एफएमसीजी का फुल फॉर्म

जो वस्तुएं बाजारों में प्रतिदिन बहुत ही तेजी से बिकती है, उन वस्तुओं को एफएमसीजी कहा जाता है | इसका मतलब तेजी से बिकने वाले उपभोक्ता सामान ऐसे उत्पाद होते हैं जिनका अपेक्षाकृत कम लागत पर उत्पादन  किया जाता और यह उत्पाद बहुत ही कम समय में बिक जाते हैं | जैसे दूध, फल और सब्जियां, जूस, टॉयलेट पेपर, सोडा, वाशिंग पॉवडर, साबुन, टूथपेस्ट, सौंदर्य प्रसाधन और एस्पिरिन जैसी ओवर-द-काउंटर दवाएं आदि | ये प्रतिदिन के इस्तेमाल किये जाने वाले खाद्य पदार्थ है, जिन्हे  लोगों द्वारा प्रतिदिन खरीदा जाता है लेकिन अभी बहुत से लोग ऐसे है, जिन्हे एफएमसीजी के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है |

इसलिए यदि आपको एफएमसीजी के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको एफएमसीजी का फुल फॉर्म | FMCG Ka Meaning, Full Form in Hindi | इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

एमडीएच का फुल फॉर्म क्या है

एफएमसीजी (FMCG) का फुल फॉर्म

एफएमसीजी का फुल फॉर्म “Fast Moving Consumer Goods” होता है | वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “फ़ास्ट  मूविंग कंस्यूमर गुड्स” होता है |

एफएमसीजी का क्या मतलब है ( FMCG Meaning in Hindi )?

एफएमसीजी उत्पाद होते है | ये ऐसे उत्पाद होते है, जिनकी मांग हमेशा की जाती है और जिन्हे बिकने में भी समय नहीं लगता है , तो इस तरह के उत्पादों को FMCG कहा जाता हैं। वहीं, इन उत्पादों का इस्तेमाल अधिकतर विकसित और विकासशील देशों में लगभग हर कोई करता चला आ रहा है, क्योंकि ये वो छोटी सी छोटी वस्तुएं होती हैं, जिन्हें उपभोक्ता स्टैंड, किराने की दुकान, सुपरमार्केट या वेयरहाउस आउटलेट में खरीदते हैं।

WWE FULL FORM IN HINDI  

FMCG का बड़ा बाजार

एफएमसीजी उत्पादों का एक बाजार होता है, जो बहुत ही बड़ा बाजार होता है। यह इसलिए बड़ा बाजार होता है, क्योंकि ये ऐसे उत्पाद होते है, जिन्हे हर दिन हर घर के लिये खरीदारी की जाती हैं | सभी लोगों के घरों में ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल हर रोज किया जाता है, क्योंकि इन उत्पादों के बिना लोगों के घरों में कई ऐसी चीजें है, जो पूर्ण रूप से बन नहीं पाती है |  

FMCG सुरक्षित निवेश है 

FMCG में दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कंपनियां भी शामिल हो गई हैं। यदि निवेश के रूप में FMCG की बात करें, तो यह शेयर आम तौर पर कम वृद्धि करने वाले होते हैं, लेकिन स्थिर मार्जिन, स्थिर रिटर्न और नियमित लाभांश के साथ इनमें किया गया निवेश एक सुरक्षित फैसला हो सकता है। वहीं भारत में भी कुछ FMCG कंपनियां हैं जैसे – आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नेस्ले इंडिया और कोलगेट-पामोलिव आदि |

ITC FULL FORM IN HINDI  

यहाँ पर हमने आपको एफएमसीजी के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

MNC FULL FORM IN HINDI