Interview Ki Taiyari Kaise Kare – इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे 

Interview Ki Taiyari Kaise Kare – इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे दोस्तों ये तो हम सब ही जानते है की अगर हमे कही भी कोई भी जॉब करनी होती है तो इंटरव्यू ज़रूर देना पड़ता है अब क्या है आप वो जॉब सरकारी विभाग में हो या फिर कोई भी प्रिवेट जॉब हो इंटरव्यू सब ही लेते है और इंटरव्यू से ही जॉब मिलती है और कुछ कम्पनिया तो इंटरव्यू से पहले एग्जाम तक लेती है तो कुछ बिना एग्जाम के ही इंटरव्यू से ही जॉब दे देती है और इंटरव्यू एक टेस्ट होता है जिसमे कंपनी क पता चलता है की वो जिसको जॉब दे रहे है वो इस जॉब को अच्छे से कर भी पाएगा या नहीं और कंपनी को इस को जॉब देकर कितना फायदा हो सकता है किया ये जिसको कंपनी जॉब दे रही है ये कम्पनी को कुछ फायदा भी देगा या नहीं इंटरव्यू में ये देखा जाता है

Interview Ki Taiyari Kaise Kare

और इसीलिए ही जब भी कोई जॉब करने की सोचता है तो उसके मन में ये ख्याल सबसे पहले आता है की जॉब के लिए इंटरव्यू देना पड़ेगा
फ़ी वो ये सोचते है की इंटरव्यू की तयारी कैसे करे जो ये जॉब मिल जाये और अगर आपके मन में भी यही सवाल आता है तो और अगर आप भी जानना कहते है की इंटरव्यू कैसे दे और इंटरव्यू की तयारी कैसे की जाये तो आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको बताने वाले है की इंटरव्यू की तैयारी कैसे की जाती है इन जानकारी के लिए आप हमारी इस पोस्ट पर बने रहे लास्ट तक

Interview Ki Taiyari Kaise Kare

इंटरव्यू एक प्रोसेस होता है इस प्रोसेस में एक कैंडिडेट साथ संवाद किया जाता है ताकि उस इंसान के एरिया उसकी पढाई और उसका एक्सप्रिएंस और उसकी सब क़ाबिलियत को देखा जा सके यह एक जनरल मेथड है जो की नौकरी देने से पहले किया जाता है और इस का इस्तेमाल बहुत सी जगह और बहुत से कामो में किया जाता है

GST KYA HAI

एक इंटरव्यू में एक या एक से ज़्यादा लोग कंडीडेट से बात चित करते है जिसमे वो केंडिडेट से की काबिलयत और उसके तज़ुर्बे को देखते है और देखते है की ये इंसान उनके काम का है की नहीं

इंटरव्यू में ज़्यादा से ज़्यादा बात चित ही होती है जिसमे कैंडिडेट से सवाल जवाब होते है और कैंडिडेट के जवाब को नॉट किया जाया है फिर देखा जाता है की किया सही है और क्या गलत और उसके साथ साथ ही ये भी देखा जाता है की ये इंसान कहा तक और कितना काम कर सकता है

इंटरव्यू से इंटरव्यू लेने वाले तज़ुर्बे और कैंडिडेट के काबिलयत पर जॉब दे सकते है इंटरव्यू कैंडिडेट के एरिया अच्छी तरह जानने के लिए बहुत अच्छा तरीका है

Interview Ki Taiyari Kaise Kare

किसी भी इंसान की हिम्मत टैलेंट चलने बैठने से और उसके बात करने से पता चल जाती है इस लिए आप जब भी इंटरव्यू देने के लिए जाओ तो आपके अंदर कॉन्फिडेंस बहुत ज़्यादा होना चाहिए और आप को गलती से भी अपने आपको अंदर से कमज़ोर नहीं करना है आप को अगर दर लगे या आप नर्वस हो तो आपको यह सोचना चाहिए जी जो आपका इंटरव्यू ले रहा है वो भी आप की ही तरह है और वो भी एक आपकी तरह ही आम आदमी है बस उसका तज़ुर्बा आपसे ज़्यादा है और कुछ भी नहीं और आपको अपना तज़ुर्बा उसको दिखा कर उसको अपने काम से खुश करना है इंटरव्यू देते टाइम घबराना बिलकुल भी नहीं है और उनके पूछे जाने वाले सवाल का बहुत काम बोले छोटी सी बात में जवाब देना है

Interview Ki Taiyari Kaise kare

इंटरव्यू जॉब करने या जॉब पाने का बहुत ही अहम् हिस्सा होता है और अक्सर इंटरव्यू की सही तयारी नहीं होने पर हम पीछे रह जाते है
और लोग हमसे आगे निकल जाते है और आज इस लिए ही हम इंटरव्यू की तयारी कैसे करे इस बारे में आपको निचे बताने वाले है
जिस से आपको बहुत फायदा मिलेगा

अपने Resume को प्रभावी बनाएं

इंटरव्यू में रिज्यूमे को बहुत ज़रूरी मन जाता है क्यूंकि रिज्यूमे किसी भी इंसान की क़ाबिलियत हुनर और उसकी पसंद और भी बहुत कुछ को बताता है इस लिए आपका जो रिज्यूमे होना चाहिए वो बहुत ही असरदार होना चाहिए और रिज्यूमे में जो भी लिखना है वो सब सच ही लिखना है झूट बिलकुल भी नहीं लिखना है क्यूंकि इंटरव्यू के टाइम आपसे बहुत सवाल अपने रिज्यूमे में से ही पूछे जाते है आप सब को यही कोशिश करनी है की बहुत काम शब्दों में बहुत अच्छी जानकारी दी जाये क्यूंकि जितना अच्छा आपका रिज्यूमे होगा उतनी ही आपको जॉब मिलने की उम्मीद होती है

Mock Test की Practice करें

जब भी आप इंटरव्यू देने जये तो पहले एक इंटरव्यू की तयारी करले और सबसे अच्छा है की आप पहले एक Mock Test करले फिर आपको इंटरव्यू देने का हौसला मिल जायगा और एक बार नकली इंटरव्यू देने की कोशिश करे फिर जा कर असली इंटरव्यू दे बहुत बार ऐसा होता है
की जब भी हम इंटरव्यू देने जाते है तो हम बहुत नरवश हो जाते है और इस्ला सबसे अच्छा हिसाब है की आप अपने किसी दोस्त को अपना नकली इंटरव्यू देने की कोशिश करे उसमे आपको अपनी गलतियों का भी पता चल जाता है और आप अपनी उन गलतियों को इंटरव्यू से पहले सुधार सकते है

Confidence ना खोयें

आप किसी भी तरह का इंटरव्यू दे पर आपका होशला काम नहीं होना चाहिए आप जब तक इंटरव्यू में रहे तब तक आप अपने आपको मज़बूत रखे और अपने आप पर भरोसा रखे खुद पर घमंड करे की इतने लोगो में से आपको इंटरव्यू लिए चुना गया है और अगर आप अच्छी तयारी कर कर इंटरव्यू देने गए है तो आप को जॉब ज़रूर मिल जायगी

Interview Ki Taiyari Kaise Kare अनुभवी लोगों से सलाह लें

अपने सीनियर टीचर और अपने दोस्तों जिन्होंने इंटरव्यू दिया है उनसे सलहा ले की इंटरव्यू कैसे दिया जाता है इंटरव्यू में कैसे सवाल पूछे जाते है और उनके जवाब कैसे दिए जाते है इंटरव्यू की तयारी कैसे की जाती है

अपने Document को पूर्ण रखें

अगर आप इंटरव्यू देने जाते हो तो सबसे ज़रूरी चीज़ होती है अपने डाक्यूमेंट्स क्यूंकि आपके डाक्यूमेंट्स से ही आपकी काबिलयत और आपके तज़ुर्बे का पता चलता है इस लिए ही आपके पास आपके सभी डॉक्युमेंट्स होने ज़रूरी है और इस लिए आपको अपने सभी डॉक्युमेंट्स को सही से रखना चाहिए अपने काम के हिसाब से अपने डॉक्यूमेंट रखे अपने डॉक्युमेंट्स की फोटो कोप्पी करवा कर रखे और अपने ओरिजनल डॉक्युमेंट्स को एक फाइल में सही से रखो उस से इंटरव्यू लेने वाले पर अच्छा असर पड़ता है

अच्छी तरह से Dress Up होकर जाएं

एक अच्छी ड्रेस आपके कॉन्फिडेंस लेवल को ही नहीं बढ़ाती है बल्कि इंटरव्यू लेने वाले पर भी उसका बहुत अच्छा असर पड़ता है अच्छी तरह से तैयार होकर जाने से आपकी जिमेदारियो का एहसास होता है इस लिए इंटरव्यू में ऐसे कपडे पहन कर जाये जो आपकी पोजीसन पर शूट करती हो जिसमें आप प्रोफेशनल लगे इंटरव्यू में बहुत चमक धमक के कपडे न पहन कर जाये क्यूंकि आपके कपड़ो से ही आपके कैरेक्टर का पता चलता है

APAAR ID KYA HAI

इसलिए अगर आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको हमेशा फॉर्मल कपड़े पहनने चाहिए उसके साथ साथ आपके कपड़े साफ होने चाहिए और आपके कपड़े ही नहीं बल्कि आपको अपने चेहरे का भी ध्यान रखना चाहिए इंटरव्यू के दौरान अच्छा होगा कि आप Clean Shave होकर जाएं

समय से पहले पहुंचे

आपको अपने इंटरव्यू में कभी लेट नहीं होना चाहिए क्यूंकि अगर आप लेट होते हो तो आप गैर ज़िम्मेदार हो इंटरव्यू में दिए हुवे टाइम से पहले ही पोछना चाहिए लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप बहुत पहले पोहच जाओ बस १० से १५ मिंट पहले ही पोहचना चाहिए इंटरव्यू की जगह को सही से देखले और सही टाइम पर पोहच जाये और पूरी जानकारी लेकर जाये

अक्सर इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्न

  • परिचय मुझे अपने बारे में कुछ बताएं
  • आप किन क्षेत्रों में अपनी ताकत और कमजोरियों को मानते हैं
  • अगले दो से 5 वर्ष में आप खुद को कहां देखते हैं
  • आपके कैरियर के लक्ष्य क्या है
  • आप अपनी वर्तमान कंपनी को क्यों छोड़ना चाहते हैं
  • क्या आप जोखिम लेने वाले या जोखिम से बचने वाले हैं
  • अपनी सबसे बड़ी व्यवसायिक उपलब्धि के बारे में बताएं
  • वर्किंग वीक एंड और नाइट शिफ्ट पर आपके क्या विचार हैं
  • समय सीमा से सफलतापूर्वक निपटने के लिए आपकी रणनीति क्या है
  • क्या आप जल्द ही कभी भी अपनी शिक्षा फिर से शुरू करना चाहते हैं
  • यदि आपकी नौकरी के लिए आप को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है तो क्या आप ऐसा करेंगे
  • क्या आपको कोई गंभीर बीमारी या स्वास्थ्य समस्या है
  • आप एक कंपनी से दूसरी कंपनी में कई बार शिफ्ट हो चुके हैं क्या हम पूछ सकते हैं कि क्यों
  • क्या आप उस प्रकार के व्यक्ति है जिसे काम के लिए यात्रा करना ठीक है
  • आलोचना के बारे में आपके क्या विचार है क्या आपको फीडबैक पसंद है

इंटरव्यू में होने वाली गलतियां

इंटरव्यू वाले दिन ये काम न करे आपका काम बहुत अच्छा हो जायगा

  • इंटरव्यू से पहली रात को अत्यंत चिंता करने से बचें
  • इंटरव्यू के वक़्त बिना वजह घबराना
  • Interview के दौरान आती हुई चीज़ को हड़बड़ी में भूल जाना
  • इंटरव्यू के दौरान बनावट में रहना
  • इंटरव्यू के दौरान कॉन्फिडेंस की जगह ओवर कॉन्फिडेंस से भर जाना
  • Interview के दौरान अपनी जानकारी छुपाना या झूठ बोलना
  • इंटरव्यू के दौरान बोलते हुए हाथों का ज्यादा इस्तेमाल करना