PWD Full Form in Hindi सभी लोगों के नौकरी करने के अलग-अलग रास्ते होते है, क्योंकि कुछ अस्पताल में नर्स या डॉक्टर होते हैं तो, कुछ वकील इसी तरह एक पीडब्ल्यूडी की नौकरी होती हैं, जिसमें लोगो को कई जगहों की मरम्मत करवाने का काम करना होता है क्योंकि, जो व्यक्ति पीडब्ल्यूडी में नौकरी करते है, तो उन्हें सरकार द्वारा जारी किये गए अस्पतालों, सड़के, इमारतें आदि की मरम्मत करने का काम करना होता हैं. तो दोस्तों आइये जानते हैं PWD Full Form in Hindi क्या होता हैं?

पीडब्ल्यूडी के द्वारा ही इन सभी जगहों की मरम्मत कराई जाती है | इसके अलावा इस पद पर नौकरी करने वाले व्यक्ति को काम के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाती है | यदि आप भी पीडब्ल्यूडी के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको PWD Full Form in Hindi, पीडब्ल्यूडी (PWD) क्या होता है और कार्य की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
PWD का फुल फॉर्म in Hindi
PWD का फुल फॉर्म “Public Works Department” होता है और इसका हिंदी में अर्थ “लोक निर्माण विभाग” होता है | यह दोनों नामो से प्रचलित हैं | यह सरकार की तरफ जारी की जाने वाली नौकरी है, जिसे हम सरकारी नौकरी कहते है , जिसमें लोग State लेवल पर कार्य करते है। जिसमे सरकार द्वारा अच्छा वेतन भी दिया जाता है |
पीडब्ल्यूडी (PWD) क्या होता है?
PWD में काम करने वाले व्यक्तियों को सरकार की तरफ से कई जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं जिन्हे उन्हें पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ निभाना होता है | यदि वह अपने कार्यों को पूर्ण रूप से नहीं कर पाते हैं तो, सरकार उनको उनकी नौकरी से निरस्त भी कर सकती है, क्योंकि पीडब्ल्यूडी में काम करने वाले व्यक्तियों का काम सरकार द्वारा भेजे जाने वाले अधिकारी समय – समय पर आकर चेक करते है | पीडब्ल्यूडी प्रत्येक क्षेत्र और शहरों में अलग-अलग होते है, जो सभी शहरों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का काम करते है इसके साथ ही यदि किसी कारण वश किसी शहर मे पानी के पाइप आदि फट जाती है तो उसकी मरम्मत आदि कराना व सडक,विद्यालय, अस्पताल, बिल्डिंग आदि की मरम्मत कराना व नवनिर्माण आदि कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा ही किये जाते है |
इसके अलावा भारत के हर एक शहर में सुविधा प्रदान करने के लिए PWD का Office बनवाया गया है, क्योकि प्रत्येक शहरों में लोक निर्माण विभाग होना बेहद आवश्यक होता है, क्योंकि पीडब्ल्यूडी में काम करने वाले व्यक्ति शहर में खराब हुई सड़को की मरम्मत करवाने या फिर नई सड़को का निर्माण करते हैं |इसके साथ ही ये विभाग सरकारी बिल्डिंग, अस्पताल, ब्रिज, फ्लाई ओवर जैसे निर्माण कार्यो को भी करवाने का काम करती है |
PWD के कार्य
PWD के प्रमुख कार्य, निर्माण कार्य का होता है, लेकिन उन कार्यों को सरकार द्वारा जारी किया जाता है जैसे- सडक, भवन, पानी की सुविधा, विधालय अस्पताल आदि कार्य करने का आदेश सरकार द्वारा दिया जाता है, जिनकी मरम्मत आदि कराने का काम पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाता है | पीडब्ल्यूडी द्वारा कराये जाने वाले कार्य इस प्रकार है-
- पेयजल व्यवस्था
- सरकारी बिल्डिंग
- रोड निर्माण
- पुलों का निर्माण
पेयजल व्यवस्था का काम करना
शहर के सभी क्षेत्रों मे पानी के टैंक उपलब्ध कराना, शहर मे कही पर पानी की पाइप लाइन फट जाने पर उसकी मरम्मत आदि कराने का काम PWD ही करता है | इसके अलावा नई पानी की पाइपलाइन डलवाना, नलों को लगवाना तथा ज्यादा लोगों के बीच पानी की बड़ी टंकी का निर्माण का कार्य भी इसी विभाग के द्वारा करवाया जाता है|
सरकारी बिल्डिंग की मरम्मत करना
शहर मे कही भी सरकारी बिल्डिंग में खराबी आ जाने पर उसका निर्माण करना व सरकारी बिल्डिंग की मरम्मत करने का काम PWD ही करता है | ये विद्यालय और अस्पताल शुरू होने से पहले उनको बनवाने का काम भी करते है|
रोड निर्माण
शहर मे खराब सड़कों की मरम्मत करवाना नये सडक का निर्माण करना व कही पर सडक के गड्ढे भरवाने का काम pwd ही करता है | शहरों या गावों के अन्दर गलियों की सडकों को पास करने के साथ निर्माण तक की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की ही होती है|
पुलों का निर्माण करने का कार्य
अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आवश्यकतानुसार पुलों की अच्छे से मरम्मत कराने का काम, इसके साथ ही कही पर पुल टूट जाने पर उसकी मरम्मत आदि कार्य पीडब्ल्यूडी ही करता है |
यहाँ पर हमने आपको पीडब्ल्यूडी (PWD) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न हैं तो कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे | और इससे रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट में प्रतक्रिया मिलने के बाद बहुत ही जल्द उसकी जानकारी आप तक पहुंचाई जाएगी |