वर्तमान समय में सभी माता – पिता अपने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण कराना चाहते है, क्योंकि वर्तमान समय में शिक्षा का बहुत अधिक महत्व माना जाता है | इसलिए सभी माता – पिता अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त कराने के लिए बचपन से ही स्कूल भेजना प्रारम्भ कर देते है, ताकि बड़े होकर उनके बच्चे एक अच्छी नौकरी प्राप्त करके देश में अपना नाम रोशन कर सके | आज के समय में हर किसी को शिक्षित होने अत्याधिक आवश्यक है, जिससे लोग अपने हर कार्य को आसानी से कर सके |

इसके साथ ही एक शिक्षित व्यक्ति को ही एक अच्छी नौकरी भी प्रदान की जा सकती है | इसलिए यदि आपको स्कूल के फूल फॉर्म के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको स्कूल का फुल फॉर्म क्या है, SCHOOL Full Form in Hindi | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
स्कूल का फुल फॉर्म | SCHOOL FULL FORM
- S – Sincerity
- C – Capacity
- H – Honesty
- O – Orderliness
- O – Obedience
- L – Learning
स्कूल का फुल फॉर्म “Sincerity Capacity Honesty Orderliness Obedience and Learning” होता है, वहीं इसका हिन्दी में मतलब “ईमानदारी क्षमता ईमानदारी आदेश आज्ञाकारिता और सीखना” होता है। यह एक संस्था है |
एलकेजी (LKG) यूकेजी (UKG) का फुल फॉर्म क्या है
स्कूल (SCHOOL) क्या है ?
School एक संस्था है | यह एक ऐसी संस्था है, जिसके माध्यम से देश के हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है | शिक्षा प्राप्त कर लेने के बाद अभ्यर्थी एक सभ्य और एक अच्छी नौकरी के योग्य बन जाता है | इसके अलावा स्कूल एक यादगार वाली जगह भी बन जाती है, क्योंकि स्कूल में बच्चों की बचपन की पढ़ाई की शुरुआत हो जाती है और देखते ही देखते वही बच्चे बड़े हो जाते है और इंटरमीडिएट की पढ़ाई समाप्त करके स्कूल से कॉलेज की शुरुआत कर देते है, लेकिन सभी अभ्यर्थी अपने स्कूल के बीते हुए दिनों को नहीं भूलते है, क्योंकि वहीं उनके बचपन के यादगार पल होते है, जो वो अपने दोस्तों के साथ बहुत ही मस्ती के साथ बिताते है |
मैथमेटिक्स का फुल फॉर्म क्या होता है
यहाँ पर हमने आपको स्कूल के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |