यदि आप कम्प्यूटर के क्षेत्र में सरकारी नौकरी करने का विचार कर रहे है, तो आपको सीसीसी करना अत्यंत आवश्यक है | यह एक प्रकार का प्रमाण पत्र है | वर्तमान समय में कम्प्यूटर से सम्बंधित सभी जॉब के लिए न्यूनतम योग्यता सीसीसी ही मांगी जाती है | इसलिए आपको इसके विषय में जानकारी होनी अतिआवश्यक है |

इस पेज पर CCC Ka Full Form in Hindi – सीसीसी (CCC) का क्या मतलब होता है, के विषय में बताया जा रहा है |
सीसीसी (CCC) का फुल फॉर्म (Full Form)
सीसीसी (CCC) का फुल फॉर्म “Course on Computer Concepts” है, बोल चाल की भाषा में इसे “सीसीसी” कहा जाता है | यह एक प्रकार का कोर्स है इसमें आपको कंप्यूटर के बेसिक कॉन्सेप्ट्स की जानकारी प्रदान की जाती है | इसके अंतर्गत ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस ऑफिस, इंटरनेट और मल्टीमीडिया इत्यादि के विषय में जानकारी प्रदान की जाती है | यदि आप सफलता पूर्वक इस कोर्स में उत्तीर्ण हो जाते है तो आप कंप्यूटर आपरेटर के पद के लिए आवेदन कर सकते है |
सीसीसी (CCC) का क्या मतलब होता है
सीसीसी (CCC) एक प्रकार का सर्टिफिकेट कोर्स है, इसका निर्माण सामान्य व्यक्ति को कम्प्यूटर के बेसिक साक्षरता प्रोग्राम के अंतर्गत किया गया है | कम्प्यूटर साक्षर होने से व्यक्ति अपने सभी कार्य आसानी से कर सकता है | इसके द्वारा आम आदमी के जीवन के विभिन्न फील्ड में यह कोर्स योगदान प्रदान कर रहा है | इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद कोई भी व्यक्ति कंप्यूटिंग गतिविधियों जैसे की मेलिंग, पीपीटी प्रेजेंटेशन बना सकता है | इस कोर्स के माध्यम से वह व्यक्ति इंटरनेट पर व्यावसायिक पत्र तैयार कर सकता है और इंटरनेट से अन्य जानकारी को प्राप्त कर सकता है | सीसीसी कोर्स को Nielit (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित किया जाता है |
शैक्षिक योग्यता
सीसीसी की में भाग लेने के लिए योग्यता का निर्धारण नहीं किया गया, कोई भी अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकता है, यदि वह परीक्षा में सफल हो जाता है, तो उसे उत्तीर्ण का प्रमाण पात्र जारी कर दिया जाता है |
कोर्स की अवधि
सीसीसी कोर्स की अवधि 80 घंटे होती है | इसे आसनी से तीन महीने के अंदर पूरा किया जा सकता है |
ग्रेड की जानकारी
सीसीसी कि परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ग्रेड प्रदान किया जाता है, यह इस प्रकार है-
अंक | ग्रेड |
50-54 | D |
55-64 | C |
65-74 | B |
75-84 | A |
>= 85 | S |
सीसीसी के लाभ (Benefits)
सीसीसी के लाभ इस प्रकार है-
- सीसीसी से कंप्यूटर के बेसिक की जानकारी बहुत ही अच्छी तरह से हो जाती है |
- इस कोर्स के द्वारा कंप्यूटर को कैसे ऑपरेट करना है उसके बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है |
- सीसीसी से ऑफिस वर्क में उपयोग होने वाले माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एप्लीकेशन के विषय में जानकारी प्राप्त हो जाती है |
- यह राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है |
- इस कोर्स के आधार पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है |
सीसीसी का पाठ्यक्रम (Syllabus)
सीसीसी का पाठ्यक्रम इस प्रकार है-
- Introduction to Computer
- Introduction to GUI Operating System
- Basic Finance Terms
- Microsoft Office PowerPoint
- Microsoft Office Word
- Microsoft Office Excel
- Computer Communication and Internet