जिस प्रकार किसी व्यक्ति को कहीं जाना होता है तो वह सबसे पहले उस जगह के बारे में पता करता है | तभी वह वहां तक पहुंच पायेगा, ठीक उसी तरह से किसी भी वेबसाइट के बारे जानना है तो सबसे पहले उस वेबसाइट के URL के बारे में पता होना जरुरी होता है | यूआरएल को वेबसाइट का एड्रेस कहते हैं | यदि आप उस वेबसाइट के एड्रेस को नहीं जानते है तो वेबसाइट तक पहुंचने में आप को थोड़ा दिक्कत होगा | लेकिन आप उस वेबसाइट तक Search Engines के प्रयोग से पहुंच सकते है | यदि आप जानना चाहते है तो यहाँ पर आपको URL Ka Full Form Kya Hota Hai | यूआरएल का क्या मतलब होता है इसके बारे में इस लेख के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जा रही है |

यूआरएल (URL) का फुल फॉर्म
यूआरएल (URL) का फुल फॉर्म “Uniform Resource Locator (यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर)” होता है और URL को हिंदी में “सम स्रोत निर्धारक” कहते हैं | यह वेबसाइट का नाम और पता होता है जिसके माध्यम से आप सर्वर पर स्टोर वेबसाइट और रिसोर्स को एक्सेस कर सकते हैं |
यूआरएल (URL) का मतलब
URL का उपयोग इंटरनेट में किसी भी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिया किया जाता है | यूआरएल को सिर्फ google chrome, Mozilla Firefox, Opera mini, UC browser, internet explorer etc के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं | यूआरएल की खोज 1994 में Tim Berners-Lee ने किया था |यूआरएल को बनाते समय केस सेंसिटिव होता है | जिसके लिए आप को ध्यान में small alphabets और capital alphabets रखना होता है | वैध यूआरएल के लिए alphabets, numbers और symbol (!, _, $, +, (), ’, *) का प्रयोग किया जाता है | यूआरएल बनाते समय स्पेस का प्रयोग नहीं करते हैं |
यूआरएल (URL) का प्रकार
यूआरएल (URL) तीन प्रकार के होते हैं
उदहारण – http://thefullformhindi.com/
https:// इसे एक प्रोटोकाल कहते हैं | जो ब्राउजर और सर्वर के संचार का माध्यम होता है |
www. इसे सर्वर का पता कहते हैं |
thefullformhindi.com इसे वेबसाइट का डोमेन नेम कहते हैं |
यहाँ पर हमने आपको URL Ka Full Form Kya Hota Hai | यूआरएल का क्या मतलब होता है इसके बारे जानकारी दी है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |