CA Full Form in Hindi | सीए CA का फुल फॉर्म क्या होता है?

CA Full Form in Hindi | सीए CA का फुल फॉर्म क्या होता है? दुनिया  में ऐसे बहुत सारे अभ्यर्थी होते हैं, जो कोई एक बड़ा पद प्राप्त करना चाहते है, जिसके  लिए अभ्यर्थी मेहनत भी बहुत अधिक करते हैं, क्योंकि, जब तक अभ्यर्थी कोई भी बड़ा पद प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत नहीं करते हैं, तब तक अभ्यर्थी अपना कोई भी लक्ष्य नहीं प्राप्त कर सकते है क्योंकि, बहुत से अभ्यर्थियों का सपना होता हैं, कि वो बड़े होकर डॉक्टर या कोई बड़ा अधिकारी बने | इसी तरह एक सीए (CA) का पद होता है, यह एक  सम्मानजनक पद होता है, जिसे प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को बहुत अधिक मेहनत करनी होती हैं, जिसके बाद अभ्यर्थी इस पद को प्राप्त करने में सफल हो पाते है, क्योंकि सीए का पद प्राप्त करने वाले व्यक्ति को किसी कंपनी में फाइनसियल की जिम्मेदारी उठानी होती है | इसमें लोगों को सम्मान के साथ – साथ सैलरी भी अच्छी प्रदान की जाती है | यदि आप भी सीए (CA Full Form in Hindi) के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहां पर आपको CA Full Form in Hindi , CA सीए (Charted Accountant) कैसे बने? और CA Full Form in Hindi इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है|

CA Full Form in Hindi

CPCT FULL FORM IN HINDI

CA Full Form in Hindi CA का  फुल फॉर्म in Hindi

CA का  फुल फॉर्म “Chartered Accountant” होता है जिसे  हिंदी भाषा में “मुनीम” कहा जाता  है | यह एक ऐसा पद होता  हैं, जिसमें  अभ्यर्थियों को  अकाउंट संभालने के  बारे में सिखाया जाता  है,  क्योंकि सीए का पद प्राप्त कर  लेने वाले लोगो को Financial Guide या एडवाइस  देने का काम करना होता है |

इसके अलावा CA  का कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को Business Accountant, टैक्स, इत्यादि के बारे में  जानकारी प्रदान की जाती है | इस  कोर्स  को करने वाले अभ्यर्थी  Banking, टैक्स या फिर अकाउंटेंट की नौकरी के  अप्लाई कर सकते है, लेकिन यह नौकरी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को  कई  Exams  में सफलता प्राप्त करनी होती हैं, जिसके बाद सीए (CA) का पद प्राप्त कर पाते है |

CA Full Form in Hindi CA बनने हेतु योग्यता  

सीए बनने के लिए अभ्यर्थियों को 10th और  12th  में सफलता प्राप्त करनी अनिवार्य  होती है | इसके अलावा  अभ्यर्थी के  पास इस कोर्स को करने के लिए कॉमर्स  होना जरूरी है| इसके साथ सीए का कोर्स आर्ट्स साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी भी कर सकते है |

GST KA FULL FORM IN HINDI

CA कैसे बनें

जो अभ्यर्थी इस कोर्स को इंटर के बाद करते हैं उन अभ्यर्थियों को इस कोर्स को करने के लिए लगभग  4 साल का समय लगता है क्योंकि, उन अभ्यर्थियों को इस कोर्स को करने के दौरान  CPT एंट्रेंस एग्जाम देना  होता है, और  जो अभ्यर्थी इस कोर्स को ग्रेजुएशन करने के बाद करते हैं, तो उन अभ्यर्थियों को इस कोर्स को करने के लिए केवल 3 साल का ही समय देना होता है क्योंकि इसमें अभ्यर्थियों को CPT एंट्रेंस टेस्ट  में नहीं शामिल होना होता  है, लेकिन  यदि अभ्यर्थी ग्रेजुएशन में  कॉमर्स के विषय से केवल  55% से कम अंक ही प्राप्त किये हैं तो, उन अभ्यर्थियों को  CPT एंट्रेंस टेस्ट देना होता है  और इसके साथ ही अन्य ग्रेजुएट (आर्ट्स, साइंस) ने Graduation में 60% से भी कम अंक प्राप्त किये है, तब यह भी अभ्यर्थियों को  CPT एंट्रेंस टेस्ट देना  होता है |

सीए (CA) बनने के लिए कोर्स और परीक्षाएं

आईपीसीसी (IPCC) की परीक्षा

जो अभ्यर्थी सीपीटी की परीक्षा में सफल हो जाते हैं, तो उन अभ्यर्थियों को इसके बाद आईपीसीसी (IPCC)  की परीक्षा में शामिल होना होता है, इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को 9 महीने का समय प्रदान किया जाता है क्योंकि, इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से अकाउंटिंग, बिजनेस कंम्पनी लॉ, एथिक्स और कम्युनिकेशन, कास्ट अकाउंटिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट, टैक्सेशन, एडवांस अकाउंटिंग, आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते है | यह एग्जाम प्रत्येक वर्ष मई तथा नवंबर महीने में  आयोजित किया जाता है |

CA Full Form in Hindi Articleship

जो अभ्यर्थी आईपीसीसी की परीक्षा में सफलता कर लेते हैं, तो उन अभ्यर्थियों को इसके बाद चार्टेड अकाउंट के अंतर्गत intern  के तौर  पर काम करना होता है, जिसे  सरल शब्दों में  ट्रेनिंग कहा जाता   है | अभ्यर्थी को यह  ट्रेनिंग पूरी करने के लिए 3 साल का समय देना होता है|    

फाइनल एग्जाम 

जो अभ्यर्थी अपनी यह ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं, तो उन अभ्यर्थी को इसके बाद फाइनल एग्जाम के लिए बुलाया जाता है | इस परीक्षा का आयोजन भी साल में दो बार किया जाता है | जो अभ्यर्थी इस परीक्षा  में सफलता प्राप्त कर लेते हैं और ICAI द्वारा करवाये जाने वाले GMCS प्रोग्राम  में भी सफल हो  जाते है, तो उन अभ्यर्थियों को  ICAI  की तरफ से मेम्बरशिप  प्रदान कर दी  जाती है, जिसके बाद  अभ्यर्थी अपने नाम के आगे CA लगा सकते हैं |

यहाँ पर हमने आपको सीए से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न हैं तो कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे | और इससे रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट में प्रतक्रिया मिलने के बाद बहुत ही जल्द उसकी जानकारी आप तक पहुंचाई जाएगी |

GDP FULL FORM IN HINDI