FRIENDS Full Form in Hindi – फ्रेंड्स फुल फॉर्म हिंदी में

FRIENDS Full Form in Hindi – फ्रेंड्स फुल फॉर्म हिंदी में दुनिया में आज कल सभी लोग एक दूसरे से दोस्ती करते है और जिनमे से कुछ लोग अपनी दोस्ती को बहुत ही अच्छी तरह से निभाते हैं, लेकिन जीवन में कुछ दोस्त ऐसे भी बन जाते हैं जो अपनी दोस्ती के साथ धोखा कर जाते है | इसलिए कहा जाता है, कि जब भी किसी से दोस्ती करें तो बहुत ही सोच – समझ कर करें, क्योंकि वर्तमान समय में कभी – कभी ऐसा होता है, कि दोस्त ही परेशानी की सबसे बड़ी वजह बन जाते है | एक दूसरे से की गई दोस्ती में जो हमारे बहुत ही करीबी दोस्त बन जाते हैं, उन्हें फ्रैंड्स कहा जाता है | आजकल फ्रेंड तो सभी लोग बना लेते है, लेकिन क्या उन्हें फ्रैंडस के विषय में पूरी जानकारी होती है | इसलिए यदि आप भी फ्रैंड्स के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको FRIENDS Full Form in Hindi, फ्रेंड का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

FRIENDS Full Form in Hindi

LOVE FULL FORM IN HINDI

फ्रेंड का फुल फॉर्म | FRIENDS KA FULL FORM

फ्रेंड (FRIEND) के निम्नलिखित फूल फॉर्म है, जो प्रमुख रूप से लोकप्रिय माने जाते है –

1.FRIEND

F – Friends with love

R – Ready to have a fun

I – In for all plans

E – Each with us

N – Never dies

D – Don’t betrays

2. FRIEND

 F – Fight for you

R – Respect you 

I – Include you

E – Encourage you

N – Need you

D – Deserve you

S – Stand by you

3. FRIEND

F – First / Few

R – Relationship

I – in (the)

E – Earth (that)

N – Never

D – Dies 

4. FRIEND

F – Faithful

R – Respectable

I – Independent

E – Energetic

N – Noble

D – Dramatic

5. FRIEND

F – Field of love

R – Root of joy

I – Island of God

E – End of Sorrow

N – Name of hope

D – Door of understanding

फ्रेंड (FRIEND) का क्या मतब होता है ?

हमारे जीवन में फ्रेंड का बहुत अधिक महत्व होता है, क्योंकि फ्रेंड वह शख्स होता हैं, जिससे  हम अपनी अधिकतर बातों को शेयर कर लेते है | इसलिए फ्रेंड अक्सर समानता, समीपता, frequent interaction या common goals के कारण बन जाते हैं। जिन लोगों से हम रोज यह कभी – कभी मिलते हैं, तो उनसे हमारी फ्रेंडशिप बहुत जल्द हो जाती है इसके बाद यह फ्रेंडशिप गहरी होती चली जाती है और फिर वह फ्रेंड हमारी जीवन का हिस्सा बन जाता है, जिससे हम हमेशा मिलने की उम्मीद किया करते है | यह एक ऐसा बंधन होता है, जो relation किसी जाति को, धर्म को या किसी उम्र को नहीं देखता है, और न ही मानता है हम किसी भी समय किसी भी व्यक्ति से बातचीत करके उसे   दोस्त बना सकते हैं |   

वहीं वर्तमान समय में अधिकतर लोगों को अच्छी कमाई करने के लिए घर से दूर जाकर रहना पड़ता है, तो वहां पर हमारे आस-पास घर का कोई भी सदस्य नहीं मौजूद रहता हैं, बल्कि वहां पर जाकर यदि हम किसी दूसरे व्यक्ति से बातचीत करते हैं और उसे अपना फ्रेंड बना लेते है, तो वह हमारे उस दौर में हमारा सहायक बन जाता है, जो हमारी तरह से मदद करने की कोशिश करता है और हमे भी उसका पूरा साथ देना होता है, ताकि की गई इस फ्रेंडशिप में किसी भी तरह की दरार न पड़ पाए, क्योंकि यह रिश्ता बेहद नाजुक भी होता है, यदि कभी भी दो लोगों के बीच दरार आ जाती हैं, तो वह रिश्ता धीरे-धीरे खराब होता ही चला जाता है और जिसके कारण हमारी फ्रेंडशिप भी टूट जाती है | इसलिए आप जब भी किसी को अपना फ्रेंड बनाये तो सोच-समझकर बनाये | ताकि आपकी यह दोस्ती हमेशा बनी रहे और आपके फ्रेंड के साथ आपका साथ भी कभी भी न छूटे |

BFF FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको फ्रेंड का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ? इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ROFL FULL FORM IN HINDI