आईओसीएल, बीपीसीएल व एचपीसीएल ये तीनो बड़ी कंपनियां है, जो प्रमुख रूप से भारत में उद्योगों का काम करती है | जिनमे से आईओसीएल एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का तेल और गैस निगम है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है। वहीं, बीपीसीएल (BPCL) भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय, सरकार के नियंत्रण में एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।

एचपीसीएल (HPCL) भी भारत सरकार का एक उपक्रम है, जो विभिन्न ग्रेड के गूदे और कागज बनाने का काम करता है | इसलिए यदि आपको आईओसीएल, बीपीसीएल व एचपीसीएल के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको आईओसीएल, बीपीसीएल व एचपीसीएल का फुल फॉर्म | IOCL, BPCL व HPCL क्या है ? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
आईओसीएल (IOCL) का फुल फॉर्म
आईओसीएल का फुल फॉर्म “Indian Oil Corporation Limited” होता है | वहीं, इसका हिंदी में उच्चारण “इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) या इंडियन ऑयल” होता है |
बीपीसीएल (BPCL) का फुल फॉर्म
बीपीसीएल (BPCL) का फुल फॉर्म “Bharat Pumps and Compressors Limited” होता है | वहीं, इसका हिंदी में उच्चारण “भारत पंप्स एंड कम्प्रेशर लिमिटेड (BPCL)” होता है |
एचपीसीएल (HPCL) का फुल फॉर्म
एचपीसीएल (HPCL) का फुल फॉर्म “Hindustan Paper Corporation Limited” होता है | वहीं, इसका हिंदी में उच्चारण “हिंदुस्तान पेपर कॉरपोरेशन लिमिटेड” होता है |
आईओसीएल (IOCL) क्या है ?
आईओसीएल एक इंडियनऑयल कम्पनी है, जो 33,000 से अधिक कार्यबल, व्यापक शोधन, वितरण और विपणन बुनियादी ढांचे और उन्नत अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं के साथ देश के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का काम करती है। इसके अलावा इंडियनऑयल ने पेट्रोलियम उत्पादों के शोधन और विपणन में भारत की ऊर्जा सुरक्षा और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए एक जनादेश के साथ, पिछले छह दशकों में देश के कोने-कोने में 50,000 से अधिक ग्राहक संपर्क स्थलों के निरंतर विस्तारशील नेटवर्क के माध्यम से लाखों लोगों तक ऊर्जा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है |
वहीं, 2018-19 में इंडियनऑयल कम्पनी को 6,05,924 करोड़ रुपये के कारोबार और 16,894 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। इसलिए इतनी अधिक कमाई करने वाली इंडियनऑयल को भारत की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक के रूप में मान्यता प्रदान की गई है |
इसके साथ ही यह कम्पनी शुल्कों और करों के रूप में राष्ट्रीय राजकोष में पूरी जिम्मेदारी के साथ काम किया है | वर्ष 2018-19 के दौरान, राजकोष को 1,93,422 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था और वहीं पिछले वर्ष यह भुगतान 1,90,670 करोड़ रुपये हुआ था।
बीपीसीएल (BPCL) क्या है ?
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल ) एक फॉर्च्यून 500 कंपनी (2008 में 287वें स्थान पर) है, जो भारत सरकार की तीसरी सबसे बडी़ कम्पनी है, जो प्रमुख रूप से एकीकृत तेल शोधन और विपणन करने का काम करती है। इसके अलावा भारत पेट्रोलियम को सरकार द्वारा नवरत्न का दर्जा भी दिया गया है। भारत मे इसका पेट्रोलियम उत्पादों के विपणन मे कुल हिस्सा — % और तेल शोधन मे —% है।
एचपीसीएल (HPCL) क्या है ?
एचपीसीएल एक महारत्न सीपीएसई है। सन 1913 के भारतीय कंपनियों के नियम के तहत एचपीसीएल को मूल रूप से कंपनी के रूप में शामिल कर दिया गया था। इसका सीआइएन नंबर L23201MH1952GOI008858.
एचपीसीएल दो प्रमुख रिफाइनरियों का मालिक है, जो कई प्रकार के पेट्रोलियम इंधन का निर्माण करके उसे संचालित करने का काम करती है | इसमें से एक मुंबई (पश्चिमी तट) में है, जिसकी क्षमता प्रति वर्ष 6.5 लाख मीट्रिक टन (एमएमटीपीए) है| वहीं, दूसरी विशाखापट्नम, (ईस्ट कोस्ट) में है और इसकी क्षमता 7.5 एमएमटीपीए है| इसके अलावा एचपीसीएल ल्यूब तेल रिफाइनरी का भी मालिक है, यह ऐसी कम्पनी है, जो देश की सबसे बड़ी ल्यूब तेल रिफाइनरी का संचालन करती है | यह अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक, 428 टीएमटी क्षमता के ल्यूब बेस ऑइल का उत्पादन करती है। इसलिए ल्यूब रिफाइनरी भारत के संपूर्ण ल्यूब बेस तेल उत्पादन में से 40% उत्पादन का योगदान करती है | इसके अलावा एचपीसीएल मित्तल एनर्जी इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड के साथ मिलकर पंजाब में 48.99% इक्विटी के साथ भटिंडा में 11.3 एमएमटीपीए क्षमता की रिफाइनरी को संचालित करने का काम करते है और साथ ही में एचपीसीएल के पास15 एमएमटीपीए के मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) में लगभग 16.95% इक्विटी है |
भारत में पाइपलाइनों के उत्पादनों में एचपीसीएल ने अपना दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है | पेट्रोलियम उत्पादों के परिवहन के लिए 3370 से अधिक किलोमीटर की पाइपलाइन का नेटवर्क होता है और विशाल विपणन नेटवर्क भी इसी के अंतर्गत आते है | वहीं, प्रमुख शहरों में 14 क्षेत्रीय कार्यालय और 106 प्रादेशिक कार्यालय बने हुए है , जिसमें प्रमुख रूप से आपूर्ति और वितरण की सुविधाएं दी हुई होती है – जैसे कि टर्मिनल, पाइपलाइन नेटवर्क, विमानन सेवा स्टेशन्स, एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र , अंतर्देशीय रिले डिपो और रिटेल आउटलेट, ल्यूब और एलपीजी वितरण आदि सुविधाएं प्रदान की जाती है |
एचपीसीएल लगातार विविध कार्यों और गतिविधियों के माध्यम से संधारणीय विकास के आर्थिक, पारिस्थितिक और सामाजिक जिम्मेदारी के उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर ली है। एचपीसीएल बच्चों की देखभाल, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, कौशल विकास और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में ध्यान केन्द्रित करने और समाज के कमजोर वर्ग के जीवन को सुधारने का काम करती है |
पंजीकृत कार्यालय और कॉर्पोरेट मुख्यालय
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड।
पेट्रोलियम हाउस,
17, जमशेदजी टाटा रोड,
मुंबई- 400020।
महाराष्ट्र, भारत।
ईमेल: -mktghqo(at)hpcl[dot]co[dot]in
विपणन मुख्यालय
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड।
हिन्दुस्तान भवन,
8, शूरजी वल्लभदास मार्ग,
बेलार्ड एस्टेट,
मुंबई – 400001
महाराष्ट्र, भारत।
ई-मेल: mktghqo(at)hpcl[dot]co[dot]in
यहाँ पर हमने आपको आईओसीएल, बीपीसीएल व एचपीसीएल के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |