ओप्पो का फुल फॉर्म क्या है

वर्तमान समय में सभी लोगों के पास अलग – अलग कम्पनी के अलग-अलग फोन होते है, क्योंकि स्मार्टफोन बनाने वाली कई कंपनियां है, जो अपने स्मार्टफोनों को अपने बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच करती है | इसी तरह एक ओप्पो की कम्पनी है, जो ओप्पो के अपने स्मार्टफोन को बहुत बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च करती है | देश में बहुत से लोग ऐसे है, जिन्हे ओप्पो के फोन चलाने में बहुत ही अच्छा लगता है, क्योंकि यह कम्पनी भी देश की बेहतरीन कंपनियों में से एक है |

ओप्पो के फोन लोगों को बहुत ही अधिक पसंद आते है | वहीं ओप्पो के फोन तो सभी लोग चलाते है, लेकिन क्या आपको ओप्पो के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी है | यदि आपको ओप्पो के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको ओप्पो का फुल फॉर्म क्या है | OPPO Meaning, Full Form in Hindi | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है | 

वीवो का फुल फॉर्म क्या है 

ओप्पो (OPPO) का फुल फॉर्म

ओप्पो का फुल फॉर्म “Obedient Punctual Perceptive Outstading” होता है | वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “ओबेडिएंट पंचुअल पर्सेप्टिव ऑउटस्टैडिंग” होता है |  

ओप्पो का क्या मतलब है ?

ओप्पो चाइनीज स्मार्टफोन की शुरुआत साल 2004 में  की गई थी । ओप्पो ने अपनी शुरूआत छोटे म्यूजिक प्लेयर बनाने के लिए साल 2011 में उसने अपने कदम स्मार्टफोन मार्केट में रखे थे। वहीं  ओप्पो का YOYO R2001 एक अच्छा गेमिंग मोबाइल है, जिसमें 1 जीबी रैम 1-3 गिगाहट्र्ज प्रौसेसर रू 10000 हजार के अन्दर दिया गया है। वहीं ओप्पो अपने खूबसूरत डिस्प्ले कॉल करने की अच्छी सुविधा एवं लम्बी बैटरी लाइफ के लिए 7 नंबर के साथ लॉन्च किया है। ओप्पो के मोबाइल फोनो की बैटरी भी बहुत ही अच्छी होती है, जो काफी लम्बे समय तक चलती है | भारत में इस ओप्पो के इस स्मार्टफोन को लोगों द्वारा अधिक से अधिक चलाया जाता है |

जिओ का फुल फॉर्म क्या होता है

यहाँ पर हमने आपको ओप्पो के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

MOBILE KA FULL FORM IN HINDI