आज के समय में अधिकतर सभी लोगों के पास स्मार्टफोन रहते है, क्योंकि वर्तमान समय में लोग अपने अधिक से अधिक कार्य फ़ोन के माध्यम से ही पूरे कर लेते है | फ़ोन में अनेकों ऐप दिए रहते है, जिनसे लोगों को कई तरह की सुविधाएं प्राप्त हो जाती है | वहीं सभी स्मार्टफोनो में एक फेसबुक ऐप भी होता है | यह एक ऐसा ऐप है, जो लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है |

यह ऐप लगभग सभी लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है | वैसे तो फेसबुक के विषय में सभी लोगों को जानकारी प्राप्त है, लेकिन क्या आपको इसके फुल फॉर्म के विषय में जानकारी प्राप्त है | इसलिए यदि आप भी इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको फेसबुक का फुल फॉर्म क्या है | Facebook Full Form in Hindi | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
व्हाट्सएप्प का फुल फॉर्म क्या है
फेसबुक (Facebook) का फुल फॉर्म
Facebook (FB) एक सामाजिक नेटवर्किंग सेवा और वेबसाइट होती है, जिसका स्वामित्व Facebook के पास है। दरसल, मार्क जुकरबर्ग के हार्डवार्ड यूनिवर्सिटी में स्टडी के दौरान वहां एक डेटा बुक के जाती थी, जिसमें हार्डवार्ड यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट की प्रोफाइल और उनकी पूरी जानकारी होती थी जैसे नाम, पता, पसंद, नापसंद इत्यदि |
इसलिए इस डेटा बुक को नये स्टूडेंट को दिया जाता है, ताकि वह अपनी जान-पहचान दूसरे स्टूडेंट के साथ बन सकते और इस बुक को ध्यान में रखकर मार्क जुकरबर्ग अपनी वेबसाइट का नाम facebook रखा। खासतौर पर फेसबुक का और कोई भी फुल फॉर्म नहीं होता है |
फेसबुक क्या होता है ?
फेसबुक एक वेबसाइट होती हैं | यह एक ऐसी वेबसाइट है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के लोगों द्वारा किया जाता हैं औऱ कोई भी व्यक्ति फेसबुक के माध्यम से दुनिया के किसी भी हिस्से के लोगों के साथ जुड़ सकता है औऱ इसके साथ ही वो किसी भी व्यक्ति से चैटिंग भी कर सकते है। इसका इस्तेमाल निःशुल्क इंटरनेट के द्वारा किया जाता हैं, फेसबुक पर आप विभिन्न तरीकों से लोगों के साथ जुड़ सकते है और प्रतिकिया दे सकते है जैसे –
- मित्र बनाना (Make New Friend)
- मित्रता वापस लेना (Unfriend)
- पसंद करना (Like)
- नापसंद करना (Unlike)
- अनुसरण करना (Follow)
- अनुसरण बंद करना (Unfollow)
- समूह (Facebook Group)
- पेज (Facebook Page)
Facebook को किसने बनाया है ?
दुनिया में फेसबुक की शुरुआत 2004 में कर दी गई थीं, जो आज भी दुनिया में फेसबुक के नाम से चलाया जा रहा हैं | वहीं जब फेसबुक की शुरुआत की गई थी, तब उस समय फेसबुक का नाम “The Facebook” रखा गया था और इसके बाद जब यह तेजी के साथ के बढ़ने लगा तो लोग इसे फेसबुक के नाम से बुलाने लगे | वहीं अब अधिकतर लोग फेसबुक का पूरा नाम न लेते है, इसे केवल FB के नाम से बुलाते है | इसके बाद अगस्त 2005 को The Facebook का नाम बदलकर “Facebook” रखा गया है, जो वर्तमान समय की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट मानी जाती हैं |
फेसबुक की इस वेबसाइट को “मार्क ज़ुकेरबर्ग” ने बनाया है जिन्होंने facebook की स्थापना अपने सह-विद्यार्थियों डस्टिन मोस्कोवित्ज़, एडुँर्दो सवेरिन और क्रिस हुग्हेस के साथ मिलकर की थी | Facebook की स्थापना कैम्ब्रिज, मासाचुसेट्स, संयुक्त राज्य में की गई थी औऱ फेसबुक अमेरिका की फेसबुक इंकॉ. नामक निजी कंपनी द्वारा संचालित की जाती हैं |
यहाँ पर हमने आपको फेसबुक के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |