PNR Full Form in Hindi

देश – दुनिया में सभी लोग कहीं न कहीं यात्रा के लिए जाते ही रहते हैं, जिसके लिए उन्हें ट्रेन का सहारा लेना पड़ता है लेकिन ट्रेन से यात्रा करने के लिए आपको सबसे पहले उस ट्रेन का रिजर्वेशन कराना होता है, जिस ट्रेन से हमे यात्रा करनी होती है | यात्रा के दौरान कराये जाने वाले ट्रेन के रिजर्वेशन को पीएनआर कहा जाता है, जिसका सम्बन्ध ट्रेन और फ्लाइट का सफर करने से पहले होता है |

इसलिए पीएनआर का इस्तेमाल हम ट्रेन और फ्लाइट का सफर करने के लिए करते आ रहें है | यदि आपको पीएनआर के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है, और आप पीएनआर के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको PNR Full Form in Hindi , पीएनआर का मतलब क्या होता है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

IRCTC FULL FORM IN HINDI

पीएनआर का फुल फॉर्म | PNR KA FULL FORM

पीएनआर का फुल फॉर्म “Passenger Name Record” होता है और वहीं इसका हिंदी में अर्थ “यात्री का नाम रिकॉर्ड” होता है |

पीएनआर (PNR) का मतलब क्या होता है ?

जब हम कहीं की यात्रा करने की तैयारी बनाते है, तो सबसे पहले हम रेलवे का रिजर्वेशन टिकट निकालते है, जिसमें हमे  PNR Code दिया रहता हैं | यह टिकट में एक ऐसा पिन कोड होता है, जिससे इन्टरनेट की मदद से हम आपने PNR Check कर सकते है, यह पिन कोड मुख्यत: Computer Reservation System का एक Database होता है, जिसमे सभी यात्रियों की यात्रा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है | टिकट में दिया हुआ पीएनआर सभी का यात्रियों का अलग-अलग होता है | इसके बाद इसी पीएनआर के  माध्यम से सभी यात्री अपने टिकट से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि, आपका टिकट Confirm हुआ है या नही, आपको ट्रेन या फ्लाइट में कौन सी सीट मिली है।

डीआरएम का फुल फॉर्म क्या है

Reservation System में लाखों लोगो का Data उपयोग किया जाता है , इसलिए जिसे  एक Unique  Number की सहायता से देखा जाता है | उसे पीएनआर कहा जाता है | ट्रेन से यात्रा करने से पूर्व सभी यात्रियों के पास अलग अलग टिकट उपलब्ध होते हैं व उन्हें उसके आधार पर अलग अलग PNR Code भी प्रदान किये जाते है, जिसके माध्यम से वो अपने टिकट की पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है |

पीएनआर (PNR) स्थिति की जांच कैसे करें?

  • आईआरसीटीसी पीएनआर स्थिति की जाँच आप बहुत ही आसानी पूर्वक Erail पर जाकर कर सकते है | 
  • पीएनआर स्थिति की जांच करने के लिए सबसे पहले आप https://erail.in पर जाएं या फिर आप मोबाइल प्लेस्टोरे में in की ऐप को डाउनलोड कर लें | 
  • इसके बाद खोज बार पर अपना पीएनआर नंबर डाल दे |
  • फिर आपको अपने टिकट की पीएनआर स्थिति की पूरी जानकारी बहुत ही सरलता पूर्वक प्राप्त हो जाएगी |
  • पीएनआर से क्या फायदे है ? 
  • पीएनआर के साथ, यात्री को ट्रेन से सम्बंधित पूरी जानकारी बहुत ही आसानी के साथ प्राप्त हो जाती है , जो आपकी यात्रा को सरल बनाने में मददगार साबित होती है | 
  • पीएनआर अपने टिकट की पुष्टि पर यात्री की स्पष्टता प्रदान कर देता है अर्थात टिकट सामान्य प्रतीक्षा सूची, तत्काल प्रतीक्षा सूची आदि की जानकारी देता है | 
  • पीएनआर संख्या वाले यात्री समय रहते अपनी ट्रेन का सटीक आगमन समय और इसके वर्तमान चालू और बुकिंग की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।

RPF FULL FORM IN HINDI

पीएनआर (PNR) स्टेटस का मतलब

CAN

Cancelled (रद्द)- यात्री ने अपनी टिकट रद्द कर दी है

CNF

Confirm (पुष्टि या स्थायी)- आप की टिकट कन्फर्म हो गयी है, सीट नंबर चार्ट बनने के बाद दिए जायेंगे

RAC

Reservation Against Cancellation (रद्द करने पर आरक्षण)- यात्री को यात्रा की अनुमति है, दो यात्रियों को एक ही बर्थ दी जाती है. अगर यात्रा के दौरान कोई बर्थ खाली है तो पूरा बर्थ मिल सकता है.

WL

Waitlist – यात्री को प्रतीक्षा सूची वाला eticket के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं है गाड़ी के 30 मिनट प्रस्थान से पहले ट्रेन का टिकट रद्द किया जा सकता है.

RLWL

Remote Location Waitlist – छोटे स्टेशन में सीटों के अलग-अलग कोटा है और इसकी प्रतीक्षा सीटें आरएलडब्ल्यूएल की स्थिति दी गई हैं

PQWL

Pooled Quota Waitlist – यह कोटा मध्यवर्ती स्टेशनों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए है और सामान्य प्रतीक्षा सूची से अलग प्रतीक्षा सूची है

RSWL

Road-Side Waitlist – रोड साइड वेटिंग लिस्ट .

REL

Released

NR

NoRoom – कोई और बुकिंग की अनुमति नहीं है

NOSB

No Seat Berth – बच्चे अगर 12 साल से कम हैं और फुल किराया नहीं दिया है तो सीट नहीं मिलेगी और PNR स्टेटस NOSB रहेगा

WEBCAN

Railway Counter Ticket: टिकट को इंटरनेट पर रद्द कर दिया गया है और रिफंड एकत्र नहीं किया गया है

WEBCANRF

Railway Counter Ticket: टिकट को इंटरनेट पर रद्द कर दिया गया है और रिफंड एकत्र किया गया है

GNWL

सामान्य प्रतीक्षा सूची

TQWL

तत्काल प्रतीक्षा सूची

आईओसीएल, बीपीसीएल व एचपीसीएल का फुल फॉर्म

यहाँ पर हमने आपको पीएनआर (PNR) का मतलब क्या होता है ? इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

RAC FULL FORM IN HINDI