आपने देखा होगा कि कभी – कभी व्यक्ति किसी बात को लेकर इतना खुश हो जाते है, कि हॅंसते – हँसते फर्श पर लोट-पोट हो जाते है | तो इस तरह की हंसी हंसने वाले लोगों को उस समय ROFL का दर्जा दे दिया जाता है, क्योंकि उस समय उसे हंसने के अलावा और कुछ भी नहीं सूझता है | वैसे तो ROFL के विषय में सभी लोगों को जानकारी प्राप्त होगी | इसलिए यदि आपको ROFL के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर ROFL Full Form in Hindi | ROFL का क्या मतलब होता है ? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

ROFL का फुल फॉर्म
ROFL का फुल फॉर्म “Rolling On Floor Laughing” होता है, वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “रोलिंग ऑन फ्लोर लाफिंग” होता है और इसका हिंदी में अर्थ “फर्श पर लोट लोट कर हँसना” होता है |
ROFL का क्या मतलब होता है ?
ROFL युवाओं के बीच एक बहुत लोकप्रिय इंटरनेट स्लैंग होता है | वहीं सोशल नेटवर्किंग साइटों पर इसका इस्तेमाल मजाकिया स्थिति में एक धमाकेदार हंसी को इंगित करने के लिए किया जाता है | इस शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर चैटिंग में किया जाता है | इसलिए जब आप कभी बहुत अधिक खुश होते है और आपकी हंसी थमने का नाम नहीं लेती है, तो उस समय आपके सामने वाला व्यक्ति आपको ROFL ही कहेगा, तो इस तरह की हंसने वाली प्रक्रिया को ROFL कहा जाता है |
इसके अलावा कुछ अन्य इंटरनेट स्लैंग भी होते हैं, जिनका इस्तेमाल प्रमुख रूप से ROFL के बजाय किया जा सकता है | उनके लगभग समान अर्थ होते हैं। ये इंटरनेट स्लैंग इस प्रकार हैं: LOL, LMAO आदि ये अनौपचारिक शब्द होते है, जिनका इस्तेमाल सिर्फ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मैसेजिंग या चैटिंग के लिए ही किया जा सकता है |
उदाहरण :-
ROFL एक इंटरनेट स्लैंग के रूप में ही जाना जाता है | इसको Youths के बीच एक बहुत ही Popular माना जाता है | इसलिए Social Networking साइट्स पर इस शब्द का इस्तेमाल मजाकिया स्थिति में धमाकेदार हंसी के संकेत देने के लिए किया जाता है | जैसे – ROFL का Use आमतौर पर जब दो लोगों के बीच बातचीत चल रही होती है, तो चैटिंग करते समय इस शब्द का भी इस्तेमाल कर लिया जाता है |
यहाँ पर हमने आपको ROFL के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |