KGMU Full Form in Hindi

वर्तमान समय में दुनिया में बहुत ही कम लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर सुरक्षित है, क्योंकि आज के समय में बढ़ रही बीमारियों से अधिकतर लोग ग्रसित हो रहें है | वहीं  देश  में बड़ी बीमारियों का सामना करने के लिए KGMU की एक बड़े कॉलेज की शुरुआत की गई  थी | यह तमिलनाडु राज्य में नागरकोइल शहर में स्थित एक चिकित्सा शिक्षा संस्थान है। इसमें अभ्यर्थियों की बड़े पैमाने पर भर्ती की जाती है |

इन्ही कॉलेजों में अभ्यर्थी पढ़कर अपने बड़े डॉक्टर बनने का सपना पूरा होता है | यह चिकित्सा शिक्षा का एक बड़ा संस्थान माना जाता है | इसलिए यदि आप भी  केजीएमयू (KGMU) के विषय  में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको KGMU Full Form in Hindi |  केजीएमयू (KGMU) का क्या मतलब है ? इसके विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

एम्स (AIIMS) का फुल फॉर्म क्या है

केजीएमयू (KGMU) का फुल फॉर्म

केजीएमयू (KGMU) का फुल फॉर्म “King George’s Medical University” होता है |  इसका हिंदी में पूरा नाम “किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय”  है | 

केजीएमयू (KGMU) का क्या मतलब है

यह लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्थित एक आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय है।  इस किंग जॉर्ज मेडिकल कालेज को विश्वविद्यालय में अपग्रेड कर उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 सितंबर, 2002 को स्थापित कर दिया था।  किंग जॉर्ज मेडिकल कालेज भारत एवं उत्तर प्रदेश के अन्य उत्कृष्ट आयुर्विज्ञान संस्थानों में से एक है। वहीं इसका एक प्रमुख परिसर भी है, जो शाहमीना मार्ग पर गोमती नदी के निकट चौक क्षेत्र में स्थित है। यह एक ऐसा परिसर है, जो  100,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है  यह चारबाग रेलवे स्टेशन से 5 कि॰मी॰ की दूरी पर स्थित है। इसके अतिरिक्त केजीएमयू (KGMU) हॉस्पिटल भी है, जहाँ पर वर्तमान में एम्स के प्रोटोकाल के तहत इलाज किया जाता है |

केजीएमयू (KGMU)  में कान की जांच कराने वाले मरीजों को बेहद राहत मिलती है, क्योंकि केजीएमयू  में ऑनलाइन कंप्यूटराइज्ड हियरिंग असेसमेंट किये जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे कान की स्क्रीनिंग में सहूलियत प्रदान की जाती है | इसके साथ ही ऐसी  सुविधा उपलब्ध हो जाने से जांच के दौरान लगने  वाले समय की भी बचत होती है।  

केजीएमयू में प्रतिदिन 40 से 50 मरीजों की कान की जांच आसानी से हो जाती है | वहीं  ईएनटी विभागाध्यक्ष प्रो. अनुपम मिश्रा ने बताया कि, “एक अमेरिकन कंपनी के प्रणव मिश्रा और अर्थ एआई के राशिद, एनजीना कात्यायन ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू कर दिया है। करीब दो माह तक मरीजों की जांच के बाद यहां कियोस्क लगाने की योजना है। यह सुविधा मरीजों को अभी मुफ्त दी जा रही है, क्योंकि यह एक सरकारी संस्था है |” इसके केजीएमयू में  कैंसर जैसी सभी बड़ी बीमारियों का भी इलाज किया जाता है |

 MBBS FULL FORM IN HINDI

केजीएमयू (KGMU) में पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों की फीस 

केजीएमयू (KGMU) में पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिवर्ष 52000 से लेकर 40000 रूपये फीस के रूप में जमा करने होते है | इसके अलावा ओबीसी, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को  10000  रूपये वेतन के रूप में जम्मा करने होते है | वहीं इन अभ्यर्थियों को अगले साल  20000  प्रतिवर्ष जमा करने होते है |

GNM FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको केजीएमयू (KGMU) का क्या मतलब है | इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

 WHO KA FULL FORM IN HINDI