FDI FPI FII FULL FORM IN HINDI

एफडीआई (FDI),एफपीआई (FPI) और एफआईआई (FII) ये तीनों एक ऐसी संस्थाएं है , जो मुख्य रूप से भारत से बाहर  दूसरे देशो, जैसे – अमेरिका, यूरोप, जापान, अलग अलग देशो में स्थित बड़ी बड़ी निवेश करने वाली संस्थाए कही जाती है, ये संस्थाएं अलग – अलग देशो में निवेश करने के कार्यों को पूरा करते है | वहीं निवेश करने के कानून को इस प्रकार से बनाया जाता है, जो देश की आर्थिक स्थिति मजबूत  करने में सफल हो सके और निवेशक को लाभ भी प्राप्त कराया जा सके | इसलिए यदि आप भी एफडीआई (FDI) , एफपीआई (FPI) , एफआईआई (FII) के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको एफडीआई (FDI) , एफपीआई (FPI) , एफआईआई (FII) का फुल फॉर्म क्या है ? इसके विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

REPO RATE FULL FORM IN HINDI

एफडीआई (FDI) का फुल फॉर्म

एफडीआई का फुल फॉर्म “Foreign Direct Investment” होता है, इसे हिंदी भाषा में  “प्रत्यक्ष विदेशी निवेश” कहा जाता है | यह एक बहुत बेहतर संस्था होती है |

एफडीआई का मतलब क्या है (FDI Mean)?

एफडीआई  का प्रमुख रूप से अर्थ होता है कि, यदि भारत से बाहर का कोई व्यक्ति या कंपनी भारत में किसी कंपनी में निवेश या अपनी स्वयं की कंपनी को जोड़ना चाहता तो वह लगा सकता है | इसके अलावा विदेशी निवेशक भारतीय कंपनी के शेयर या बांड को भी खरीद सकते है | इसके बाद इन कंम्पनियों को निवेश करने पर जो भी लाभ प्राप्त होगा वह लाभ और मूलधन को वह अपने देश में वापस ले जा सकता है, इसे ‘रिपार्टिएबल बेसिस’ भी कहते है |

एनआईसी (NIC) का फुल फॉर्म क्या है

एफपीआई (FPI) का फुल फॉर्म

एफपीआई (FPI) का फुल फॉर्म “फॉरेन  पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स” होता है | यह भी निवेश करने वाली एक संस्था है |

एफपीआई (FPI) का क्या मतलब है ?

एफपीआई (FPI) का अर्थ होता है कि,  वैश्विक नरमी और व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को निकासी करने का काम कर सकती है और विदेशी  निवेशक भारतीय कंपनी के शेयर या बांड को भी खरीदने का काम बहुत ही आसानी के साथ कर सकते है | इसके बाद इन कंम्पनियों को निवेश करने पर जो भी लाभ  प्रदान किया जाता है वह लाभ और मूलधन को वह अपने देश में वापस भी ले जा सकते है |

एफआईआई (FII) का फुल फॉर्म

एफआईआई (FII) का फुल फॉर्म “Foreign Institutional Investment” होता है | इसे हिंदी भाषा में  “विदेशी निवेश संस्था” कहा जाता है |

एफआईआई (FII) का क्या मतलब होता है ?

आएफआईआई (FII) का मुख अर्थ है कि, FII, भारत से बाहर दुसरे देशो, जैसे अमेरिका, यूरोप, जापान, अलग अलग देशो में स्थित बड़ी बड़ी निवेश करने वाली संस्थाए है, जो अलग – अलग देशो में निवेश करने का काम करते है | वहीं  कुछ FII संस्थाओ के नाम इस प्रकार है –

  1. FRANKLIN TEMPLTON INVESTMENT FUNDS
  2. ABU DHABI INVESTMENT AUTHORITY
  3. PENSION FUND GLOBOAL
  4. EUROPACIFIC GRWOTH FUND
  5. OF SINGAPORE
  6. OPPENHEIMER

FII निवेश का भारतीय स्टॉक मार्केट में प्रभाव 

FII एक ऐसी संस्था हैं, जिसके निवेश का भारतीय स्टॉक मार्केट में बहुत बड़ा प्रभाव है, क्योकि यही संस्थाएं हैं, जो बहुत बड़ी मात्रा में पूंजी का निवेश करती है | इसी वजह से  जब वे BUY या SELL करने का करते है, तो इसका स्टॉक मार्केट में बहुत अधिक असर दिखाई देने लगता है |

IPL FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको  एफडीआई (FDI), एफपीआई (FPI) , एफआईआई (FII) के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है |  यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

एनआईए का फुल फॉर्म क्या है