Bharat Main Kitne Airport Hai – भारत में कितने हवाई अड्डे है

Bharat Main Kitne Airport Hai – भारत में कितने हवाई अड्डे है दोस्तों किसी भी देश में परिवहन उस देश की आर्थिक हालत को सही करने में बहुत ज़रूरी मन गया है और वो उस पर देखा भी गया है लोगो को एक जगह से दूसरी जगह और सामान को लाने लेजाने के लिए बहुत परिवहन को बहुत ज़रूरी मन गया है और तो और अंतर्राष्टीय सामने के लिए हवाईजहाज़ बहुत ज़रूरी होता है एक देश से दूसरे देश जाने के लिए हवाईजहाज़ की बहुत बड़ी भूमिका है और इसलिए ही इंडिया में बहुत से लोग है जिनके मन में ये सवाल रहता है की इंडिया में कितने एयरपोर्ट है और अगर आप भी ऐसा सोचते है और आपको भी इसकी जानकारी चाहिए तो हम आपको अपनी इस पोस्ट में सारी जानकारी देने वाले है बस आपको हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक बहुत धयान से पढ़ना है

Bharat Main Kitne Airport Hai

Bharat Main Kitne Airport hai

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कहने के हिसाब से इंडिया में कुल 486 एयरपोर्ट है जिनमे से घरेलु और इंटरनेशनल सभी एयरपोर्ट शामिल है और इनमे से कुछ चालू भी नहीं है और कच एयरपोर्ट इंडियन आर्मी इस्तेमाल करती है और ज़्यादा बताये तो इंडिया में एयरपोर्ट की सरूवात 1912 में हुई थी

INTERVIEW KI TAIYARI KAISE KARE

और अगर दुनिया में सबसे ज़्यादा एयरपोर्ट की बात करे तो सब से ज़्यादा एयरपोर्ट में सबसे पहले अमेरिका का नाम आता है अमेरिका में कुल 13513 मौजूद है

Bharat Main Kitne Airport Hai कितने अंतरराष्ट्रीय हैं

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार भारत में कुल 38 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे भारत के बड़े शहरों में बने हुवे है और इसलिए ही अगर आपको कभी विदेश जाना हो तो आपको अपने किसी बड़े शहर के एयरपोर्ट जा कर यात्रा करनी होगी

(List of International Airports located in India) भारत में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सूची

क्रसं.एयरपोर्ट का नाम (Airport name)शहर (location)राज्य (State)
1.सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाअहमदाबादगुजरात
2.केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाबैंगलोर (बायल)कर्नाटक
3.श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाअमृतसरपंजाब
4.बीजू पटनायक हवाई अड्डाभुवनेश्वरउड़ीसा
5.चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाचेन्नईतमिलनाडु
6.कोझीकोड हवाई अड्डाकालीकटकेरल
7.कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाकोचीन (सियाल)केरल
8.इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डानई दिल्लीदिल्ली
9.कोयंबटूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाकोयंबटूरतमिलनाडु
10.राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाहैदराबाद (घियाल)तेलंगाना
11.लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाबोरदोलोई, गुवाहाटीअसम
12.डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाडाबोलिमगोवा
13.इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाइंफालमणिपुर
14.कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाकन्नूर (कियाल)केरल
15.जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाजयपुरराजस्थान
16.नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाकोलकातापश्चिम बंगाल
17.कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाकुशीनगरउत्तर प्रदेश
18.चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डालखनऊउत्तर प्रदेश
19.मंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डामंगलुरुकर्नाटक
20.छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डामुंबईमहाराष्ट्र
21.वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डापोर्ट ब्लेयरअंडमान व निकोबार द्वीप समूह
22.डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डानागपुरमहाराष्ट्र
23.तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डातिरुचिरापल्लीतमिलनाडु
24.शेख उल आलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाश्रीनगरजम्मू और कश्मीर
25.शिरडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाशिरडीमहाराष्ट्र
26.लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डावाराणसीउत्तर प्रदेश
27.त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डातिरुवनंतपुरमकेरल
28.तिरुपति अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डातिरुपतिआंध्र प्रदेश
29.विजयवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाविजयवाड़ाआंध्र प्रदेश
30.मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डामैंगलोरकर्नाटक
31.चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाचंडीगढ़चंडीगढ़
32.बागडोगरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डासिलीगुड़ीपश्चिम बंगाल
33.नासिक हवाई अड्डानासिकमहाराष्ट्र
34.वडोदरा हवाई अड्डावडोदरागुजरात

(Bharat Main Kitne Airport Hai) भारत में घरेलू हवाई अड्डों की सूची

क्र०स० घरेलू हवाई अड्डों के नाम स्थान
1.कुशोक बकुला रिम्पोछे हवाई अड्डालेह, लद्दाख
2.सिविल एयरपोर्ट पठानकोटपठानकोट, पंजाब
3.कांगड़ा एयरपोर्टगग्गल हिमाचल प्रदेश
4.कुल्लू मनाली हवाई अड्डाकुल्लू, हिमाचल प्रदेश
5.शिमला हवाई अड्डाशिमला
6.चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाचंडीगढ़, पंजाब
7.देहरादून एयरपोर्टदेहरादून, उत्तराखंड
8.पंतनगर एयरपोर्टपंतनगर, उत्तराखंड
9.गोरखपुर एयरपोर्टगोरखपुर, उत्तर प्रदेश
10.रक्सौल हवाई अड्डारक्सौल, बिहार
11.मुजफ्फरपुर एयरपोर्टमुजफ्फरपुर, बिहार
12.जोगबनी एयरपोर्टजोगबनी, बिहार
13.कूच बिहार एयरपोर्टकूच बिहार, पश्चिम बंगाल
14.पासीघाट एयरपोर्टपासीघाट, अरुणाचल प्रदेश
15.तेजू एयरपोर्टतेजू, अरुणाचल प्रदेश
16.डिब्रूगढ़ एयरपोर्टडिब्रूगढ़, असम
17.लीलाबारी एयरपोर्टलीलाबारी, झारखंड
18.जोरहाट एयरपोर्टजोरहाट, असम
19.दीमापुर एयरपोर्टदीमापुर, नगालैंड
20.शिलांग एयरपोर्टशिलांग, मेघालय
21.सिलचर एयरपोर्टसिलचर, असम
22.इम्फाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाइम्फाल, मणिपुर
23.कैलाशहर एयरपोर्टकैलाशहर, त्रिपुरा
24.लेंगपुई हवाई अड्डालेंगपुई, मिजोरम
25.रूपसी एयरपोर्टरुपसी, असम
26.कमालपुर एयरपोर्टकमालपुर, त्रिपुरा
27.खोवाई एयरपोर्टखोवाई, त्रिपुरा
28.बालुरघाट एयरपोर्टबालुरघाट, पश्चिम बंगाल
29.मालदा एयरपोर्टमालदा, पश्चिम बंगाल
30.बेहाला एयरपोर्टकोलकाता, पश्चिम बंगाल
31.चाकुलिया एयरपोर्टचाकुलिया, झारखंड
32.बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाभुवनेश्वर, ओड़ीशा
33.विशाखापत्तनम हवाई अड्डाविशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
34.राजमुंदरी हवाई अड्डामधुरपुडी, आंध्र प्रदेश
35.डोनाकोंडा हवाई अड्डाडोनाकोंडा, आंध्र प्रदेश
36.कडप्पा एयरपोर्टकडप्पा, आंध्र प्रदेश
37.तिरुपति हवाई अड्डातिरुपति, आंध्र प्रदेश
38.पांडिचेरी एयरपोर्टपांडिचेरी
39.मदुरई हवाई अड्डामदुरै, तमिलनाडु
40.तूतीकोरिन एयरपोर्टतूतीकोरिन, तमिलनाडु
41.अगत्ती एयरपोर्टअगत्ती, लक्षद्वीप
42.सलेम एयरपोर्टसलेम, तमिलनाडु
43.मैसूर एयरपोर्टमैसूर, कर्नाटक
44.वेल्लोर एयरपोर्टवेल्लोर, तमिलनाडु
45.हुबली हवाई अड्डाहुबली, कर्नाटक
46.बेलगाम एयरपोर्टबेलगाम, कर्नाटक
47.नादिरगुल एयरपोर्टनादिरगुल, तेलंगाना
48.विजयवाड़ा हवाई अड्डाविजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश
49.बेगमपेट एयरपोर्टहैदराबाद, तेलंगाना
50.वारंगल हवाई अड्डेवारंगल, तेलंगाना
51.जुहू एयरपोर्टजुहू, महाराष्ट्र
52.अकोला एयरपोर्टअकोला, महाराष्ट्र
53.औरंगाबाद एयरपोर्टऔरंगाबाद, महाराष्ट्र
54.जलगांव हवाई अड्डाजलगाँव, महाराष्ट्र
55.स्वामी विवेकानंद एयरपोर्टरायपुर, छत्तीसगढ़
56.भावनगर एयरपोर्टभावनगर, गुजरात
57.खंडवा एयरपोर्टखंडवा, मध्य प्रदेश
58.बिरसी एयरपोर्टगोंदिया, महाराष्ट्र
59.झारसुगुड़ा हवाई अड्डाझारसुगुडा, ओड़ीशा
60.बिरसा मुंडा हवाई अड्डारांची, झारखंड
61.बागडोगरा विमानक्षेत्र सिविल हवाई अड्डावडोदरा, पश्चिम बंगाल
62. राजकोट हवाई अड्डाराजकोट, गुजरात
63.केशोद (जूनागढ़) एयरपोर्टकेशोद, गुजरात
64.पोरबंदर हवाई अड्डापोरबंदर, गुजरात
65.सिविल एन्क्लेव हवाई अड्डाजामनगर, गुजरात
66.भुज एयरपोर्टभुज, गुजरात
67.कांडला एयरपोर्टकांडला, गुजरात
68.देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्टइंदौर, मध्य प्रदेश
69.राजा भोज एयरपोर्टभोपाल, मध्य प्रदेश
70.जबलपुर एयरपोर्टजबलपुर, मध्य प्रदेश
71.पन्ना हवाई अड्डापन्ना, मध्यप्रदेश
72.सतना हवाई अड्डासतना, मध्यप्रदेश
73.खजुराहो हवाई अड्डाखजुराहो, मध्यप्रदेश
74.ललितपुर एयरपोर्टललितपुर, उत्तर प्रदेश
75.महाराणा प्रताप हवाई अड्डाउदयपुर,राजस्थान
76.कोटा एयरपोर्टकोटा,राजस्थान
77.झांसी हवाई अड्डाझांसी
78.राजमाता विजया राजे सिंधिया एयर टर्मिनलग्वालियर, मध्य प्रदेश
79.कैट बमरौली इलाहाबाद एयरपोर्टइलाहाबाद
80.सिविल एन्क्लेवकानपुर
81.पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डा
82.जैसलमेर हवाई अड्डाजैसलमेर, राजस्थान
83.जोधपुर हवाई अड्डाजोधपुर, राजस्थान
84.सफदरजंग एयरपोर्टनई दिल्ली
85.लुधियाना एयरपोर्टलुधियाना, पंजाब
86.बिलासपुर एयरपोर्टबिलासपुर, छत्तीसगढ़
87.डीसा एयरपोर्टपालनपुर, गुजरात
88.किशनगढ़ एयरपोर्टअजमेर, राजस्थान


हवाई अड्डे एयरपोर्ट के प्रकार (Types of Airport)

एयरपोर्ट बहुत तरह में आते हैं, जो यात्रियों को विमानों की उच्चतम संख्या और सुविधाओं की देने के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं। नीचे बहुत तरह की कुछजानकारिया दी गई है

  • अंतरराष्ट्रीय विमानतल (International Airport): ये अड्डे विदेशी विमानों को स्वागत करने और उन्हें अपनी मुख्य नगरी या देश के अन्य हिस्सों के साथ जोड़ने का कार्य करते हैं। यहाँ पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आती-जाती हैं और अतिरिक्त सुविधाएं जैसे की पासपोर्ट कंट्रोल, वीज़ा फैसिलिटी, उड़ानों के बीच की आपसी संपर्क केंद्र (ट्रांजिट लाउंज), शॉपिंग कंपलेक्स आदि मौजूद होती हैं। उदाहरण के लिए, दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जॉन एफ. केनेडी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (न्यूयॉर्क, यूएसए) इत्यादि।
  • राष्ट्रीय विमानतल (Domestic Airport): ये अड्डे देशीय यात्रियों की सेवा करने के लिए होते हैं, जहां देश के अलग-अलग शहरों से उड़ानें आती-जाती हैं। ये अड्डे अक्सर छोटे और बड़े शहरों में होते हैं और यात्रियों को उड़ानों के बीच की संपर्क और आसानी सुनिश्चित करने के लिए निर्माणित किए जाते हैं। उदाहरण के लिए, मुंबई का च्हत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बंगलौरु का केंद्रीय बेंगलूरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इत्यादि।
  • न्यूज़ालैंड (Military Airport): ये अड्डे भारतीय सशस्त्र सेना और अन्य संबंधित रक्षा संगठनों की सेवा करने के लिए होते हैं। इन अड्डों पर केवल सैनिक उड़ानें और संबंधित शस्त्रागारों की गतिविधियां होती हैं। ये अड्डे सामान्य लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं।
  • निजी और अनुबंधित अड्डे (Private and Uncontrolled Airports): ये अड्डे निजी विमानों और छोटे विमानों के लिए होते हैं, जो व्यक्तिगत उड़ान यात्रा या छोटे विमानों के लिए उपयोग होते हैं। इन अड्डों पर विमानों की गतिविधियाँ और विमानों के बीच की संपर्क की कमी होती है और उन्हें आधारभूत सुविधाएं जैसे की नियंत्रित ट्रैफिक पैटर्न, विमान लैंडिंग और रखरखाव के लिए निर्माणित नहीं किया जाता है। ये अड्डे व्यक्तिगत विमान प्रशिक्षण, हवाई यात्रा के शौकीनों के लिए और क्षेत्रीय उड़ान सेवाओं के लिए उपयोगी होते हैं।