IBM Full Form in Hindi – आईएमबी फुल फॉर्म हिंदी में दोस्तों आप सभी देख रहे होंगे की आज के टाइम में लग भग सभी काम कंप्यूटर से किये जाते है और जिसको कप्यूटर की अच्छी जानकारी होती है उन लोगो के लिए बहुत सी नोकरिया होती है जो की उनको बहुत आसानी से मिल जाती है यहाँ तक कि पढ़ाई से लेकर नौकरी के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल होने लगा है, आज कल कंप्यूटर का इतना ज़्यादा इम्पोर्टेंस हो गया है, कि लोगों को अगर कंप्यूटर के वारे में अच्छे से जानकारी होती हैं, तो वह कंप्यूटर से रिलेटिड किसी भी नौकरी को आसानी से हासिल कर सकते है, क्योंकि आज के टाइम में कंप्यूटर (Computer) ज़्यादा तर नौकरियां दी जा रही है | इसके अलावा कई भर्ती परीक्षाओं का आयोजना भी कंप्यूटर के माध्यम से ही किया जाता है, इसलिए लोगों को कंप्यूटर के वारे में जानकारी होना बहुत ज़रूरी है

इसी तरह कंप्यूटर में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर जैसी विभिन्न चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके माध्यम से कंप्यूटर की तकनीकी को आगे बढ़ाया जाता है, इसलिए कंप्यूटर में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बनाने का काम एक कंपनी द्वारा किया जाता है, उस कंपनी का नाम आइबीएम है, जो मुख्यत: कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बनाने का काम करती है | इसलिए यदि आप भी आइबीएम कंपनी के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ अपर आपको IBM Full Form in Hindi, आइबीएम का फुल फॉर्म, मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
IBM Full Form in Hindi आइबीएम का फुल फॉर्म
आइबीएम का फुल फॉर्म “International Business Machines” होता है और इसका हिंदी में “इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन” होता है | यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी मानी जाती है। इसका मुख्यालय संयुक्त राष्ट्र के अर्मोंक, न्यू यॉर्क में स्थित है। ये कंपनी 170 देशों से भी अधिक स्थानों पर फैली हुई है। इस कंपनी को 1911 में कम्प्यूटिंग-टैबुलैटिंग-रिकॉर्डिंग कंपनी के नाम से शुरू किया गया था, इसके बाद 1924 में इसके नाम परिवर्तन करते हुए इसका नाम इंटरनेशनल बिजनेस मशीन रख दिया गया था।
आइबीएम (IBM) का क्या मतलब है ?
आइबीएम कंपनी एक Multinational Technology और Consulting Organization है जो IT Sector में एक विश्वसनीय ब्रांड माना जाता है | इस कंपनी के वर्तमान CEO Ginni Rometty है | IBM कंपनी मुख्य रूप से कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बनाने का काम करती है और इसके साथ ही में Basic Infrastructure Hosting और Consulting Services प्रदान करती है | यह एक ऐसी कंपनी है, जिसके Products को Cloud, Cognitive, Data और Analysis, IT Infrastructure आदि जैसे विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है और साथ ही में यह Business, Mobility, Networking, Flexibility Services, Security Services, तकनीक भी देता है |

इसके आलावा इस कंपनी को बिग ब्लू नाम से भी जाना जाता है। आइबीएम कंपनी भी दुनिया की सबसे अधिक कर्मचारियों वाली कंपनी में से एक गिनी जाती है, जिसमें 2017 के मुताबिक, लगभग 3,80,000 कर्मचारी मौजूद थे | इस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को आईबीमर्स के रूप में जाना जाता है। इसके साथ ही अब तक इस कंपनी के कर्मचारियों को 5 नोबल पुरस्कार, 6 टुरिन्ग पुरस्कार, तकनीकी के क्षेत्र में 10 और विज्ञान के क्षेत्र में 5 राष्ट्रीय पदक भी प्रदान किये जा चुके है।
IBM Full Form in Hindi IBM ki Inventions
वर्तमान समय में बहुत सारे Products में IBM ने Invention किया है जिनमें से कुछ इस प्रकार से है –
- The UPC Barcode
- The Floppy Disk
- The Hard Disk Drive
- The Personal Computer
- The Relational Database
- The Magnetic Stripe Card
- Automated Teller Machine (ATM)
- The SQL Programming Language
आइबीएम (IBM) से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- वर्तमान समय में आइबीएम कंपनी के CEO के रूप में President, Ginni Rometty को चुना गया है |
- आज के समय में यह कंपनी विश्वभर में अपनी Service Provide करती है |
- वर्तमान समय में इस कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों की संख्या लगभग 380,300 से भी अधिक है |
- थॉमस जे वाटसन, सन 1914 में नेशनल कैश रजिस्टर कंपनी से सीनियर CTR में शामिल हो गए है |
- IBM कंपनी को Herman Hollerith ने 16 June 1911 में शुरू किया गया था |
- तभी इस कंपनी को 16 जून 1911 को New York, United States में स्थगित कर दिया गया था |
- सन 2017 के मुताबिक इस कंपनी का Total Revenue 79.139 Billion $ है.
- सन 2017 के मुताबिक इस कंपनी की Total Operating Income 11.400 Billion $ पहुंच चुकी है |
- सन 1924 में इस कंपनी का नाम बदल कर International Business Machines कर दिया गया था |
यहाँ पर हमने आपको आइबीएम (IBM) कंपनी के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |