CPU Full Form in Hindi

CPU Full Form– वर्तमान समय में कंप्यूटर का इतना अधिक उपयोग होने लगा है, कि अब अधिकतर कार्यों को कंप्यूटर के माध्यम से ही पूरा किया जाता है, वहीं जिन लोगों को कंप्यूटर के विषय में अच्छे से ज्ञान होता है, तो उन्हें कंप्यूटर से सम्बंधित अच्छी नौकरी भी प्रदान की जाती है, क्योंकि, आजकल पढ़ाई से लेकर नौकरी तक सभी कार्यों को कंप्यूटर के द्वारा ही पूरा किया जाता है | इसलिए वर्तमान समय में लोगों को कंप्यूटर का ज्ञान होना अतिआवश्यक माना गया है, क्योंकि अब कंप्यूटर का अत्याधिक महत्व हो गया है |

CPU Full Form

वहीं सीपीयू कंप्यूटर का हिस्सा होता है, जो केवल एक प्रोसेसिंग यूनिट होता है, जो कंप्यूटर के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह कैलकुलेशन, एक्‍शन और प्रोग्राम को रन करने का काम करता है | सीपीयू प्रमुख रूप से कंप्यूटर के RAM से इंस्ट्रक्शनल इनपुट प्राप्त  कर लेता हैं, लेकिन यह आउटपुट देने से पहले एक्‍शन को डीकोड और प्रोसेस करता है। यदि आप भी CPU Full Form, CPU FULL FORM IN HINDI और मतलब क्या है, इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

COMPUTER का फुल फॉर्म क्या है

CPU FULL FORM | सीपीयू का फुल फॉर्म

CPU Full Form | सीपीयू का फुल फॉर्म “Central Processing Unit”  होता है | इसे हिंदी में “सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट” कहा जाता है | इसके अलावातक पहुंचाने में मददगार साबित होता है तथा यह सभी Basic अंक–गणितीय (Arithmetical) और तार्किक (Logical) क्रियाओं को संचालित करता है।

सीपीयू (CPU) का क्या मतलब है ? 

सीपीयू आमतौर पर सीपीयू डेटा इनपुट प्राप्त करने का काम करता है, इंस्ट्रक्शंस एक्सीक्युट करता है, और साथ ही में यह इनफॉर्मेशन पर प्रोसेस करता है। इसके अलावा यह एक ऐसा डेटा होता है, जो input/output (I/O) डिवाइसेस के साथ कम्‍युनिकेट करता है, यह CPU को और उससे डेटा भेजता है और प्राप्त करता है।  वहीं, CPU में इंटरनल कैश मेमोरी के साथ कम्युनिकेशन के लिए एक आंतरिक बस भी होती है, जिसे बैकसाइड बस के नाम से जाना जाता है। सीपीयू, प्रमुख रूप से मेमोरी, चिपसेट, और एजीपी सॉकेट से डेटा ट्रांसफर करता है, इसलिए मुख्य बस को फ्रंट-साइड बस कहा जाता है । डेस्कटॉप, लैपटॉप और टैबलेट कंप्यूटर, स्मार्टफोन और फ्लैट स्क्रीन टीवी सेट ये सभी प्रकार डिवाइस एक CPU का  ही इस्तेमाल करते है |

HCL FULL FORM IN HINDI

Intel और AMD डेस्कटॉप, लैपटॉप और सर्वर के लिए दो सबसे लोकप्रिय CPU निर्माता होते हैं, तो वहीं, Apple, NVIDIA और Qualcomm स्मार्टफोन और टैबलेट सीपीयू के बड़े मैन्युफैक्चरर कहे जाते हैं। कुछ कंप्यूटर या Server ऐसे होते है, जो दो या दो से अधिक प्रोसेसर का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इनमें अलग-अलग फिजिकल CPU पाए जाते हैं जो एक ही बोर्ड या अलग-अलग बोर्डों पर दिखाई देते हैं। कंप्यूटर के हर एक सीपीयू में एक स्वतंत्र इंटरफेस, अलग कैश, और सिस्टम फ्रंट-साइड बस के लिए व्यक्तिगत पथ हैं ।  

सीपीयू (CPU) कैसा दिखाई देता है ?

