IMDB Full Form in Hindi

Col नीधम, जो कि  एक बहुत अच्छे कंप्यूटर प्रोग्रामर कहे जाते हैं | उन्होंने सन 1990 में IMDB को बनाने का काम पूरा किया था | इसके साथ ही कोल नीधम ने IMDB को Internet पर Published भी किया था | इसके बाद फिर सन 1998 में अमेज़ॅन के संस्थापक, मालिक और सीईओ Jeff Bezos ने IMDB को लगभग 55 Million Doller में खरीद लिया और इसको अपनी कंपनी Amazon में शामिल कर लिया |

फिर सन 2002 में IMDB ने Film Indusrty में Professionals के लिए अपनी Paid Subscription Service की शुरुआत कर दी और इस पर लगभग सभी Actors, Singer, Choreographer, Directors और अन्य Professionals ने अपना Page बनाने का काम किया था | यह कंप्यूयटर से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण हिस्सा है | इसलिए यदि आपको आईएमडीबी से सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको IMDB Full Form in Hindi | आईएमडीबी का फुल फ़ॉर्म, मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

COMPUTER का फुल फॉर्म क्या है

आईएमडीबी (IMDB) का फुल फ़ॉर्म

आईएमडीबी का फुल फ़ॉर्म “Internet Movie Database” होता है | IMDB को हिंदी भाषा में “इंटरनेट मूवी डेटाबेस” कहा जाता है | Col Needham ने सन 1990 में IMDB को इंटरनेट पर प्रकाशित कर दिया था और फिर 1998 में Jeff Bezos, Founder, Owner और Amazon के CEO ने IMDB को करीब  55 Million Doller देकर खरीद लिया और फिर IMDB को अपने हिस्से में शामिल कर लिया |

आईएमडीबी का क्या मतलब है

IMDB ने सन 2002 में Film Indusrty Professionals के लिए अपनी Paid Subscription सर्विस की शुरुआत की थी, यह एक ऐसी सर्विस है, जिससे Actors, Directors और अन्य Professionals IMDB पर अपना पेज Create कर सकते है, जिस पर आप अपना बायोडाटा और कुछ Personal जानकारी आसानी के साथ अपलोड कर सकते है | इसके अलावा सभी Filmmakers, Film Studios और सामान्य उपयोगकर्ता भी IMDB पर अपनी अधिकतर जानकारी अपलोड करते है, लेकिन कोई भी जानकारी IMDB पर Published होने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक की जाती है और फिर उसके बाद ही Live Website पर अपलोड शो होती है |

अभी तक IMDB पर लगभग 4.7 Million Titles Movies, Games, Shows, 8.3 Million Personalities और 83 Million Registered उपयोगकर्ता Information Published  कर चुके है |  इसलिए वर्तमान समय में MDB इंटरनेट पर Movies, Tv Shows या Film Indurstry Professionals के बारे में कोई भी जानकारी पता करने की सबसे अधिक लोकप्रिय सम्मानित Website मानी जाती है |

FACEBOOK FULL FORM IN HINDI

IMDB की विशेषताएं क्या है ?

IMDb की फिल्म और प्रतिभा पृष्ठ सभी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए अत्याधिक उपयोगी मानी जाती है | डेटाबेस में अधिकांश डेटा स्वयंसेवक योगदानकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता है | इसके साथ ही साइट पंजीकृत उपयोगकर्ताओं को नई सामग्री प्रस्तुत करने और मौजूदा प्रविष्टियों को संपादित करने में सफल बनाने का काम करती है | वहीं यदि किसी उपयोगकर्ता को वास्तविक डेटा प्रस्तुत करना होता है, तो इसके लिए एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड वाले उपयोगकर्ताओं को मीडिया उत्पाद और व्यक्तित्व के अन्य जनसांख्यिकी, कलाकारों, क्रेडिट और अन्य जनसांख्यिकी के लिए तत्काल स्वीकृति प्रदान की जाती है | वहीं , छवि, नाम, चरित्र का नाम, प्लॉट सारांश, और शीर्षक परिवर्तन को प्रकाशन से पहले माना जाता है, और आमतौर पर दिखने में 24 से 72 घंटे आसानी पूर्वक लग जाते है |

HTML FULL FORM IN HINDI

आईएमडीबी से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी 

IMDB साइट में Filmmakers, Film Studios और सामान्य उपयोगकर्ता भी अपनी कोई भी जानकारी अपलोड कर सकते है लेकिन,  IMDB पर किसी भी Information को Published करने से पहले अच्छी तरह से चेक कर लिया जाता है और फिर इसके बाद ही आपकी Information को साइट पर live किया जाता है | फिर ये Information उपयोगकर्ता को Show हो पाती है | वहीं वर्तमान समय में IMDB पर लगभग 4.7 Million Titles, Movies, Games, Shows, 8.3 Million Personalities, और 83 million Registered Users की Information Published की जा चुकी है |

URL KA FULL FORM KYA HOTA HAI

यहाँ पर हमने आपको आईएमडीबी के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है |  यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

LAN FULL FORM IN HINDI