browser को http पर communicate करने के लिए कहता है | इसके अलावा यह web browser,  web server के माध्यम से HTML Files को request करता है और बाद में  यह browser में text, images, hyperlink etc के डिस्प्ले हो जाता है। इसे stateless system भी कहते है। इसका अर्थ है कि, other file transfer protocol जिसकी request के बाद HTTP connection drop की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और जब web browser फिर से  request भेजता है तो server web page respond करता है और फिर  बाद में connection close हो जाता है।

URL KA FULL FORM KYA HOTA HAI

HTTP और HPPS के बीच क्या अंतर् है ?

  • एचटीटीपी एक प्रोटोकोल है, जिस पर यूजर डाटा और इंफॉर्मेशन hyper Tax के form में जाता है, जिसे कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी के साथ हैक कर सकता है | वहीं एचटीटीपीएस पूरी तरह से सुरक्षित होता है | यानी कि आपके ब्राउज़र और वेबसाइट की बीच सभी data transfer encrypt किए जाते  हैं जिसकी वजह से इसे डाटा हैकर द्वारा किसी भी प्रक्रिया से हैक नहीं किया जा सकते।
  • HTTP का URL HTTP:// के साथ शुरू होते हैं और व्हेन HTTPS URL HTTPS:// के साथ शुरू होते हैं |
  • http proxy server HTTP connection port 80 को सपोर्ट करता है  और HTTPS प्रॉक्सी सर्वर SSL कनेक्शन पोर्ट 443 का पूरा सपोर्ट करता है  |
  • HTTP द्वारा ऑनलाइन बैंकिंग ऑनलाइन शॉपिंग करना  खरा बन सकता है और वहीं , एचटीटीपीएस का उपयोग अक्सर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में लेनदेन की रक्षा के लिए ही होता  है क्योंकि कई ऐसे ब्लॉक स्कूल या कॉलेज की वेबसाइट बनाई जाती है, जो इंफॉर्मेशन शेयर करने के लिए एचटीटीपी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • एचटीटीपी में किसी Certificate की आवश्यकता नहीं पड़ती है | इसलिए ये Free होता है , जिसके कारण यह अपने आप सभी ब्लॉग या वेबसाइट में ऐड हो जाता है, लेकिन HTTPS pad सर्विस है जिसको इस्तेमाल करने के लिए एसएसएल Certificate की आवश्यकता होती है |  

माउस का फुल फॉर्म क्या होता है

यहाँ पर हमने आपको एचटीटीपी (HTTP) का मतलब क्या है ? इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

LAN FULL FORM IN HINDI