कंप्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है जिसकी मदद से आज दुनिया में लोग इतना आगे बढ़ चुके है कि, वो हर कठिन काम को करने में सफलता हासिल कर लेते है | कंप्यूटर से विभिन्न समस्याओं का हल आसानी से निकाला जा सकता है | इसके अलावा यह मनुष्यों की तुलना में हर चीज की गणना बहुत ही तेजी से कर सकता है जिसका आविष्कार “चार्ल्स बबेज” ने किया था। आज के समय में कंप्यूटर के बारे में हर कोई जानता है लेकिन, उनमें से बहुत से ऐसे होंगे जिन्हें कंप्यूटर (COMPUTER) के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी नहीं होगी | तो इसलिए आप इस पोस्ट के माध्यम से कंप्यूटर (COMPUTER) के फुल फॉर्म के बारे में जान लीजिये कि, कंप्यूटर (COMPUTER) का फुल फॉर्म क्या है?

माउस का फुल फॉर्म क्या होता है
Computer के मुख्य कार्य
कंप्यूटर के तीन प्रमुख कार्य होते है क्योंकि, यह एक Electronic Data Processing उपकरण होता है जो हमारे द्वारा दिए गए Data को Input करने का काम करता है | दूसरा उस Data को Save करता है और तीसरा Process करके Output करने का काम कर देता है | जिससे हमें रिजल्ट मिल जाता है | अब जानिये कंप्यूटर के फूल फॉर्म के बारे में |
Computer Ka Full Form
- C – Commonly
- O – Operated
- M – Machine
- P – Particularly
- U – Used for
- T – Teaching
- E – Education और
- R – Research
Computer: “Commonly Operated Machine Particularly Used For Technology Education and Research.”
“कॉमन ऑपरेटिंग मशीन पर्टिक्यूलरली यूज़ फॉर ट्रेड , एजुकेशन , एंड रिसर्च” होता है तथा इसका हिंदी में अर्थ होता है “आम ऑपरेटिंग मशीन विशेष रूप से व्यापार, शिक्षा और अनुसंधान के लिए” किया जाता है।
अब आपने कम्प्यूटर का फूल फॉर्म इंग्लिश में जान लिया होगा लेकिन, इसका हिंदी में फुल क्या होता हैं इसकी जानकारी बहुत ही कम लोगो को होती है | इसलिए अब आगे आप इसी पोस्ट में जानिये कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में (Full form of computer in Hindi).
कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में (Full form of computer in Hindi)
- सी – आम तौर पर
- ओ – संचालित
- एम – मशीन
- पी – विशेष रूप से
- यू – प्रयुक्त
- टी – तकनीकी
- ई – शैक्षणिक
- आर – अनुसंधान
“आमतौर पर संचालित मशीन विशेष रूप से प्रौद्योगिकी शिक्षा और अनुसंधान के लिए उपयोग होती है।”
आगे बता दें कि, कंप्यूटर का फुल फॉर्म केवल एक ही नहीं होता है इसके और भी अन्य फुल फॉर्म होते हैं जिसके बारे में आप आगे इस पोस्ट में पढ़िए |
ये हैं कंप्यूटर के अन्य फुल फॉर्म
- “Commonly Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research.”
- “Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research.”
- “Common Operating Machine Particularly Used For Technical And Research.”
- “Capable Of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous.”
- “Commonly Operating Machine Particularly Used for Technical and Education Research.”
- “Common Operating Machine Particularly Used for Technical, Education, and Research.”
- “Common Operating Machine Particularly Used for Training, Education, and Reporting.”
- “Common Operating Machine Particularly Used for Trade, Education, and Research.”
- “Computing Oriented Manipulation Programming Used in Technology Education and Research.”
- “Common Oriented Machine Purely Used for Technical and Educational Research.”
- “Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical Education and Research.”
- “Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researches.”
- “Complicated Office Machine Put Under Tremendous Effort to Reduce manpower.”
- “Common Operating Machine Particularly Used For Trade Education And Research.”
कंप्यूटर का हिंदी में नाम क्या होता है?
कंप्यूटर को हिंदी में “संगणक” के नाम से जाना जाता है | जिसे Commission for scientific and Technical Terminology के द्वारा नामित किया गया है | इसके बाद अब आप इसी पोस्ट में कंप्यूटर के कुछ कार्यों के बारे भी जान लीजिये कि, इसके कार्य और लाभ क्या है?
कंप्यूटर के कार्य और लाभ
- अगर आप अपने घर में कोई पढ़ाई करना चाहता है और आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा घर पर ही है तो, आपको आपका कंप्यूटर कक्षा 1 से पीएच.डी. डिग्री तक की पढ़ाई घर बैठे ही करा सकता है |
- आप कंप्यूटर के जरिये घर बैठे अपने हर तरह के दस्तावेज तैयार कर सकते है और साथ ही आप अपने कंप्यूटर में उन दस्तावेजों को सुरक्षित भी रख सकते है |
- आप कंप्यूटर की मदद से घर बैठे अपने ऑफिस का काम बहुत ही आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं, जिससे आपके समय के साथ-साथ पैसो की भी बचत होगी |
- इसके अलावा आप अपने कंप्यूटर में टेलीविजन का भी आनंद ले सकते हैं और साथ ही समय काटने के लिए कोई गेम भी डाउनलोड करके खेल सकते हैं |
- इसके साथ ही आप अपने बच्चों को भी स्कूल के साथ-साथ कंप्यूटर के माध्यम से भी एक अच्छी शिक्षा दे सकते हैं |