देश में लोगों को रहने के लिए घर के आवश्यकता होती है | वहीं अधिकतर लोगों के घर गाँव में बने हुए होते है, जिससे उन्हें कुछ समय गाँव में ही बिताना होता है | इसके बाद जो लोग गाँव से बाहर निकलकर रहना चाहते है, तो वो सबसे पहले किराए के घर पर रहना शुरू करते है, जिसके लिए लोग कमरा बाथरूम किचन किराए पर लेते है, तो वहीं कुछ लोग कमरा, किचन और बाथरूम के साथ-साथ हॉल भी लेते है, जिससे उन्हें रहने में बहुत ही आसानी होती है, क्योंकि वह काफी बड़ा होता है, जिससे लोगों की सामान बहुत ही आसानी के साथ सेट हो जाती है |

वहीं हॉल, बेडरूम और किचन को शॉर्ट कट में बीएचके के नाम से जाना जाता है | इसलिए यदि आपको बीएचके के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको बीएचके फुल फॉर्म | BHK Full Form in Hindi – बीएचके का मतलब क्या होता है ? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
BHK का फुल फॉर्म | BHK FULL FORM
BHK का फुल फॉर्म का “बेडरूम, हॉल, किचन” होता है, जो सभी लोगों के घरों में पाया जाता है, जिसमें लोग अपने घर की पूरी सामन अर्जेस्ट करते है और वहीं पर आराम से रहते है |
B-Bedroom
H-Hall
K-Kitchen
BHK का मतलब क्या होता है?
जैसा की आप जान गए है की BHK का पूरा नाम है Bedroom, Hall और Kitchen होता है और वहीं यदि हम 2 BHK की बात करें, तो इसे समझना बहुत ही आसान काम होता है, क्योंकि इसे समझने के लिए आपको केवल Bedroom, Hall और Kitchen के आगे 2 लगा देना होगा | इसके बाद इसमें 2 Bedroom, Hall और Kitchen यानि की जो Flat है उसमे 2 कमरे है एक हॉल है और एक रसोई का अर्थ निकलता है और वहीं केवल बीएचके में एक बेडरूम, एक हॉल और एक किचन आता है | बहुत से मकान ऐसे बने होते है, जिनमे दो, या दो से अधिक बेडरूम, हॉल और किचन बने हुए होते है | ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि लोगों को अपने मकान को किराए पर उठाने में आसानी रहे, क्योंकि ऐसे बहुत से लोग होते है, जिनके मकान काफी बड़े होते है | इसलिए वो अपने माकन को दूसरे लोगों को किराए पर दे देते है, जिससे उन्हें हर महीने कुछ रकम प्राप्त हो जाती है |
3 BHK का मतलब क्या होता है?
यदि हम बात करें 2 BHK तो यह भी बीएचके और और 2 बीएचके के तरह होता है, क्योंकि 2 BHK में 2 कमरे होते है और 3 BHK में 3 कमरे होते है और इसमें हॉल और रसोई एक-एक भी होते है और दो-दो भी होते है | तो इनमे केवल कमरे का ही फर्क होता है | इस तरह से लोग अपने मकानों को तैयार करवाते है, ताकि उन्हें भविष्य में भी किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े |
यहाँ पर हमने आपको बीएचके के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |