Apple Full Form in Hindi – एप्पल फुल फॉर्म हिंदी में

Apple Full Form in Hindi – एप्पल फुल फॉर्म हिंदी में दोस्तों आज के टाइम में सभी जानते है apple के वारे में क्यूंकि आज के टाइम में apple एक ऐसा नाम हो गया है जो की बच्चा बच्चा जनता है और सब के ही मुँह पर apple नाम रहता है और छोटा हो या कोई बड़ा हो कुछ जनता हो या नहीं लेकिन apple फ़ोन के वारे में सब ही जानते है और ज़्यादा तर लोगो का सपना होता है की वो भी apple का मोबाइल ले एप्पल एक बहुत ही अच्छी और मशहूर कम्पनी है, जो लोगों को बहुत अधिक सुविधाएं प्रदान करती है |  यह एक अमेरिकी प्रौद्योगिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है | इसलिए यह कम्पनी प्रमुख रूप से उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सेवाएं उत्पादों की रचना, विकास और बिक्री करने का काम पूरा करता  है। यदि हम इसके मुख्यालय की बात करें, तो इसका मुख्यालय  क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया में स्थित है ।

Apple Full Form in Hindi

एप्पल एमेज़न,गूगल और फेसबुक के साथ प्रौद्योगिकी के बिग फोर और माइक्रोसॉफ्ट के साथ प्रौद्योगिकी के बिग फाइव में से एक माना जाता है | इसलिए यदि आपको एपल के विषय में जानकारी प्राप्त हो और आप इसके फुल के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको एपल (APPLE) का फुल फॉर्म क्या है | Apple Full Form in Hindi | इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

ओप्पो का फुल फॉर्म क्या है

Apple Full Form in Hindi (APPLE) का फुल फॉर्म

Apple का फुलफॉर्म “Apple PugetSound Program library Exchange”  होता है और वहीं हिंदी में इसका उच्चारण “Apple PugetSound प्रोग्राम लाइब्रेरी एक्सचेंज” होता है। Apple PugetSound प्रोग्राम लाइब्रेरी एक्सचेंज (APPLE) एक आधिकारिक Apple उपयोगकर्ता समूह होता है। उपयोगकर्ता समूह जो अपने सदस्यों को सहायता, सूचना और सॉफ्टवेयर प्रदान करने का काम करता  है | इसके साथ ही इसी के माध्यम से अधिक से अधिक लोग एक दूसरे से  आपस में जुड़ सकते है | 

वीवो का फुल फॉर्म क्या है 

Apple Full Form in Hindi एपल (APPLE) क्या है ? 

एप्पल एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो वर्तमान समय में उत्पादों में आईफोन स्मार्टफोन, आईपैड टैबलेट कंप्यूटर, मैकिनटोश पर्सनल कंप्यूटर, आईपॉड पोर्टेबल मीडिया प्लेयर, एप्पल वॉच स्मार्टवॉच, एप्पल टीवी डिजिटल मीडिया प्लेयर और होमपॉड स्मार्ट स्पीकर आदि बनाने का काम करती हैं | इस कम्पनी के सभी प्रोफेक्ट बहुत ही अच्छे साबित होते है और साथ ही इस कम्पनी के बने प्रोडेक्ट ऐसे प्रोडेक्ट होते है, जिनपर लोगों द्वारा पूर्ण रूप से भरोसा किया जाता है |

वहीं, एप्पल के सॉफ्टवेयर में मैक ओएस और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम, आईट्यून्स मीडिया प्लेयर, सफारी वेब ब्राउज़र और आईलाइफ और आईवर्क रचनात्मकता और उत्पादकता सुइट्स के साथ-साथ फाइनल कट प्रो, लॉजिक प्रो और एक्सकोड जैसे व्यावसायिक एप्लिकेशन भी शामिल की गई हैं। इसके अलावा इसकी ऑनलाइन सेवाओं में आईट्यून्स स्टोर, आईओएस ऐप स्टोर और मैक ऐप स्टोर, एप्पल म्यूज़िक और आईक्लाउड शामिल कर दी गई है | 

FACEBOOK FULL FORM IN HINDI

एप्पल की शुरुआत कब की गई थी ?

एप्पल की शुरुआत 1 अप्रैल 1976 को स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज़्निएक और रोनाल्ड वेन ने वोज़्निएक के द्वारा की गई थी | इसकी शुरुआत प्रमुख रूप से पर्सनल कंप्यूटर के विकास और बिक्री के लिए की गई थी । इसके बाद एप्पल कंप्यूटर कंपनी 3 जनवरी 1977 में निगमित की गई और Apple के साथ-साथ इसके कंप्यूटरों की बिक्री तेज़ी से बढ़ने लगी । इसके बाद कुछ वर्षों के अंतर्गत ही जॉब्स और वोज्नियाक ने कंप्यूटर डिजाइनरों के साथ-साथ कई कर्मचारियों को काम की जिम्मेदारी सौंप दी थी |

फिर एप्पल का सार्वजनिक निर्गम 1980 में तत्काल वित्तीय सफलता के साथ हो पूरा हो गया । वहीं फिर धीरे-धीरे कुछ वर्षों में एप्पल ने नए कंप्यूटरों को जैसे कि 1984 में मूल मैकिनटोश को इनोवेटिव ग्राफिकल यूजर इंटरफेस की विशेषता प्रदान कर दी, जिसकी वजह से इस कम्पनी ने बहुत ही अधिक नाम कमाया और आज भी लोगों द्वारा इस कम्पनी को बहुत ही अधिक पसंद किया जा रहा है |

COMPUTER का फुल फॉर्म क्या है

एप्पल द्वारा लांच किये जाने कुछ महत्वपूर्ण प्रोडक्ट  

  1. एप्पल की इस कम्पनी ने उपभोक्ता आल-इन-वन डेस्कटॉप कंप्यूटर, 1998 में लॉन्च कर दिया था | 
  2. मैक मिनी: कम्पनी ने सब डेस्कटॉप कंप्यूटर, 2005 में लॉन्च किया था ।
  3. मैकबुक प्रो: पेशेवर नोटबुक, 2006 में लॉन्च कर दिया था ।
  4. मैक प्रो: वर्कस्टेशन डेस्कटॉप कंप्यूटर को भी इसने, 2006 में लॉन्च किया था |
  5. मैकबुक एयर:उपभोक्ता बेहद पतली, अल्ट्रा पोर्टेबल नोटबुक, 2008 में लॉन्च किया था ।
  6. मैकबुक: उपभोक्ता, बेहद पतली, अल्ट्रा पोर्टेबल नोटबुक 2015 में लॉन्च किया था ।
  7. आईमैक प्रो: उपभोक्ता आल-इन-वन डेस्कटॉप कंप्यूटर, 2017 में बाज़ार में उतार दिया था ।

इसके अलावा एप्पल मैक के लिए मैजिक माउस, मैजिक ट्रैकपैड , मैजिक कीबोर्ड , लेदर स्लीव, चार्ज केबल, एडाप्टर, सुपरड्राइव आदि विभिन्न कंप्यूटर सहायक उपकरण भी बेचने का काम करता है ।

MOBILE KA FULL FORM IN HINDI

एपल (APPLE) के आईपैड 

एप्पल की इस मशहूर कम्पनी ने 23 अक्टूबर 2001 को,  आईपॉड डिजिटल संगीत प्लेयर की शुरुआत कर दी थी | इसके बाद से इस कम्पनी के द्वारा कई अद्यतन मॉडल पेश किए गए हैं, जिसमें से आइपॉड ब्रांड अब पोर्टेबल संगीत प्लेयर्स में एक महत्वपूर्ण अंतर से बाजार में बहुत अधिक बेचा गया है । वहीं, सितंबर 2015 तक 390 मिलियन से अधिक इकाइयों को बेचा गया है | एप्पल ने नाइकी के साथ नाइकी + आईपॉड स्पोर्ट्स किट के लिए भी साझेदारी की है, यह धावकों को आईट्यून्स और नाइकी+ की वेबसाइट के साथ अपने दौड़ सिंक्रनाइज़ करने और उनकी निगरानी करने में सक्षम बनाने का काम पूरा करता है।

इसके साथ ही जुलाई 2017 के अंत में, एप्पल ने अपने आईपॉड नैनो और आईपॉड शफल मॉडल को बंद कर दिया, जिससे खरीद के लिए अब केवल आईपॉड टच ही लोगों को उपलब्ध कराये जाते है ।

माउस का फुल फॉर्म क्या होता है

यहाँ पर हमने आपको एप्पल के फूल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

OTG FULL FORM IN HINDI