GPRS Full Form in Hindi

वर्तमान समय में सभी लोग अपनी सुविधा के लिए अपने पास स्मार्ट फोन जरूर रखते है, क्योंकि आज के समय में अधिकतर कार्य फोन के माध्यम से ही किये जा सकते है | इसलिए इस समय लोग अपने अधिकतर कार्यों को करने के लिए 2G या 3G फोन का इस्तेमाल  कर रहें है, इससे उन्हें कई प्रकार सुविधाएं मिल जाती है, जिससे वो अपने कई कार्यों को फोन में उपलब्ध नेट के माधयम से बहुत ही आसानी साथ कर कर सकते है |

इसी तरह जीपीआरएस भी  सर्विस होती है, जिसका इस्तेमाल 2G या 3G डाटा के लिए किया जाता है | इसलिए यदि आप भी 2 जी या 3 जी डाटा का इस्तेमाल कर रहें है और आपको जीपीआरएस के विषय में  किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं है, और आप जीपीआरएस के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको GPRS Full Form in Hindi, जीपीआरएस का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

MOBILE KA FULL FORM IN HINDI

जीपीआरएस का फुल फॉर्म | GPRS FULL FORM

जीपीआरएस का फुल फॉर्म “General Packet Radio Service” होता है, यह एक जनरल पैकेट रेडियो सर्विस है | वहीं हिंदी में इसका अर्थ होता है कि , यह एक ऐसी service है, जो  data को radio waves के माध्यम से transmit करने का काम करती है | इसलिए जीपीआरएस को JSM-IP के रूप में भी जाना जाता है, जो एक ग्लोबल-सिस्टम MOBILE  कम्युनिकेशंस इंटरनेट प्रोटोकॉल है | इसके साथ ही यह इस प्रणाली के उपयोगकर्ताओं को ONLINE  रखता है, यह वॉयस कॉल करने की अनुमति प्रदान करता है, और इंटरनेट का उपयोग करता है | इसके अलावा  यह एक ऐसी  प्रणाली है, जिसका Time-Division Multiple Access (TDMA) उपयोगकर्ता लाभ उठाते हैं, क्योंकि यह पैकेट रेडियो एक्सेस प्रदान करता है | वहीं अब वर्तमान समय में PRS, व्यापक रूप से, 2 जी 3 जी और 4 जी सेवाओं के साथ उपलब्ध हो गया है |

जीपीआरएस (GPRS) का क्या मतलब है ?

जीपीआरएस का पूरा नाम General Packet Radio Service होता है | यह मुख्य रूप से 2G और 3G cellular communication systems पर मोबाइल संचार के लिए Global System के लिए एक packet oriented mobile data service है ! यह non-voice, high speed और GSM networks के लिए उपयुक्त packet switching technology होती है | इसलिए जी.पी.आर.एस का इस्तेमाल  internet protocols के आधार पर कनेक्शन प्रदान करने के लिए किया जा सकता है, जो विभिन्न प्रकार के enterprises के साथ-साथ commercial applications का समर्थन करने का काम करता है |

GPRS के Features

जब EDGE टेक्नोलॉजी को पूर्ण रूप से develop किया गया था, तो उस समय उसकी High Speed 384 KBPS थी, और बाद में इसकी Speed बड़कर 1 MBPS तक हो गयी थी 

  1. GPRS के द्वारा quick संदेश भी प्रदान किये जाते है।
  2. SMS (Short Message Service)
  3. MMS (Multimedia Message Service)
  4. WAP (Wireless Application Protocol)

GSM FULL FORM IN HINDI

जीपीआरएस (GPRS) के क्या फायदे  है ? 

  1. जीपीआरएस के TECHNOLOGY के कारण हमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हुई है | इसके अलावा जहाँ GPS, data access नहीं करता था, वहीं अब GPRS के कारण Data को access किया जाने लगा है | 
  2. Simultaneous use- जब आप GPRS द्वारा इंटरनेट access करते हैं तो ये gsm नेटवर्क द्वारा संचालित incoming calls को block नहीं करता है | 
  3. Speed- GPRS पुराने WAP यानि Wireless Application Protocol और रेगुलर GSM सर्विस से भी तेज चलता है | 
  4. Mobility- GPRS इंटरनेट को Wireless access देता है और इसके लिए सिर्फ mobile network की ही ही आवश्यकता पड़ती है, इसी वजह से आप remote areas में अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप्स में इंटरनेट चला सकते हैं | 
  5. Cost- GPRS के द्वारा बातचीत करना रेगुलर GSM Network से बहुत अधिक सस्ता पड़ता है |

SMS FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको जीपीआरएस (GPRS) का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ? इसके विषय में जानकारी प्रदान की है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

SIM KA FULL FORM IN HINDI