एक आधुनिक CPU आम तौर पर छोटा और चौकोर आकार का बना हुआ होता है, जिसमें कई छोटे, गोलाकार, धातु कनेक्टर इसके अंडरसाइड पर दिखाई देते हैं, लेकिन वहीं जिन लोगों के पास कुछ पुराने CPUs है, तो उनमे धातु कनेक्टर की बजाय पिन लगे हुए होते हैं। सीपीयू मदरबोर्ड पर सीधे एक सीपीयू “सॉकेट” (या कभी-कभी “स्लॉट”) में  मौजूद होता  है। CPU सॉकेट पिन-साइड-डाउन में डाला जाता है, जो मुख्य रूप से एक छोटा लीवर प्रोसेसर को सुरक्षित करने में सहायता प्रदान करता है | 

UPS FULL FORM IN HINDI

वहीं यदि सीपीयू में  कुछ समय तक रन होता ही रहता है, तो कुछ समय पश्चात् ही, आधुनिक सीपीयू बहुत गर्म हो सकते हैं। इस गर्मी को खत्म करने  के लिए तुरंत ही CPU के टॉप पर सीधे हिट सिंक और फैन लगा दिया जाता है। आम तौर पर, ये जब आप एक सीपीयू खरीदते हैं, तो उसके साथ ही आते हैं।

सीपीयू (CPU) का  इतिहास 

CPU शब्द का इस्तेमाल कंप्यूटर इंडस्ट्री में सबसे पहले सन 1960 में किया गया था। जब सबसे पहले सीपीयू का उपयोग किया गया था, तो उस समय सीपीयू शब्द का इस्तेमाल सॉफ्टवेयर Execution (निष्पादन) करने वाले एक उपकरण को परिभाषित करने के लिए किया गया था | वह एक ऐसा उपकरण था, जो Stored Program Computer के शुरुआत के साथ आया था। 

PNG FULL FORM IN HINDI

सीपीयू से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  1. सबसे पहले 1823 में बैरन जोंस जैकब ने Processors को बनाने के लिए आवश्यक मूल घटक सिलिकॉन (Silicon), की खोज की थी | 
  2. इसके बाद 1903 में, निकोला टेस्ला द्वारा इलेक्ट्रिकल लॉजिक सर्किट्स (गेट्स या स्विच) का पेटेंट कराया गया था | 
  3. फिर 1947 में बेल प्रयोगशालाओं में जॉन बार्डन, वाॅल्टर ब्रेटन और विलियम शॉक्ले ने प्रथम ट्रांजिस्टर का आविष्कार किया था | 
  4. 1958 में, रॉबर्ट नॉयस और जैक किल्बी ने पहला Integrated Circuit विकसित करने का कारनामा कर दिखाया था| 
  5. इसके बाद 15 नवंबर 1971 में Intel ने पहला माइक्रोप्रोसेसर Intel 4004 पेश कर दिया था ।
  6. फिर मार्च 1991 में AMD ने AM386 माइक्रोप्रोसेसर्स के Series की शुरुआत कर दी थी |
  7. 22 मार्च 1993 को Intel ने पेंटियम 60 MHz का प्रोसेसर जारी किया, जिसमें लगभग1 मिलियन ट्रांजिस्टर्स मौजूद थे| 
  8. इसके बाद 4 जनवरी 2000 को Intel ने सेलेरॉन 553 MHz Bus प्रोसेसर की शुरुआत की | 
  9. 22 अप्रैल 2006 को Intel ने Core 2 Duo E6320 प्रोसेसर जारी कर दिया | 
  10. नवंबर 2008 में Intel ने पहला Core i7 डेस्कटॉप प्रोसेसर जारी किया था | 
  11. फिर जनवरी 2010 में इंटेल ने पहला Core i5 मोबाइल प्रोसेसर (i5-430M और i5-520E) जारी किया था |

सीपीयू कितने प्रकार के होते है ( Types Of CPUs )

CPUs को उनके प्रकार के मुताबिक मुख्य रूप से तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है जैसे – 

  1. Transistor CPUs
  2. Small Scale Integration CPUs
  3. Large Scale Integration CPUs

सीपीयू को बनाने वाली कंपनियां  

निम्नलिखित कंपनिया CPU बनाने वाली कंपनियों में से Top 10 कंपनिया इस प्रकार है –

  1. Intel
  2. AMD
  3. Nvidia
  4. Qualcomm
  5. Motorola
  6. Hewlett- Packard
  7. Acer Inc.
  8. Media Tek
  9. Sun
  10. GlobalFoundries

DCA FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको सीपीयू (CPU) का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ? इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

माउस का फुल फॉर्म क्या होता है