वर्तमान समय में अधिकतर लोग इंटरनेट के माध्यम से अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर लेते है, जिससे उन्हें कहीं भी इधर – उधर नहीं जाना पड़ता है और उन्हें घर बैठ ही इंटरनेट के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती | इसी तरह याहू भी इंटरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा नाम है और एक समय ऐसा था कि, याहू Google से भी बड़ा माना जाता था। याहू की शुरुआत वर्ष 1994 में कर दी गई थी।

इसे जेरी यांग तथा डेविड फिलो ने मिलकर बनाया था। इसके बनने से लेकर वर्ष 2000 तक याहू का पूरे इंटरनेट पर वर्चस्व था | अभी भी याहू इंटरनेट में अपनी जगह अलग बनाये हुए है | इसलिए यदि आपको याहू से सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको YAHOO Ka Full Form , याहू फुल फ़ॉर्म, Yahoo का क्या मतलब है ? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
याहू (YAHOO) का फुल फॉर्म
याहू का फुल फॉर्म “Yet Another Hierarchically Organized Oracle” होता है | वहीं, इसका हिंदी में उच्चारण “येट अनदर हिरार्चिकॉली आर्गनाइज्ड ओरेकल” होता है और इसे हिंदी भाषा में “एक श्रेणीबद्ध संगठित ओरेकल” के नाम से जाना जाता है |
(1) Yahoo का फुल फॉर्म अंग्रेजी में :-
Y – Yet Y – Yet
A – Another A – Another
H – Hierarchically H – Hierarchically
O – Officious O – Organized
O – Oracle O – Oracle
(2) Yahoo का फुल फॉर्म हिंदी में :-
” एक श्रेणीबद्ध संगठित और विश्वासी डेटाबेस “
Yahoo का क्या मतलब है ?
जिसका नाम “Jerry And David’s Guide To The World Wide Web” था , लेकिन बाद में 18 जनवरी 1995 को उन्होंने अपने इस वेबसाइट का नाम बदलकर इसे “Yahoo.Com” रख दिया | याहू नाम चुनने के पीछे का कारण उन्होंने बताया कि उन्हें इसका अर्थ बहुत पसंद था जोकि था, असभ्य (Rude), सरल (Unsophisticated), अनोखा (Uncouth) |
जब 1994 में याहू की शुरुआत की गई थी, तो इसकी सर्च तकनीक इतनी बेहतर नहीं थी | इसलिए इसके बाद याहू वर्ष 2000 में Google की सर्च टेक्नोलॉजी का उपयोग करना शुरू कर दिया और 4 साल बाद वर्ष 2004 में अपनी खुद की सर्च टेक्नोलॉजी की शुरुआत कर दी | फिर याहू उसी के तहत अपने आगे के इंटनेट सर्च व्यापार में बढोतरी करने लगा | फिर याहू ने प्रमुख रूप से मेल प्रतिस्पर्धा पर विचार विमर्श किया और फिर उसने अपनी मेल सर्विस में अनलिमिटेड स्टोरेज जैसी सुविधाएं देकर प्रतिस्पर्धा में जीतने का प्रयास किया, जिसमें उसने सफलता प्राप्त की |
वहीं याहू (Yahoo) कंपनी एक ऐसी कंपनी बन चुकी है, जहां पर अधिक से अधिक यूजर आज भी विजिट करते है, आज के समय में याहू (Yahoo) का अलेक्सा रैंक 7 पहुंच चुका है | इसलिए वर्तमान समय में याहू (Yahoo) की सालाना कमाई लगभग $5 Billion डॉलर होती है |
Yahoo Revenue In 2012 $5.00 billion
Yahoo Revenue In 2013 $4.70 billion
Yahoo Revenue In 2014 $4.60 billion
Yahoo Revenue In 2015 $5 70 billion
Yahoo Revenue In 2016 $5.20 billion
Yahoo Revenue In 2017 $4.48 billion
याहू किस प्रकार की सेवायें प्रदान करता है ?
याहू निम्न प्रकार की सेवाए प्रदान करता है, जो इस प्रकार से है –
वेब पोर्टल, याहू सर्च इंजन , याहू मेल , याहू डायरेक्टरी , याहू न्यूज़ , याहू फाइनेंस , याहू ग्रुप , याहू आंसर , एडवरटाइजिंग , ऑनलाइन मैप , विडियो शेयरिंग और इसके स्पोर्ट्स सोशल मीडिया के वेबसाइट |
यहाँ पर हमने आपको याहू के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |