UPS Full Form in Hindi

वर्तमान समय में अधिकतर कार्य कंम्प्यूटर के माध्यम से किये जाते हैं | इसलिए अधिकतर लोग कंम्प्यूटर के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए कंम्प्यूटर कोर्स करते है, ताकि उन्हें कंम्प्यूटर से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सके | इसी तरह यूपीएस भी एक प्रकार की hardware device है, जो मुख्य रूप से कंम्प्यूटर से ही सम्बंधित है क्योंकि यूपीएस का इस्तेमाल कंम्प्यूटर के लिए ही किया जाता है | यूपीएस का उपयोग मुख्य रूप से पावर आउटेज (ब्लैकआउट), बर्नआउट या पावर सर्ज के दौरान Computer को start रखने के लिए किया जाता है |

इसके साथ ही यह एक ऐसी डिवाइस होती है, जो पावर फेल होने की स्थिति में भी कुछ मिनटों तक आपके कंप्यूटर को On रखता है। इससे आपके कंम्प्यूटर में किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंच सकती है | इसलिए यदि आप भी यूपीएस के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको UPS Full Form in Hindi, यूपीएस का मतलब क्या है , UPS का उपयोग | इसके विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

COMPUTER का फुल फॉर्म क्या है

यूपीएस का फुल फॉर्म | UPS KA FULL FORM

यूपीएस का फुल फॉर्म “Uninterruptible Power Supply” होता है और इसे सामान्य भाषा में “Battery Backup” के नाम से भी जाना जाता है। इसके साथ ही इसका हिंदी में अर्थ “अबाधित विद्युत आपूर्ति “ होता है | 

यूपीएस (UPS) का उपयोग 

UPS का उपयोग hardware & devices की सुरक्षा के लिए किया जाता है। कंप्यूटर, डाटा सेंटर, टेलीकम्यूनिकेशन उपकरण या अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों को पावर disruption द्वारा आंशिक या पूर्ण हानि और डाटा लॉस का खतरा बना हुआ रहता है | इसलिए UPS इन सभी उपकरणों को लगातार power सप्लाई  प्रदान करने का काम करता है और कंम्प्यूटर में किसी भी प्रकार का नुकसान होने में मदद करता है | इसलिए UPS के द्वारा computer system में powe प्रदान करने से आपके कंप्यूटर पावर disruption से सुरक्षा प्राप्त होती है और साथ ही में पावर फेलियर की स्तिथि में 10 -20 मिनट का अतिरिक्त समय भी प्राप्त हो जाता है,  इसी समय को बचाते हुए आप कोई भी कार्य को पूरा कर सकते है और ऐसा करने से सामान्य रूप से कंप्यूटर shut down भी किया जा सकता है | वहीं यदि आप बिना UPS वाले कंप्यूटर सिस्टम पर कोई ज़रूरी काम कर रहे हैं, और अचानक आपके कंम्प्यूटर की  power supply off हो जाती है तो ऐसे में आपका कंप्यूटर सिस्टम तुरंत बंद हो जाएगा, जिसकी वजह से आपने जितना भी काम किया है, वो सेव नहीं हो पायेगा और आपकी पूरी मेहनत पर पानी फेर जाएगा | 

CPCT FULL FORM IN HINDI

यूपीएस (UPS) के प्रकार  

उपयोग और क्षमता के मुताबिक यूपीएस के कई कार्य होते हैं। इनमे से मुख्य 6 इस प्रकार से है- 

  • Standby UPS
  • Line Interactive
  • Standby on-line Hybrid
  • Standby-Ferro
  • Double Conversion On-Line
  • Data Conversion On-Line

यूपीएस (UPS) के कार्य 

  • यह छोटे-छोटे power gaps को अवशोषित करने का काम पूरा करता है | 
  • यह शोरगुल करने वाले पावर सोर्सेज को शांत कर देता है | 
  • यह electricity line intruption के दौरान उपकरणों को लगातार पावर सप्लाई प्रदान करने का काम करता है | 
  • यूपीएस लम्बी अवधि के पावर आउटएजेस के दौरान उपकरण को ऑटोमेटिकली शट डाउन  करता है | 
  • यह पावर सप्लाई में किसी भी प्रकार की गड़बड़ के लिए हमेशा मॉनिटरिंग की प्रक्रिया जारी रखता है | 
  • यह उपकरण में कितने वोल्ट का currunt जा रहा है, इसे दर्शाता रहता है | 
  • यह power line में कितना करंट आ रहा है, ये जानकारी भी प्रदान करता है | 
  • यदि आपके कंम्प्यूटर में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी आ जाती हैं, तो  तुरंत ही इसका अलार्म सक्रिय हो जाता है।
  • यह आपके उपकरणों को शार्ट-सर्किट से पूर्णतः सुरक्षित बनाये रखने का काम करता है |

यूपीएस (UPS) से प्राप्त होने वाले लाभ 

Continuous Operation

यूपीएस मुख्य पावर सप्लाई में किसी भी प्रकार का अवरोध आने पर इसमें मौजूद बैटरी आपके उपकरण को एक निश्चित अवधि तक पावर  देती रहती है, जिसकी वजह से आप अपना कार्य बहुत ही आसानी के साथ सेव कर सकते हैं और सही प्रकार से अपनी डिवाइस बंद भी कर सकते हैं ।

Protection

UPS में मौजूद सर्किट लगातार वोल्टेज मॉनिटर करने का काम जारी रखता है और सर्जेस, स्पाइक्स व आउटएजेस कि भी पूरी जानकारी रखता है क्योंकि यदि आपके कंम्प्यूटर में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम हो जाती है, तो इसकी बैटरी द्वारा AC पावर सप्लाई होने लगती है।  

Confidence

यदि आपके उपकरण UPS से लिंक्ड हैं तो आपको पावर ब्लैकआउट्स, फेलियर, सर्जेस, आदि द्वारा होने वाले  नुकसान से आप बच सकते है |

JPG FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको यूपीएस के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |   

माउस का फुल फॉर्म क्या होता है