देश में पढ़ाई का अत्याधिक महत्व है, क्योंकि वर्तमान समय में पढ़ाई के बिना कोई भी कार्य करने संभव नहीं है | वहीं पढ़ाई से सम्बंधित कई संस्थान बनाये गए है, जिसमें से एक एआईसीटीई संस्थान है | यह एक ऐसा संस्थान है, जिसे भारत में नए तकनीकी संस्थान खोलने के लिए बनाया गया था। यह तकनीकी संस्थानों में नए पाठ्यक्रम को प्रदान करने का काम करता है।

यह इंजीनियरिंग में डिग्री प्रदान करने वाले कॉलेजों को मान्यता भी प्रदान करता है। यह तकनीकी मानकों के रखरखाव, गुणवत्ता आश्वासन की मान्यता और तकनीकी शिक्षा के मूल्यांकन के लिए भी अहम भूमिका निभाता है | इसलिए यदि आपको एआईसीटीई के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको AICTE Full Form in Hindi | एआईसीटी का फुल फॉर्म, मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
एआईसीटीई (AICTE) का फुल फॉर्म
एआईसीटीई का फुल फॉर्म “All India Council for Technical Education” होता है | वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “All इंडिया कॉउन्सिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन “ होता है और इसे हिंदी भाषा में “अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद” के नाम से जाना जाता है |
एआईसीटीई का क्या मतलब है ?
यह एक Technical Organization है | इसके अलावा यह एक Technical Education के लिए एक National Level Council है | एआईसीटीई प्रमुख रूप से भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत काम करता है, जो भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग या Management डिग्री प्रदान करना का करते है उन्हें पहले AICTE द्वारा अप्रूवल लेना होता है | AICTE संस्था भारत में तकनीकी शिक्षा और प्रबंधन के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की परिषद है। यह भारत सरकार का एक ऐसा वैधानिक निकाय है, जिसे पूरे देश में तकनीकी शिक्षा के विकास की योजना और समन्वय का अधिकार प्रदान किया गया है। यह उन कॉलेजों के लिए स्वीकृति देता है, जो विश्वविद्यालय से संबद्ध इंजीनियरिंग और प्रबंधन डिग्री प्रोग्राम जारी रखते हैं।
एआईसीटीई की स्थापना कब की गई है ?
AICTE की शुरुआत 1945 में कर दी गई थी | इसे प्रमुख रूप से भारत में तकनीकी शिक्षा के विकास की योजना और प्रचार के लिए बनाया गया है। इसके बाद फिर, 1987 अधिनियम के मुताबिक, इसे संवैधानिक दर्जा प्राप्त किया गया है। इसका हेड क्वार्टर नई दिल्ली में स्थित है और इसके क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता, कानपुर, चेन्नई, बैंगलोर, मुंबई, हैदराबाद, चंडीगढ़, गुवाहाटी, गुरुगोवन और भोपाल में स्थित हैं |इसके अलावा यह इंजीनियरिंग में डिग्री प्रदान करने वाले कॉलेजों को मान्यता प्रदान करने का काम करता है । यह तकनीकी मानकों के रखरखाव, गुणवत्ता आश्वासन की मान्यता और तकनीकी शिक्षा के मूल्यांकन के लिए भी जिम्मेदार है |
एआईसीटीई पाठ्यक्रमों की निगरानी
- इंजीनियरिंग के स्नातक और परास्नातक (बीई, बीटेक, एमई, एम.टेक)
- स्नातक और वास्तुकला में परास्नातक (Arch, M.Arch)
- स्नातक और फार्मेसी के परास्नातक (Pharm, M.pharm)
- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) के परास्नातक
- कंप्यूटर अनुप्रयोग (MCA) के परास्नातक
यहाँ पर हमने आपको एआईसीटीई के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |