भारत में कई ऐसी इमारते बनी हुई है, जिन्हे देखकर लोग उन्हें देखते ही रह जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी भी ये जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया है,आखिर इन बनाये जाने वाली बेहतरीन इमारतों का प्रोजेटक्ट कौन तैयार करता है, इसके लिए कौन सी कंपनी काम करती है | वैसे ऐसी कई कंपनियां हैं, जो बड़ी-बड़ी इमारतों को बनाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करती है, लेकिन इनमे से एक डीएलएफ की भी एक कंपनी है, जो बड़े-बड़े बिल्डिंग के प्रोजेट को तैयार करते है | यदि आप डीएलएफ कंपनी के बारे में नहीं जानते और इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको DLF Full Form in Hindi, डीएलएफ फुल फॉर्म, और मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

डीएलएफ का फुल फॉर्म | DLF KA FULL FORM
DLF का फुल फॉर्म “Delhi Land and Finance” होता है | इसका हिंदी में उच्चारण “दिल्ली लैंड एंड फाइनेंस” होता है वहीं इसे हिंदी भाषा में “दिल्ली भूमि तथा वित्त” कहा जाता है | यह एक बड़ी कंपनी होती है |
डीएलएफ (DLF) का क्या मतलब है ?
DLF एक कंपनी है, यह एक ऐसी कंपनी है, जो मुख्य रूप से बड़े – बड़े building के प्रोजेक्ट को तैयार करने का काम करती है | इसके अलावा DLF ही वह कंपनी हैं, जिसने सबसे पहले दिल्ली में शिवाजी पार्क का निर्माण किया था | इसके बाद इस कंपनी द्वारा DLF राजौरी गार्डन, कृष्णा नगर, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, कैलाश कॉलोनी और हौज़ खास जैसी आवासीय कॉलोनियों का भी विकास किया गया | इन बिल्डिंगों को तैयार करने के बाद यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट की कंपनी में शामिल हो गई है | चौधरी राघवेंद्र सिंह ने इस कंपनी की स्थापना 1946 में की थी और DLF की यह कंपनी भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है | वहीं वर्तमान समय में DLF का संचालन बुलंद शहर के एक जाट और भारतीय अरबपति कुशल पाल सिंह द्वारा करने की तैयारी पूर्ण रूप से की जा रही है, क्योंकि आज के समय में फोर्ब्स की 2009 की सबसे अमीर अरबपतियों की सूची के मुताबिक कुशल पाल सिंह दुनिया के 98वें सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में शामिल है और साथ ही में ये दुनिया के सबसे अमीर संपत्ति विकासक भी कहे जाते है |
दिल्ली भूमि तथा वित्त की परियोजनाएं
- IT Parks and SEZ
- Special Group Zone
- Bridges and Towers
- Residential Towers
- Commercial Buildings
- Residential Flats and Apartments
- Shopping Malls and Retails Homes
डीएलएफ (DLF) की आमदनी कितनी हो जाती है ?
दिल्ली भूमि तथा वित्त एक बड़ी कंपनी होने के कारण बहुत अधिक कमाई कर लेती हैं, इसलिए यह भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक मानी जाती है | इसके अलावा इस कंपनी के पास गुड़गांव, हैदराबाद, कोलकाता, चंडीगढ़ और चेन्नई में 25 Million squer फ़ीट में फैले हुए Leased Office की जगह मौजूद है | इसलिए इतनी अधिक जगह होने कारण इस कंपनी की कमाई बहुत आगे तक पहुंच जाती है क्योंकि, DLF को इससे प्रत्येक वर्ष लगभग 1950 Corer का किराया बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाता है |
FDI FPI FII FULL FORM IN HINDI
यहाँ पर हमने आपको डीएलएफ फुल फॉर्म, और मतलब क्या है ? इसके विषय में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |