UGC Full Form in Hindi – यूजीसी फुल फॉर्म हिंदी में

UGC Full Form in Hindi – यूजीसी फुल फॉर्म हिंदी में यह एक वैधानिक निकाय होती है, जिसकी शुरुआत 1956 में  कर दी गई थी | केंद्र सरकार ने इस संस्थान की शुरुआत भारत की विश्वविद्यालय शिक्षा के मानक को बनाए रखने के लिए की थी | यह एक ऐसा संस्थान है, जिसकी शुरुआत प्रोफेसर वेद प्रकाश  द्वारा की गई | उस समय वेद प्रकाश एक महान शिक्षाविद कहे जाते थे | वहीं प्रमुख रूप से यूजीसी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है | वर्तमान समय में , इसके कार्यालय कोलकाता, नई दिल्ली और बैंगलोर के साथ – साथ सभी प्रमुख शहरों में स्थित हो सकते हैं | यह एक मान्यता प्रदान करने वाला संस्थान है|

FREE RECHARGE KAISE KARE

UGC Full Form in Hindi

वहीं इस संस्थान की शुरुआत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए के गई थी, जिससे अभ्यर्थी बड़ी से बड़ी डिग्री प्राप्त कर सके और अपने जीवन में एक अच्छा मुकाम प्राप्त करने में सफल हो सके | इसलिए यदि आप भी  यूजीसी के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको UGC Full Form in Hindi, यूजीसी का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

TGT FULL FORM IN HINDI

UGC KA FULL FORM

यूजीसी का फुल फॉर्म “University Grants Commission” होता है और इसे हिंदी भाषा में “विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग”  कहा जाता है| यह एक ऐसा आयोग है, जो मुख्य रूप से देश के सभी विश्‍वविद्यालय को अनुदान प्रदान करता है और इसके साथ ही यह University Grants Commission (UGC) Colleges को Affiliation भी प्रदान करता है | यह महत्वपूर्ण आयोग है|

RSS FEED KYA HAI

यूजीसी (UGC) का क्या मतलब है?

सरकार ने शिक्षा को प्राथमिक शिक्षा से लेकर शिक्षा के उच्चतम स्तर तक पहुंचाने के लिए यूजीसी की स्थापना कर दी थी | इसलिए यह देश की शिक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि यह ही वह संस्थान है,जो मूल रूप से सुनिश्चित करता है कि, उच्च शिक्षा में एक प्रणाली इसका अनुसरण करती है | इसके अलावा यह इन सभी शीर्ष विश्वविद्यालयों में शिक्षा एक ही मानक की हो, इस बात की भी सुनिश्चित किया है, इससे जो अभ्यर्थी इन कॉलेजों से पास हो जाएंगे, उन्हें भी समान माना जा सके, क्योंकि भारत की जनसँख्या बहुत अधिक है, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न पाठ्यक्रमों की पेशकश करने वाले बड़ी तदाद में कॉलेज हैं|

यूजीसी लगभग आधी सदी से सफलतापूर्वक अपनी सभी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रहा है और इसका मानना है, कि यह भविष्य में ऐसे काम करता रहेगा | वहीं यूजीसी की स्थापना प्रमुख रूप से 1945 में 3 केंद्रीय विश्वविद्यालय अलीगढ़, बनारस और दिल्ली की Education System की देखरेख करने के लिए की गयी थी और फिर 1947 में UGC  को और भी कई जिम्मदारियां सौंप दी गई, जिसके बाद यूजीसी देश के सभी विश्‍वविद्यालय की देखरेख करने की जिम्मेदारी उठाने लगा है|

UGC FULL FORM IN HINDI

यूजीसी (UGC) के महत्वपूर्ण उद्देश्य

  1. यूजीसी विश्वविद्यालयों में अनुसंधान, शिक्षण और परीक्षा के मानकों को बनाए रखना चाहता है | 
  2. यह उच्च-शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने की इच्छा रखता है | 
  3. देश में शिक्षा के न्यूनतम मानक को बनाए रखने के लिए यूजीसी ने कई नियम बनाये | 
  4. केंद्र सरकार और उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच एक लिंक की तरह कार्य करना भी यूजीसी का अपना एक उद्देश्य था | 
  5. यूजीसी ने शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए सरकार को सलाह प्रदान की |

UGC कुछ उच्चतम एजुकेशन के लिए 16 तरह के Exam को Conduct करती है जैसे –

  1. All India Council for Technical Education (AICTE)
  2. Rehabilitation Council
  3. Council of Architecture
  4. Bar Council of India (BCI)
  5. Indian Nursing Council (INC)
  6. Dental Council of India (DCI)
  7. Medical Council of India (MCI)
  8. Pharmacy Council of India (PCI)
  9. Distance Education Council (DEC)
  10. State Councils of Higher Education
  11. Central Council of Homoeopathy (CCH)
  12. Rehabilitation Council of India (RCI)
  13. National Council for Rural Institutes
  14. Central Council of Indian Medicine (CCIM)
  15. National Council for Teacher Education (NCTE)
  16. Indian Council of Agricultural Research (ICAR)

कैट (CAT) का फुल फॉर्म क्या है

यहाँ पर हमने आपको यूजीसी (UGC) का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ? इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

PHD FULL FORM IN HINDI