Fastag Recharge Kaise Kare – फास्टैग रिचार्ज कैसे करे

Fastag Recharge Kaise Kare – फास्टैग रिचार्ज कैसे करे जैसे की आप सभी जानते है की आज का जो टाइम है वो बहुत ही ज़्यादा मॉडर्न हो गया है और इस मॉडर्न टाइम में हमें कई तरह की सुविधाएं भी मिलती है जिनकी मदद से हम अपने कामो को बहुत ही आसानी से पूरा कर पते है बहुत सी ऐसी चीज़े होती है जिनके वारे में हमने पिछले सालो में सोच भी नहीं होता है लेकिन आजकल इन चीज़ो का बहुत बहुत ज़्यादा इस्तेमाल हो रहा है जिससे हमारा टाइम तो बच ही रहा है साथ ही हमारे पैसे की भी बचत होती है

Fastag Recharge Kaise Kare

एक मिसाल हम आपको अभी देते है जैसे की आप फास्टैग को ही ले लीजिए पिछले कुछ टाइम से फास्टैग का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे हमारे काम तो आसान बनते ही है साथ ही हमारा टाइम भी बहुत बच जाता है इसकी मदद से ही बहुत सी सुविधाएं हमें मिलती रहती है

इस लिए आज हम अपनी आज की इस पोस्ट में फास्टैग के वारे में सभी जानकारिया आप लोगो तक पोहचाना चाहते है इस लिए आज हम आपको बताएंगे की फास्टैग रिचार्ज कैसे करे अगर आपको फास्टैग रिचार्ज करने के वारे में जानकारी नहीं है तो हमारी पोस्ट से आप इस वारे में सभी जानकारियांपा सकते है क्योंकि हम आपको सभी फेमस बैंकों सेफास्टैग रिचार्ज कैसे करेके वारे में बताएंगे| अगर आप भी इस के वारे में सभी जानकारियां हासिल करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें

MEESHO APP KYA HAI

Fastag Recharge Kaise kare

अगर आप फास्टैग रिचार्ज कराना चाहते हैं तो उसके लिए वाहन चालक को यह सुनिश्चित करना होगा कि क्या उसके वाहन में लगे हुए फास्टैग रिचार्ज है या नहीं

  • फास्टैग का पहली बार रिचार्ज 150 रुपए का होता है|
  • फास्टैग को आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ ID और Net Banking से भी अपने फास्टैग बैंक अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं|
  • फास्टैग का रिचार्ज करने से पहले एक बार यह जरूर चेक कर ले कि आपका फास्टैग आपके बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं|
  • क्योंकि आपका फास्टैग आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य है|
  • आप अपने फास्टैग को Recharge Application Park, My Fastag, Fastag जैसे आदि से भी बड़ी आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं|
  • इसके अलावा आप https://fastag.ihmcl.com/ मै जाकर भी अपना Fastag  रिचार्ज कर सकते हैं

HDFC Fastag Recharge कैसे करे

  • HDFC Fastag रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आप एचडीएफसी फास्टैग की वेबसाइट में जाएं और आईडी पासवर्ड डालकर अकाउंट लॉगिन करें यहां आप 3 तरीके से लॉगिन कर सकते हैं|
  • User ID
  • Wallet ID
  • Vehicle registration number
  • Account login होने के बाद आपको रिचार्ज का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपको बहुत से वॉलेट नंबर दिखाई देंगे आप वॉलेट नंबर पर क्लिक करें|
  • Wallet ID पर क्लिक करते ही आपके सामने Vehicle की डिटेल्स दिखाई देगी|
  • नीचे आपको Amount Enter के बॉक्स में जितने का रिचार्ज करना है उतना Amount डाले और Recharge Now पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने पर Pop up आएगा आप Simply Yes पर क्लिक करें|
  • Yes पर क्लिक करने के बाद एक पेमेंट पेज ओपन होगा|
  • आप अपने Debit Card, Credit Card, Net Banking से पेमेंट करें आप का रिचार्ज हो जाएगा

ICICI फास्टैग रिचार्ज कैसे करे

  • ICICI Fastag Recharge करने के लिए सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई फास्टैग पेज पर जाना होगा|
  • अब आपको Fastag Username और Password डालकर Login करना होगा|
  • Login होने के बाद आपको ऊपर की तरफ menu में बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे आप payment  वाले ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • रिचार्ज अकाउंट ओपन होने के बाद आपको टैग आईडी और Vehicle दिखाई देंगी आप उस चेक बॉक्स में क्लिक करें जिस Tag ID में रिचार्ज करना है|
  • आपको रिचार्ज विद अमाउंट ऑप्शन के नीचे बॉक्स दिखाई देगा वहां पर आप अपने रिचार्ज का अमाउंट एंटर करें|
  • अमाउंट अंदर करने के बाद आपको नीचे कमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा आप ICICI Net Banking या Other Debit Card, Credit Card में से किसी एक को सेलेक्ट करें|
  • सेलेक्ट करने के बाद continue पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपको recharge amount और payment method review कर make a payment का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • यहां पर आपको अपना कार्ड नंबर डालकर पेमेंट करना होगा पेमेंट होने के बाद आपका रिचार्ज हो जाएगा|

Axis Bank Fastag Recharge कैसे करे

  • एक्सिस बैंक फास्टैग रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक फास्टैग की वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ID Password डालकर account login करना होगा|
  • आप 4 तरीकों से अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं|
  • User ID
  • Wallet ID
  • Vehicle registration number
  • Phone number
  • Login करते ही आपको आपको 5 ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आप रिचार्ज पर क्लिक करें|
  • रिचार्ज पर क्लिक करने के बाद आपको अपने fastag की wallet ID पर क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करने के बाद आपको Amount Enter का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें Amount Enter करें|

Canra Bank फास्टैग रिचार्ज कैसे करे

  • Canra Bank से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको केनरा बैंक फास्टैग Login Page  पर जाकर Username और Password से Login करना होगा|
  • लॉगइन होने के बाद आपको Recharge का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Amount Enter का ऑप्शन दिखाई देगा|
  • अमाउंट एंटर के ऑप्शन में आपको जितने का रिचार्ज करना है वह Amount Enter करना होगा|
  • पेमेंट मोड को सेलेक्ट करें और Pay कर दें|
  • पेमेंट होने के बाद आप का रिचार्ज हो जाएगा|


Bank Of Baroda Fastag Recharge Kaise kare

  • Bank of Baroda fastag रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा फास्टैग पेज पर जाना होगा|
  • पेज पर जाने के बाद आपको Username और Password से Login करना होगा|
  • लॉग इन करने के बाद आपको Recharge का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आप टैग आईडी सेलेक्ट करें|
  • टैग आईडी सेलेक्ट करने के बाद आपको रिचार्ज अमाउंट का एक बॉक्स दिखाई देगा उसमें जितने का आपको रिचार्ज करना है उतना अमाउंट एंटर करें|
  • Amount Enter करने के बाद pay पर क्लिक करें|
  • पेमेंट ऑप्शन में Debit Card, Credit Card, Net Banking से pay करें|
  • आपका बैंक ऑफ बड़ौदा से फास्टैग रिचार्ज हो जाएगा|


SBI Fastag Recharge Kaise kare


RESUME KYA HOTA HAI

  • SBI से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको SBI Fastag page पेज पर जाना होगा
  • फास्टैग पेज पर जाकर आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा|
  • लॉग इन करने के बाद मैन्यू में टैग रिचार्ज पर आपको क्लिक करना होगा|
  • अब आप टैग ID सेलेक्ट करें और Payment Method में SBI Bank Holder SBI Pay सेलेक्ट करें और Other Bank Holder बिल डेस्क पर क्लिक करें|
  • नीचे दिए गए टैक्स बॉक्स में रिचार्ज अमाउंट एंटर करें|
  • रिचार्ज अमाउंट एंटर करने के बाद Pay Now पर क्लिक करें|
  • Pay Now पर क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट करने के बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे आप Debit Card, Credit Card, Net Banking Wallet से अपनी पेमेंट कर सकते हैं|
  • पेमेंट होने के बाद आपका SBI Fastag Recharge हो जाएगा

Phone Pay से Fastag Recharge Kaise kare

  • Phone Pay से Fastag Recharge करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Phone Pay ऐप इंस्टॉल करना होगा|
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें|
  • जैसे ही आप ऐप ओपन करेंगे वहां पर आपको बहुत सारे रिचार्ज करने के ऑप्शन दिखाई देंगे|
  • आप फास्टैग रिचार्ज करने के लिए होम स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं To Connect ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपको Add BHIM UPI ID का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आपको netc.xxxxxxxxxx@bank-name फॉर्मेट में अपना यूपीआई आईडी भरे
  • यहां पर xxxxxxxxxxx के स्थान पर आप अपना वाहन नंबर भरे|
  • वाहन नंबर भरने के बाद बैंक नेम की जगह पर अपने बैंक का नाम लिखें जिस बैंक से आपका फास्टैग बना हुआ है|
  • मान लीजिए कि मेरा फास्टैग एचडीएफसी बैंक का है और मेरी गाड़ी का नंबर UP KP 4193 है तो मेरा फास्टैग वॉलेट अकाउंट रिचार्ज UPI ID होगा net.up32kp@hdfcbank
  • UPI ID भरने और Verify करने के बाद आपको जितने अमाउंट का रिचार्ज करना है|
  • उस अमाउंट को भरने के लिए आपको एंटर अमाउंट का बॉक्स दिखाई देगा उस में Amount Enter करें|
  • अमाउंट एंटर करने के बाद नीचे दिए गए Pay Now बटन पर क्लिक करें|
  • पहनाओ बटन पर क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पेज पर आपको अपना BHIM UPI ID Password Enter करना होगा|
  • UPI ID Password Enter करते ही आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे|
  • और आपके फास्टैग वॉलेट अकाउंट में पैसे ऐड हो जाएंगे जिसका मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा|
  • आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा कि आपका Transaction Successful हो चुका है इसकी जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखाई जाएगी आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं|

Google Pay Fastag Recharge Kaise kare

Fastag Recharge Kaise Kare

  • Google Pay से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Pay ऐप इंस्टॉल करना होगा|
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें|
  • ऐप ओपन करने के बाद आपको New Payment ऑप्शन या बिल पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • न्यू पेमेंट ऑप्शन या बिल पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको फास्टेक लिखकर सर्च करना होगा|
  • आप उस बैंक का नाम लिखकर भी सर्च कर सकते हैं जिस बैंक से आपका फास्टैग बना हुआ है|
  • जैसे ही आप अपने Bank Name या Fastag लिखकर सर्च करेंगे आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे यहां पर आपको अपने बैंक के Fastag ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • जैसे ही आप अपने बैंक फास्टैग पर क्लिक करेंगे आपके सामने नीचे दिखाई गई मैच की तरह एक पेज खुल कर आएगा|
  • यहां पर आपको No Account Link ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल कर आएंगे यहां पर आपको अपना वॉलेट आईडी या फिर अपना वाहन नंबर दर्ज करना होगा|
  • इसके बाद आपको नीचे जिस व्यक्ति के नाम से फास्ट एक अकाउंट है उसका नाम दर्ज करना होगा नीचे उपलब्ध लिंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • लिंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा|
  • यदि आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी सही है तो आपका अकाउंट लिंक कर दिया जाएगा|
  • फास्टैग अकाउंट लिंक होने के बाद आप जितने रुपए का फास्टैग वॉलेट अकाउंट रिचार्ज करना चाहते है|
  • आपने इतने रुपए का वॉलेट अकाउंट रिचार्ज करें|