TVS Full Form In Hindi – टीवीएस फुल फॉर्म हिंदी में

TVS Full Form In Hindi – टीवीएस फुल फॉर्म हिंदी में वर्तमान समय में दुनिया में अधिकतर लोगों के पास आने-जाने के लिए स्वयं के वाहन है, क्योंकि लोगों के पास कई ऐसे काम होते है, जिनमे वाहन का होना बहुत ही जरूरी होता है, जिसके लिए अधिकतर लोग दो पहिया या चार पहिया वाहन खरीदने का प्रयास करते है | तो वहीं दो पहिया वाहनों को बेचने वाली TVS भी एक कम्पनी है, जो  मोटरसाइकिल का निर्माण करके उन्हें बाज़ार में Sale करने का काम करती है | TVS एक Public Limited Company है | इस मशहूर कम्पनी का हेडक्वार्टर चेन्नई में स्थित है |  वहीं वर्तमान समय में यह  TVS कम्पनी इंडिया के Top 3 Company में से एक बन चुकी है | इसके अलावा यह TVS कम्पनी भारत की दूसरी ऐसी बड़ी Company है, जो 60 देशो को Export करने का काम करती  है |

TVS Full Form In Hindi

इसलिए TVS की यह कम्पनी भारत की एक बड़ी मल्टीनेशनल मोटरसाइकिल कंपनी बन चुकी है | इसलिए यदि आपको टीवीएस की इस मशहूर कम्पनी के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानने के इच्छुक है, तो यहाँ पर आपको  टीवीएस का फुल फॉर्म क्या है  | TVS Full Form, Meaning in hindi | इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |  

पीपीपी (PPP) का फुल फॉर्म क्या है 

TVS Full Form In Hindi टीवीएस (TVS) का फुल फॉर्म

टीवीएस का फुल फॉर्म “Thirukkurungudi Vengaram Sundram” होता है | वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम” होता है |

TVS Full Form In Hindi टीवीएस (TVS) का क्या मतलब है ?  

TVS एक मोटरसाइलकिल की बिक्री करने वाली कम्पनी है, जो भारत में Motorcycle निर्माण करने वाली तीसरी सबसे बड़ी Company में से एक बन चुकी है | यह इतनी बड़ी कम्पनी है, कि इस Company की वार्षिक बिक्री 3 Million Units से भी  अधिक हो जाती है | टी वी सुंदरम ने सन 1911 में टी वी सुंदरम अयंगर एंड संस लिमिटेड के नाम से Delhi की सबसे पहली Bus Service  को शुरू किया था | इसके अलावा  T.V. सुंदरम  ने Southern Roadways Limited के नाम से Buses और लोरियों का संचालन भी किया | इसके बाद फिर सन 1955 में Mr. T.V. Sundram का देहान्त हो गया था, जिसके बाद उनके बेटों ने Company का संचालन किया और Company का रुख Automobile Sector की ओर मोड़ दिया, इस Company के कुछ मुख्य कार्य में Finance, Insurance, Two-Wheelers/ Three Wheelers, Tires And Components, Housing, Aviation, Logistics आदि भी शामिल किये गए | वहीं वर्तमान  समय में TVS को भारत वर्ष में मोटरसाइकिल, मोपेड और ऑटो रिक्शा के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक माना जाता है।   यह एनएसई और बीएसई 

की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है |

HCL FULL FORM IN HINDI 

TVS को दिए गए पुरस्कार 

TVS की इस कम्पनी को NDTV Car और Bike Awards द्वारा सबसे अधिक पुरस्कार विजेता 2 व्हीलर निर्माता के रूप में  नामित किया जा चुका है | इसके अलावा इस कम्पनी को जेडी Power Asia Pacific भारत Automotive अवॉर्ड्स में गुणवत्ता में नंबर 1 बाइक से भी सम्मानित किया जा चुका है और अभी भी इस कम्पनी को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है |

टीवीएस का इतिहास 

TVS को श्री टीवी सुंदरम इयनगर ने बनाया था और इसके बाद सन 1911 में दिल्ली में पहली बस सेवा की शुरुआत कर दी गई थी और इसके साथ ही में दक्षिणी रोडवेज लिमिटेड के नाम पर ट्रक और बसों और बड़े-बड़े परिवहन के साथ कारोबार में एक Company TV. Sundaram Iyenger और Sons Limited की स्थापना भी की गई थी और अब धीरे-धीरे TVS और Suzuki 19 एक साल मिलकर Bike के Design और निर्माण को और अच्छा बनाने के लिए एक साथ मिलकर काम किया है। वहीं अब वर्तमान समय में TVS  भारत के साथ-साथ चीन, पाकिस्तान, अरब देशों, ऑस्ट्रेलिया, जापान, इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, कंबोडिया, कोलंबिया, ब्राज़ील, पेरु, चिली, इत्यादि देशों में वाहनों का भी निर्यात करती है और यह कम्पनी  हमेशा से Innovative, आसानी से उपयोग होने वाले और पर्यावरण के अनुकूल मोटर डिज़ाइनों के लिए जाना जाता है | इसके अलावा  2018 के आंकड़ों के मुताबिक, 33 Million से अधिक ग्राहकों ने TVS की  गाड़ियों की खरीदारी की है |  

MNC FULL FORM IN HINDI

TVS से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी 

  1. TVS कंपनी की शुरुआत 1911 में T.V. Sundaram Iyengar द्वारा की गई थी | 
  2. TVS कंपनी का मुख्यालय Chennai, Tamil Nadu, India में स्थित है | 
  3. वहीं, 2016 के आंकड़ों के मुताबिक, TVS कंपनी की शुद्ध आय 28 Billion Rupees है
  4. 2016 के मुताबिक,  TVS कंपनी की कुल संपत्ति 22 Billion Rupees है  |
  5. 2016 के मुताबिक, TVS कंपनी की कुल आय 63 Billion Rupees है |
  6. 2016 के मुताबिक,  TVS कंपनी की कुल परिचालन आय 44 Billion Rupees है |
  7. TVS कंपनी के देश भर में 4 Two Wheeler और 1 Three Wheeler का कारख़ाना है |
  8. 2016 के मुताबिक,  TVS कंपनी में कार्य करनेवाले कर्मचारियों की संख्या लगभग 4560 है |
  9. TVS कंपनी 60 से अधिक देशों में निर्यात करता है, जिससे ये भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातकर्ता कहा जाता है |

ITC FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको टीवीएस के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

WWE FULL FORM IN HINDI