MNC Full Form in Hindi दुनिया में सभी लोग एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करते हैं, क्योंकि सभी लोगो के अपने अलग- अलग सपने होते है, क्योंकि कुछ लोग दूसरों की कंपनी में काम करना चाहते हैं, और कुछ लोग स्वयं का बिजनेस करते हैं, लेकिन लोगों को नौकरी प्रदान करने के लिए देश में कई कंपनियां है, जो लोगों को हर तरह की नौकरी प्रदान करती है|

इसी तरह एमएनसी (MNC) भी एक बहुत बड़ी कंपनी है, जो दो या दो से अधिक देशों से जुड़कर काम करती है और लोगों को बड़ी मात्रा में सुविधा भी उपलबध कराती है, और कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को कई तरह के लाभ भी प्रदान करती है | इसलिए यदि आप भी एमएनसी (MNC) के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको MNC Full Form in Hindi, एमएनसी का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ? इसके विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
MNC Full Form | एमएनसी का फुल फॉर्म
एमएनसी का फुल फॉर्म “Multi National Corporation” होता है, इसका हिंदी में उच्चारण “मल्टी नेशनल कॉर्पोरेशन” होता है | वहीं इसे हिंदी भाषा में “बहुराष्ट्रीय संगठन” कहा जाता है|यह एक Corporate organization है, जो अपने देश के के साथ-साथ दो या दो से अधिक देशों में माल या सेवाओं के उत्पादन का नियंत्रण करता है|
(MNC) एमएनसी का क्या मतलब है ?
एमएनसी एक कंपनी है, यह एक ऐसी कंपनी है, जो दो या दो से अधिक देशों में अपना कारोबार करती है, जहाँ पर ये अपने बड़े बिजनेस की शुरुआत करने के लिए वहां पर अपनी फैक्ट्रीज और ऑफिस भी खोल लेते हैं, जिससे उनकी कंपनी में और अधिक मुनाफा प्राप्त होने लगता है और कंपनी भी बेहद अच्छी चलने लगती है | इसके अलावा इसकी एक मुख्य ब्रांच भी होती है | यह ऐसी ब्रांच होती हैं, जहाँ से ये अपने पूरे बिजनेस को कंट्रोल करते है | वहीं एमएनसी को MNE भी कहा जाता है, जिसका फुल फॉर्म Form – “Multi National Eterprise” होता है| ऐसी Companies के पास विभिन्न देशों में उनके Office और Factories मौजूद होते हैं, लेकिन उनका Headquarters दूसरे देश में न होकर खुद के ही देश में होता है|
दुनिया मे बहुत सी ऐसी कंपनियां मौजूद है, जिनकी Branches दुनिया भर में है। ऐसी कंपनियों को हम MNC Company भी कहते है। World के कुछ बड़े बहुराष्ट्रीय कंपनियां हैं जैसे – NPepsi Co., Coca-Cola, TCS, L&T, Infosys, Wal-Mart, Samsung, Microsoft, Honda आदि।
एमएनसी (MNC) के एडवांटेज
- होस्ट वाले देशों में मजदूरों के लिए वेतन के साथ-साथ प्रशिक्षण का प्रोविजन होता है | यह सुविधा इसलिए उपलब्ध कराई जाती है, ताकि मजदूर अपना कार्य आसानी से कर सके |
- जब भी किसी देश में कोई भी मल्टीनेशनल कंपनी अपने किसी ब्राँच की शुरुआत करती है, तो सबसे पहले उस ब्रांच में लोकल स्टाफ की ही भर्ती की जाती है, ताकि उस देश के अधिकतर नागरिकों को आसानी नौकरी प्राप्त हो सके |
- एमएनसी कंपनी एक ऐसी कंपनी हैं, जिसका बिजनेस दुनिया भर में फैला हुआ होता है | इसी वजह से इस कंपनी का प्रतिमाह टर्नओवर बहुत अच्छा हो जाता है | इसलिए वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाती है |
इण्डिया में एमएनसी (MNC) की कितनी कंपनियां है ?
इण्डिया में एमएनसी की की विभिन्न कंपनियां है, जो इस प्रकार से है-
- Microsoft
- IBM
- Nestle
- Procter and Gamble
- Coca Cola
- Pepsico
- Citi Group
- Sony Corporation
- Hewlett Packard (HP)
- Apple Inc
यहाँ पर हमने आपको एमएनसी (MNC) का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ? इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |