बीसीजी (BCG) का फुल फॉर्म क्या है

देश में बड़े लोगों के साथ-साथ बच्चों का भी बहुत अधिक ख्याल रखा जाता है, क्योंकि जब किसी बच्चे का जन्म होता है, तो जन्म के तुरंत बाद ही शिशु बच्चे के नर्स या डॉक्टर द्वारा एक टीका लगाया जाता है | सभी अस्पतालों में बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ही लगाया जाने वाले टीके को BCG के नाम  जाना जाता है |  बीसीजी (BCG) एक टीका का नाम है, जो नवजात शिशु को जन्म के बाद तुरंत ही लगा दिया जाता जाता है, जिससे नवजात शिशु को यक्ष्मा यानि कि टीबी (TB) से बचाया जा सकता है | यह टीका भारत के साथ-साथ कई देशों में  लगाया जाता है | 

नवजात शिशु लगने वाले इस टीके को वैक्सीन भी कहा जाता है, जिसका इस्तेमाल करने की एकमात्र वजह है कि, यह मरीज को टीवी के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के काम में बहुत ही फायदेमंद साबित होता है | इसके अतिरिक्त  इस वैक्सीन का इस्तेमाल  मूत्राशय के ट्यूमर या मूत्राशय के कैंसर के इलाज के लिए भी डॉक्टरों द्वारा किया जाता है | यदि आप भी बीसीजी (BCG) के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको बीसीजी (BCG) का फुल फॉर्म क्या है ,| बीसीजी टीका क्या है , BCG के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है | 

 WHO KA FULL FORM IN HINDI

बीसीजी (BCG) का फुल फॉर्म

 बी॰सी॰जी॰ का फुल फॉर्म “Bacillus Calmette–Guérin” होता है | इसका हिंदी में उच्चारण “बैसिलस कैलमेट-गुएरिन” होता है | BCG एक ऐसा होता है, जो टीवी के संक्रमण को हमारे फेफड़ों तक जाने में रोके रखने में मदद करता है | इसलिए सभी नवजात शिशुओं को टीवी के संक्रमण पर रोकथाम करने के  लिए जन्म के बाद ही यह टीका दिया जाना अनिवार्य कर दिया जाता है। 

बीसीजी टीका क्या है ?

BCG (Bacillus calmette Guerin) का टीका शरीर लिए बहुत ही अहम भूमिका निभाने का कार्य करता है क्योंकि यह वह टीका होता है, जो मुख्य रूप से  वैक्सीन शिशु को टीवी की बीमारी से बचाता है | यदि  कोई व्यक्ति किसी कारण वश बच्चे के तुरंत जन्म के बाद यह टीका नहीं लगवा पाता है, तो वह BCG का यह टीका शिशु को जन्म से 15 दिनों के अंतर्गत भी लगवा सकता है, लेकिन यह टीका व्यक्ति को अपने शिशु के जन्म के समय अस्पताल में ही लगाना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है | इसके अलावा BCG- Bacillus calmette Guerin का टीका लेने वाले नवजात शिशुओं को ओरल पोलियो का जीरो डोज भी पिला दिया जाता है क्योंकि, ऐसा करने से यह शरीर को छोटी मोटी बीमारी से लड़ने में  मददगार साबित होता है  | यह टीका बहुत ही कम पैसों लगाया जाता है | इसलिए यदि आप एक बार सही समय पर जन्म के समय शिशु को यह टीका लगवा लेते हैं, तो शिशु को पूरी उम्र भर टीवी की बीमारी से बचने में सहायता मिल जाएगी |

GNM FULL FORM IN HINDI

बीसीजी (BCG) वैक्सीन (टीकाकैसे काम करता है ?

  1. बीसीजी (BCG) वैक्सीन (टीका) प्रमुख रूप से हमारे शरीर में टीवी का कारण बनने वाली प्रभावी जगहों पर अपनी प्रतिक्रियाओं से रोकथाम लगाता है |
  2. इस वैक्सीन में माइक्रोबैक्टेरियम बोविस का एक कमजोर स्ट्रेन  पाया जाता है, जिसका कार्य बीमारी पैदा किए बिना बैक्टीरिया के जवाब में बचाव प्रणाली को उत्तेजित करने का काम करता है |
  3. यह टीका लगभग 99 प्रतिशत हमें इस रोग से बचाने में मददगार साबित होता है | 
  4. हमारे शरीर में एंटीबॉडी होते हैं, जो एक बैक्टीरिया के साथ हमें भविष्य होने वाले संक्रमण से भी बचाता है | 
  5. मुख्य रूप से BCG वैक्सीन हमारे शरीर के टीवी बैक्टीरिया के खिलाफ एंटीबॉडी का उत्पादन करने में  सहायक होता है, जिसके कारण  ट्यूबरक्लोसिस से आसानी से  बचा जा सकता है | 
  6. वहीं अधिकतर पाया गया है कि, यह वैक्सीन हमें कई तरह के और रोगों से बचाने में बचाने का काम करता है, जिनमें हम सरलता से निर्जलीकरण,मांसपेशियों में ऐंठन होना, मधुमेह की तीव्रता बढ़ना, सोडियम और क्लोराइड की कमी होने जैसी आदि समस्याओं को शामिल कर सकते है | 
  7. इस टीके का इस्तेमाल शरीर को बहुत सी बीमारियों और लक्षणों के उपचारों पर नियंत्रण और रोकथाम  के लिए किया जाता है | 
  8. इसकी एक प्रक्रिया हमारे स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से अहम और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करती है |

DNA KA FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको बीसीजी के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

MRI KA FULL FORM IN HINDI