COVID का क्या मतलब है

कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दिया  है | इसके लिए डब्ल्यूएचओ (WHO) ने जेनेवा में दो दिनों की बैठक बुलाई थी । इस बैठक के दौरान कोरोना वायरस के समाधान के लिए दवाओं, जांच और वैक्सीन को बनाने में तेजी लाने के विषय में कहा है । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक (Director General) टेड्रोस अदनोम ने इस बैठक में शामिल हुए और 400 से भी अधिक शोधकर्ताओं से कहा कि, ‘चीन में 99 प्रतिशत केस देखने को मिला इससे ना केवल इस देश बल्कि सभी देशों के लिए भयानक आपदा उत्पन्न हो चुका है ।’ अगर आप भी COVID का क्या मतलब है, इसका फुल फॉर्म क्या होता है, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कोविड के विषय में जानना चाहते है तो यहां पर इसके विषय में विस्तृत जानकारी दी जा रही है |

WHO KA FULL FORM IN HINDI

कोरोनावाइरस COVID का फुल फॉर्म

नोवल कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम ‘कोविड (COVID) ’ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जारी किया है । जिसके नाम की विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक के माध्यम से जेनेवा में मिडिया से बात चीत के दौरान व्याख्या करते हुए कहा कि ‘को’ का अर्थ ‘कोरोना’, ‘वि’ का अर्थ ‘वायरस’ से लिया गया है, और ‘‘डी’’ का अर्थ ‘‘डिसीज’’ यानि की यह एक बीमारी है । यदि इसके फुल फॉर्म की बात करें  तो अंग्रेजी में “COVID” को CO – Corona , और VI – Virus और D – Disease से है | जिसका सम्पूर्ण मतलब इस तरह है –

1) CO – Corona (कोरोना)

2) VI – Virus (वायरस)

3) D – Disease (डिसीज) यानि की बीमारी |

ANM FULL FORM IN HINDI

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड के बारे में दी जानकारी

चीन में फैले हुए कोविड से विश्व के सभी देशों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गंभीर खतरा बताया है, और यह पूरे विश्व के लिए एक चुनौती बन चुकी है । यदि इसके प्रकोप को देखें तो सबसे अधिक चीन में सामने आया है | इस नोवल कोरोना वायरस के प्रकोप से चीन में लगभग हजारों लोगों के जान तक जा चुके है, और कई हजार लोग इस वायरस की वजह से ग्रसित भी मिल रहे हैं । अब यदि चीन समेत विश्व की बात करें तो यह वायरस लगभग 20 से अधिक देशों में फैल गया है ।

OPD KA FULL FORM IN HINDI

COVID के शुरआती प्रकोप

यदि COVID यानि कि कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों में शुरुआती प्रकोप की बात करें तो इसके लक्षण बहुत साधारण होते हैं | इसके प्रकोप से शुरआत के समय में व्यक्ति को बुखार आते हैं और  साथ में बहुत अधिक थकावट एहसास होती है, और इससे संक्रमित मरीज को सूखी खांसी आती है | इसके अलावा कई व्यक्तियों में डायरिया जैसे भी प्रकोप सामने आये  हैं |

COVID  को  पहचाने

 नोवल कोरोना वायरस (COVID) को पहचानने के लिए मरीज के गले में अधिक दिक्कत आती है | तथा इस वायरस के जैनेटिक मैटीरियल को पॉलीमर चेन रिएक्शन यानि की पीसीआर (PCR) के द्वारा इसका पहचान कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त नोवल कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों का जब जांच किया गया तो उनके फेफड़ों में कुछ दाग पाए गए जो मेडिकल की भाषा में  ‘ग्राउंड ग्लास’ के नाम से जाना जाता है | इस तरह से इसे आसानी से पहचाना जा सकता है |

ICU KA FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमनें COVID यानि कि कोरोना वायरस के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है |

ICDS FULL FORM IN HINDI