Kbps Mbps Full Form in Hindi – केबीपीएस, एमबीपीएस फुल फॉर्म हिंदी में

Kbps Mbps Full Form in Hindi – केबीपीएस, एमबीपीएस फुल फॉर्म हिंदी में केबीपीएस, एमबीपीएस और ये दोनों ही इंटरनेट के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले शब्द होते है, जिनके माध्यम से डाटा ट्रांसफर का  काम किया जाता है | ये दोनों ही इंटरनेट के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले अहम भाग होते है, जिससे इंटरनेट में कई कार्य किये जाते है | जैसे – केबीपीएस डाटा के Transfer होने की गति को दर्शाने का काम करता है, तो वहीं 1 सेकेण्ड में कितनी MB डाटा भेजा जा रहा है | इसकी जानकारी के लिए एमबीपीएस का इस्तेमाल किया जाता है |

Kbps, Mbps Full Form in Hindi

इसलिए यदि आपको केबीपीस और एमबीपीएस के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको  केबीपीएस, एमबीपीएस का फुल फॉर्म क्या है | Kbps, Mbps Full Form in Hindi | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

GPRS FULL FORM IN HINDI

 Kbps, Mbps Full Form in Hindi केबीपीएस (KBPS) का फुल फॉर्म

KBPS का फुल फॉर्म “kilobits Per Second” होता है | इसका हिंदी में अर्थ है कि, 1 Second में कितनी KB डाटा ट्रान्सफर हो रहा है अब चाहे वो डाटा Internet पर जा रहा हो या फिर एक  Device से दूसरी Device में जा रहा हो | इस प्रक्रिया को केबीपीएस कहा जाता है |   

Kbps, Mbps Full Form in Hindi एमबीपीएस (MBPS) का फुल फॉर्म

एमबीपीएस का फुल फॉर्म “Megabits Per Second” होता है | इसका हिंदी में अर्थ होता है, कि  1 सेकेण्ड में कितनी MB डाटा भेजा जा रहा है या फिर कितनी MB डाटा प्राप्त किया जा रहा है | इसका इस्तेमाल भी Internet पर Data की Speed मापने और Device to Device डेटा भेजने की गति को मापने के लिए किया जाता है | इस प्रक्रिया को एमबीपीएस कहा जाता है |

केबीपीएस (KBPS) क्या है ?

केबीपीएस एक Speed Counter होता है, जो तीव्र गति से डाटा के Transfer होने की गति को दर्शाने का काम करता है |  इसलिए इसमें इस बात की जानकारी हो जाती है, कि 1 second में कितनी KB डाटा ट्रान्सफर हो रहा है अब चाहे वो डाटा Internet पर जा रहा हो या फिर एक Device से दूसरी Device  में इस बात की जानकारी केबीपीएस से प्राप्त हो जाती है |

LAN FULL FORM IN HINDI

एमबीपीएस (MBPS) क्या है ? 

जब भी आप Internet Connection लेने के लिए जाते है तो आपको Provider द्वारा जो Internet Speed दिखाया जाता है वो स्पीड प्रमुख रूप से Mbps में ही पायी जाती है और एक User के लिए यह सबसे Common Term होता है | वहीं, अभी कुछ दिन पहले ही Jio Fiber Welcome Offer लांच किया है जिसमे Minimum 100 Mbps की Internet Speed का इस्तेमाल किया गया है | इसी तरह आप किसी और Internet Connection का इस्तेमाल करते है, तो उसमे भी आपको 10Mbps, 50Mbps  की speed प्राप्त होगी |   

URL KA FULL FORM KYA HOTA HAI

इसके साथ ही जब आप Internet Searching करते है,  तो आपको हमेशा इंटरनेट Speed कभी कम और कभी ज्यादा मिलती है |  इसलिए जानिये कुछ  Default File Size के बारे में  – 

File Type

Size

.5Mbps

3Mbps

6Mbps

Webpage

1MB

16s

3s

1s

E-Book

3MB

48s

8s

4s

Mp3 song

5MB

80s

13s

7s

Video Song

20MB

5m

53s

27s

TV show

500MB

2.25h

22m

7m

HD Movie

1GB

4.5h

1h 22m

14m

1080p Movie

2GB

9h

1h 22m

44m

HTTP FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको केबीपीएस, एमबीपीएस के फुल फॉर्म के  विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

HTML FULL FORM IN HINDI