AIIMS Full Form देश के अधिकतर अभ्यर्थी ऐसे होते हैं, जिनका लक्ष्य मुख्य रूप से डॉक्टर बनने का होता है, जिसके लिए वो हर संभव प्रयास करते हैं और कठिन से कठिन परिश्रम करके अपने लक्ष्य तक पहुंच पाते है | ऐसी ही अभ्यर्थियों का करियर बनाने के लिए देश – दुनिया में कई AIIMS के अस्पताल और कॉलेजों का निर्माण किया गया है | इसलिए एम्स (AIIMS) को उच्च शिक्षा के स्वायत्त सार्वजनिक मेडिकल कॉलेजों का एक समूह कहा जाता है।

ये ऐसे संस्थान हैं, जिन्हे संसद के एक अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में घोषित किया गया है। वर्ष 1956 में एम्स नई दिल्ली, अग्रणी धावक अभिभावक संस्थान को स्थापित किया गया था। इसलिए यदि आप भी एम्स (AIIMS) के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको एम्स (AIIMS) का फुल फॉर्म क्या है , AIIMS Full Form, Meaning in Hindi | इसकी विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
एम्स (AIIMS) का फुल फॉर्म क्या है
एम्स (AIIMS) का फुल फॉर्म “All India Institute of Medical Sciences” होता है, इसे हिंदी भाषा में “अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान” कहा जाता है |
एम्स (AIIMS) का क्या मतलब है
एम्स (AIIMS) के द्वारा चिकित्सा पाठ्यक्रम प्रदान किया जाता है MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) उनमें से एम्स का नाम भी शामिल है | यह चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में सबसे आगे माना जाता है क्योंकि, एक वर्ष के अंतर्गत ही इसके संकाय और शोधकर्ताओं द्वारा 600 से अधिक शोध प्रकाशन हैं | इसके अलावा यह B.Sc Hons प्रदान करने के लिए एक नर्सिंग कॉलेज भी खोले हुए है, जो एक अच्छा कॉलेज माना जाता है | इसके साथ ही वह एम्स ही हैं, जो नर्सिंग डिग्री और हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक 60-बेड वाले अस्पताल का प्रबंधन करने में अपनी जिम्मेदारी निभाता है | एम्स (AIIMS) चार सुपर specialty सेंटर के साथ-साथ इसके 25 clinical विभाग सभी प्रकार की चिकित्सा स्थितियों को भी चलाते है |
एम्स (AIIMS) के प्रमुख उद्देश्य
- (AIIMS) मुख्य रूप से स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा की सभी शाखाओं में शिक्षण का एक पैटर्न विकसित करना प्रयास करता है, ताकि भारत के सभी मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा के उच्च स्तर का प्रदर्शन आसानी से हो सके |
- स्वास्थ्य गतिविधि की सभी महत्वपूर्ण शाखाओं में कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए एक स्थान पर गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक सुविधाएं प्रदान करना चाहता है |
- स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना चाहता है |
एम्स (AIIMS) के मुख्य कार्य
- नर्सिंग और दंत चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने का काम करता है |
- चिकित्सा और संबंधित चिकित्सा विज्ञान में स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षण प्रदान करने का काम करता है |
- देश के मेडिकल कॉलेजों के लिए चिकित्सा शिक्षकों का उत्पादन करने का काम करता है |
- और संबंधित विज्ञान में अनुसंधान करने का काम करता है |
एम्स (AIIMS) में होने वाली कोर्स
वर्तमान समय में हमारे देश में एम्स द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों ही स्तरों पर चिकित्सा और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में अध्यापन कार्यक्रम चलाये जाते है और इन कॉलेजों में शामिल होने वाले छात्रों को अपनी ही डिग्री प्रदान करता है, यहां 42 विषयों में अध्यापन और अनुसंधान का आयोजन किया जाता हैं | इसके अलावा एम्स में एक नर्सिंग महाविद्यालय भी चलता है | इसके साथ ही इसमें BSC (ऑन) नर्सिंग पोस्ट प्रमाण पत्र डिग्री के लिए अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है, जिसमे हजारो की तदाद में प्रत्येक वर्ष अभ्यर्थी प्रवेश लेते है, वर्तमान में एम्स द्वारा हरियाणा के वल्लभ गढ़ में व्यापक ग्रामीण स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र में 60 बिस्तरों वाले अस्पताल का प्रबंधन करके शुरुआत की जा रही है और यह सामुदायिक उपचार के लिए केन्द्र के माध्यम से लगभग 2.5 लाख लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करता है |
यहाँ पर हमने आपको एम्स (AIIMS) के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है|
भारत में AIIMS की शाखाएं
तो दोस्तों मैं आप सभी को बता दूं कि यह एक सरकारी संस्थान है और इसकी पूरे भारत में कई शाखाएं हैं, जिनके बारे में हम यहां आप सभी को बताने जा रहे हैं। इसलिए कृपया दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
भारत में एम्स की 15 शाखाएं हैं। जो अलग-अलग स्थानों पर हैं जो इस प्रकार हैं –
- AIIMS – New Delhi
- AIIMS – Rishikesh Uttarakhand
- AIIMS – Gorakhpur Uttarpradesh
- AIIMS – Raebareli
- AIIMS – mangalagiri Andhra Pradesh
- AIIMS – Patna Bihar
- AIIMS – Bhatinda Panjab
- AIIMS – Nagpur Maharastra
- AIIMS – Bhopal Madhya Pradesh
- AIIMS – Jodhpur Rajasthan
- AIIMS – Bhubaneswar Odisha
- AIIMS – Bibinagar Telangana
- AIIMS – Raipur Chhattisgarh
- AIIMS – Kalyani West Bengal
- AIIMS – Deoghar Jharkhand
AIIMS में प्रवेश के लिए आवश्यक योग्यता
- अगर कोई इसमें प्रवेश लेना चाहते है तो उसके लिए यह आवश्यक है की व्यक्ति की आयु 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- विद्यार्थी की 12 कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तब ही इसमें प्रवेश मिल सकता है।
- प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार ने अपनी 12 वी की कक्षा साइंस से उत्तीर्ण की हो।
- इसमें सबसे मुख्य है की नीट की परीक्षा में सफल होना पढता है।
AIIMS RELATED FAQS
AIIMS full form क्या होती है ?
एम्स की फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार है –
AIIMS full form in English – All India Institute of Medical Sciences
AIIMS full form in Hindi – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
AIIMS क्या है ?
इस संस्थान में मेडिकल क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है ताकि वह भी एक योग्य चिकित्सक बन सकें। आप सभी को यह भी बता दे की पहले एम्स के मुख्यालय की स्थापना कोलकाता में होने वाली थी परन्तु बिधान चंद्र रॉय के मन करने पर इसको दिल्ली में स्थापित किया गया।
AIIMS की स्थापना कब हुई थी ?
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना 1956 में की गयी थी।
भारत में एम्स की कितनी शाखाएं है ?
भारत में एम्स की 15 शाखाएं है।