GNM Full Form In Hindi वर्तमान समय में नौकरी को लेकर देश में बहुत अधिक कम्पटीशन बढ़ गया है, और साथ में बेरोजगारी की समस्या ने भी विकराल रूप ले रखा है | रोजगार पाने के लिए हमे पहले अपने करियर को अच्छा बनाना होता है | किसी एक फील्ड को चुनना होता है, जिसमे आपकी रूचि हो और आप उसमे मन लगाकर अधिक परिश्रम कर सके |

इस तरह की समस्याओं को देखते हुए यदि आप मेडिकल लाइन में जाना चाहते है तो जीएनएम (GNM) नर्सिंग में करियर बनाकर अच्छी कमाई कर सकते है | जिससे इस बेरोजगारी के दौर में आपको आसानी से नौकरी मिल जायेगी| तो आइये जानते है की GNM Full Form In Hindi का फुल फॉर्म हिंदी में, जीएनएम क्या है, इसका कोर्स कैसे करे. GNM Full Form In Hindi इसकी पूरी जानकरी विस्तार से बताई गई है|
GNM का फुल फॉर्म हिंदी में
GNM का फुल फॉर्म – ‘General Nursing and Midwifery’ होता है इसका हिंदी में उच्चारण ‘जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी’ होता है| इसका हिंदी में अर्थ ‘सामान्य पोषण एवं दाई’ होता है यह 4 वर्षों का कोर्स होता है | कोर्स के बाद आपसे 6 महीने Internship ट्रेनिंग कराई जाती है जो जिसमे आपको हॉस्पिटल के विषय में और आपके काम के विषय में पूरी जानकारी दी जाती है | जिससे आप एक कुशल नर्स बन सके |
जीएनएम (GNM) क्या होता है
मेडिकल नर्सिंग में जीएनएम (GNM) एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी कॉलेज में दाखिला लेकर कर सकते है | इस डिप्लोमा में हॉस्पिटल्स संबंधी केयर और चिकित्सा शिक्षा के विषय में जानकारी दी जाती है | इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल में आपकी योग्यता अनुसार नौकरी पा सकते है | डिप्लोमा पूरा करने के बाद , जीएनएम (GNM) का प्रमाण पत्र (Certificate) भी दिया जाता है | जिसके नाम यह Certificate जारी किया जाता है, वह एक रजिस्टर्ड यानि की पंजीकृत Nurse बन जाता है |
आयु सीमा (AGE LIMIT)
- जीएनएम (GNM) नर्सिंग कोर्स करने के लिए 17 से 35 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है |
- नियमानुसार आरक्षित वर्ग के लिए छूट प्रदान की जायेगी |
जीएनएम (GNM) हेतु योग्यता (Eligibility)
- जीएनएम (GNM) हेतु 12वीं की परीक्षा में भौतकी, रसायन, जीव विज्ञान, अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण कम से कम 45% एवं और अंग्रेजी विषय में कम से कम 40 अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
- मेडिकल फिट होना भी जरूरी होगा |
- आरक्षित वर्ग के लिए योग्यता के प्रतिशत और अंको में छूट प्रदान की जायेगी |
GNM कोर्स फीस (Course Fees)
GNM नर्सिंग के लिए प्रत्येक वर्ष फीस में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है और प्रत्येक कॉलेज में फीस अलग- अलग होती है | यदि आप एंट्रेंस एग्जाम पास करके किसी सरकारी कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर लेते है तो यह कोर्स आपके लिए बहुत सस्ता हो जाता है | सरकारी कॉलेज में फीस बहुत कम पड़ती है | और फीस स्कालरशिप के माध्यम से रिफंड भी हो जाती है | यदि किसी कारणवश आप सरकारी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलता है तो आप यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते है जहाँ पर तो आपको 10,000 से 5 लाख रुपये तक देनी पड़ सकती है |
GNM Nursing Syllabus (पाठ्यक्रम)
जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए पढ़ाये जाने वाले सभी वर्षों के लिए विषयों की जानकारी इस प्रकार है-
First Year / प्रथम वर्ष में
- Anatomy & Physiology
- Behavioral Science
- Fundamentals of Nursing
- Community Health Nursing I
Second Year / द्वितीय वर्ष
- Medical-Surgical Nursing I & II
- Mental Health & Psychiatric Nursing
- Computer Education
Third Year / तीसरे वर्ष
- Midwifery and Gynecology
- community Health Nursing II
- Pediatric Nursing
Fourth Year / अंतिम वर्ष
कोर्स के अंतिम वर्ष अभ्यर्थी को Internship ट्रेनिंग कराई जाती है | जिसमे इसका सम्पूर्ण प्रैक्टिकल ज्ञान करवाया जाता है | यह Internship ट्रेनिंग बहुत जरूरी होती है, क्योंकि ट्रेनिंग के आधार पर ही आपको नौकरी के लिए बुलाया जाता है |
जीएनएम (GNM) नर्सिंग के लिए प्रसिद्ध बुक्स और लेखक
Name of the Book | Author |
Anatomy, Physiology, and Microbiology | Kaarna Muni Sekhar |
Community Health Nursing | S. Bhagya Lakshmi |
Psychology and Sociology | K. Madhvi |
Medical-Surgical Nursing | P.M. Pratibha |
Child Health Nursing | S. Gomathi |
GNM Midwifery Case Book | Mrs. P. Lavanya |
Community Health Nursing | G. Gnanaprasune |
Paediatric Nursing | Gomathi |
जीएनएम (GNM) नर्सिंग प्रसिद्ध संस्थान
जीएनएम (GNM) नर्सिंग ये प्रसिद्ध संस्थान जिसमे आप प्रवेश लेकर कोर्स कम्पलीट कर सकते है, उनके नाम इस प्रकार है-
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर, तमिलनाडु |
- सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज – पुणे, महाराष्ट्र |
- जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – पुडुचेरी |
- मद्रास मेडिकल कॉलेज –चेन्नई, तमिलनाडु |
- श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय, चेन्नई, तमिलनाडु |
- आंध्र युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी विशाखापत्तनम |
- भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय – पुणे, महाराष्ट्र |
- बैंगलोर मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टिट्यूट –बैंगलोर, कर्नाटक |
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय – [बीएचयू] वाराणसी, उत्तर प्रदेश |
- कालीकट विश्वविद्यालय, कालीकट कालीकट, केरल |
जीएनएम (GNM) नर्सिंग सैलरी
इस पद के लिए औसत प्रारंभिक वेतन प्रति वर्ष 3 से 20 लाख रुपये तक दिया जाता है | यह संस्था पर निर्भर करता है कि आप किस संस्था में काम कर रहे है |
जीएनएम (GNM) नर्सिंग के कार्यपद
नर्सिंग में B.Sc या M.Sc के करने के बाद आपका चयन इन पदों के लिए किया जायेगा, जिनके नाम इस प्रकार है-
- स्टाफ नर्स – किसी एक व्यक्ति या व्यक्तियों की टीम को सीधे रोगी देखभाल प्रदान करता है।
- सहायक नर्सिंग अधीक्षक / विभाग पर्यवेक्षक।
- उप नर्सिंग अधीक्षक
- नर्सिंग पर्यवेक्षक
- नर्सिंग के निदेशक
- नर्सिंग अधीक्षक
- नर्सिंग के शिक्षक
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स (CHN)
- सैन्य नर्स
- औद्योगिक नर्स
- नर्सिंग सेवा प्रशासक।
- विदेशों में नर्सिंग सेवा