वर्तमान समय में नौकरी को लेकर देश में बहुत अधिक कम्पटीशन बढ़ गया है, और साथ में बेरोजगारी की समस्या ने भी विकराल रूप ले रखा है | रोजगार पाने के लिए हमे पहले अपने करियर को अच्छा बनाना होता है | किसी एक फील्ड को चुनना होता है, जिसमे आपकी रूचि हो और आप उसमे मन लगाकर अधिक परिश्रम कर सके |

इस तरह की समस्याओं को देखते हुए यदि आप मेडिकल लाइन में जाना चाहते है तो जीएनएम (GNM) नर्सिंग में करियर बनाकर अच्छी कमाई कर सकते है | जिससे इस बेरोजगारी के दौर में आपको आसानी से नौकरी मिल जायेगी | तो आइये जानते है की GNM का फुल फॉर्म हिंदी में, जीएनएम क्या है, इसका कोर्स कैसे करे | इसकी पूरी जानकरी विस्तार से बताई गई है |
GNM का फुल फॉर्म हिंदी में
GNM का फुल फॉर्म – ‘General Nursing and Midwifery’ होता है इसका हिंदी में उच्चारण ‘जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी’ होता है | इसका हिंदी में अर्थ ‘सामान्य पोषण एवं दाई’ होता है यह 4 वर्षों का कोर्स होता है | कोर्स के बाद आपसे 6 महीने Internship ट्रेनिंग कराई जाती है जो जिसमे आपको हॉस्पिटल के विषय में और आपके काम के विषय में पूरी जानकारी दी जाती है | जिससे आप एक कुशल नर्स बन सके |
जीएनएम (GNM) क्या होता है
मेडिकल नर्सिंग में जीएनएम (GNM) एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी कॉलेज में दाखिला लेकर कर सकते है | इस डिप्लोमा में हॉस्पिटल्स संबंधी केयर और चिकित्सा शिक्षा के विषय में जानकारी दी जाती है | इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल में आपकी योग्यता अनुसार नौकरी पा सकते है | डिप्लोमा पूरा करने के बाद , जीएनएम (GNM) का प्रमाण पत्र (Certificate) भी दिया जाता है | जिसके नाम यह Certificate जारी किया जाता है, वह एक रजिस्टर्ड यानि की पंजीकृत Nurse बन जाता है |
आयु सीमा (AGE LIMIT)
- जीएनएम (GNM) नर्सिंग कोर्स करने के लिए 17 से 35 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है |
- नियमानुसार आरक्षित वर्ग के लिए छूट प्रदान की जायेगी |
जीएनएम (GNM) हेतु योग्यता (Eligibility)
- जीएनएम (GNM) हेतु 12वीं की परीक्षा में भौतकी, रसायन, जीव विज्ञान, अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण कम से कम 45% एवं और अंग्रेजी विषय में कम से कम 40 अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
- मेडिकल फिट होना भी जरूरी होगा |
- आरक्षित वर्ग के लिए योग्यता के प्रतिशत और अंको में छूट प्रदान की जायेगी |
GNM कोर्स फीस (Course Fees)
GNM नर्सिंग के लिए प्रत्येक वर्ष फीस में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है और प्रत्येक कॉलेज में फीस अलग- अलग होती है | यदि आप एंट्रेंस एग्जाम पास करके किसी सरकारी कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर लेते है तो यह कोर्स आपके लिए बहुत सस्ता हो जाता है | सरकारी कॉलेज में फीस बहुत कम पड़ती है | और फीस स्कालरशिप के माध्यम से रिफंड भी हो जाती है | यदि किसी कारणवश आप सरकारी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलता है तो आप यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते है जहाँ पर तो आपको 10,000 से 5 लाख रुपये तक देनी पड़ सकती है |
GNM Nursing Syllabus (पाठ्यक्रम)
जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए पढ़ाये जाने वाले सभी वर्षों के लिए विषयों की जानकारी इस प्रकार है-
First Year / प्रथम वर्ष में
- Anatomy & Physiology
- Behavioral Science
- Fundamentals of Nursing
- Community Health Nursing I
Second Year / द्वितीय वर्ष
- Medical-Surgical Nursing I & II
- Mental Health & Psychiatric Nursing
- Computer Education
Third Year / तीसरे वर्ष
- Midwifery and Gynecology
- community Health Nursing II
- Pediatric Nursing
Fourth Year / अंतिम वर्ष
कोर्स के अंतिम वर्ष अभ्यर्थी को Internship ट्रेनिंग कराई जाती है | जिसमे इसका सम्पूर्ण प्रैक्टिकल ज्ञान करवाया जाता है | यह Internship ट्रेनिंग बहुत जरूरी होती है, क्योंकि ट्रेनिंग के आधार पर ही आपको नौकरी के लिए बुलाया जाता है |
जीएनएम (GNM) नर्सिंग के लिए प्रसिद्ध बुक्स और लेखक
Name of the Book | Author |
Anatomy, Physiology, and Microbiology | Kaarna Muni Sekhar |
Community Health Nursing | S. Bhagya Lakshmi |
Psychology and Sociology | K. Madhvi |
Medical-Surgical Nursing | P.M. Pratibha |
Child Health Nursing | S. Gomathi |
GNM Midwifery Case Book | Mrs. P. Lavanya |
Community Health Nursing | G. Gnanaprasune |
Paediatric Nursing | Gomathi |
जीएनएम (GNM) नर्सिंग प्रसिद्ध संस्थान
जीएनएम (GNM) नर्सिंग ये प्रसिद्ध संस्थान जिसमे आप प्रवेश लेकर कोर्स कम्पलीट कर सकते है, उनके नाम इस प्रकार है-
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर, तमिलनाडु |
- सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज – पुणे, महाराष्ट्र |
- जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – पुडुचेरी |
- मद्रास मेडिकल कॉलेज –चेन्नई, तमिलनाडु |
- श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय, चेन्नई, तमिलनाडु |
- आंध्र युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी विशाखापत्तनम |
- भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय – पुणे, महाराष्ट्र |
- बैंगलोर मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टिट्यूट –बैंगलोर, कर्नाटक |
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय – [बीएचयू] वाराणसी, उत्तर प्रदेश |
- कालीकट विश्वविद्यालय, कालीकट कालीकट, केरल |
जीएनएम (GNM) नर्सिंग सैलरी
इस पद के लिए औसत प्रारंभिक वेतन प्रति वर्ष 3 से 20 लाख रुपये तक दिया जाता है | यह संस्था पर निर्भर करता है कि आप किस संस्था में काम कर रहे है |
जीएनएम (GNM) नर्सिंग के कार्यपद
नर्सिंग में B.Sc या M.Sc के करने के बाद आपका चयन इन पदों के लिए किया जायेगा, जिनके नाम इस प्रकार है-
- स्टाफ नर्स – किसी एक व्यक्ति या व्यक्तियों की टीम को सीधे रोगी देखभाल प्रदान करता है।
- सहायक नर्सिंग अधीक्षक / विभाग पर्यवेक्षक।
- उप नर्सिंग अधीक्षक
- नर्सिंग पर्यवेक्षक
- नर्सिंग के निदेशक
- नर्सिंग अधीक्षक
- नर्सिंग के शिक्षक
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स (CHN)
- सैन्य नर्स
- औद्योगिक नर्स
- नर्सिंग सेवा प्रशासक।
- विदेशों में नर्सिंग सेवा