Cricketer Kaise bane – क्रिकेटर कैसे बने

Cricketer Kaise bane – क्रिकेटर कैसे बने दोस्तों आज हम बात करने वाले है Cricketer Kaise Bane आज के टाइम में हमारे इंडिया में क्रिकेट बहुत पसंद किये जाने वाला गेम है और हमारे इंडिया में बहुत से ऐसे लोग है जो की क्रिकेट को ही अपना सारा का सारा टाइम देते है और वो यही कहते है की उनका भी क्रिकेट में करियर बन जाये और वो अपने खेल को लेकर बहुत मेहनत करते है लेकिन मेहनत तो अपनी जगह सही ही है पर क्रिकेटर बनने के लिए उसकी पूरी जानकारी का होना भी बहुत ज़रूरी है क्यूंकि क्रिकेटर तो सभी बनना चाहते है लेकिन बात ये आती है की क्रिकेट बनने के लिए क्या करना चाहिए

Cricketer Kaise bane

और अगर आपको भी अच्छा क्रिकेटर बनना है तो उसके लिए आपको बहुत ही ज़यादा मेहनत करनी होती है अपने खेल को उस तरह का बनाने के लिए दिन रत एक करनी होती है और अगर आप भी चाहते है की आपको क्रिकेटर बनने की पूरी जानकारी हो और आप भी क्रिकेटर बनना चाहते है तो आज हम अपनी इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी बताने वाले है स्टाप बाई स्टाप इसकी पूरी जानकारी आपके साथ साझा कर रहे है पूरी जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक ज़रूर पढ़े

PPE FULL FORM IN HINDI

इस पोस्ट में हम आपको बातयेंगे की Cricketer Kaise Bane क्रिकेकेटेर बनने के लिए क्या करे और और किस तरह से कितनी उम्र में Cricket Academy जाना चाहिए और Cricket Academy कैसे चुने जिस से की इंडिया टीम में जा सके और इंडिया क्रिकेट टीम से खेलना का सपना भी सच हो जाये और इंडिया के लिए खेल भी सके India’s top10 Cricketer List के बारे में भी हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे|
हुए अगर आप एक अच्छे क्रिकेटर बनना चाहते है और इसके वारे में सभी जानकारी चाहते है तो हमारी पोस्ट को लास्ट तक पढ़े

Cricketer Kaise bane

Cricketer Kaise Bane – अगर आप क्रिकेटर बनना चाहते हैं आप चाहते है की आप अच्छे क्रिकेटर बने तो आपकोबहुत मेहनत करनी होगी आपको बहुत अच्छे से क्रिकेट खेलना और सीखना होगा सीखने के साथ-साथ इसका टैलेंट भी आपके अंदर होना चाहिए| क्योंकि एक प्रोफेशनल क्रिकेटर बनना इतना आसान नहीं होता है इसके लिए आपको अपनी पूरी जान लगा कर खेलना पड़ेगा और थोड़ा सब्र से काम लेना होगा क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि शुरुआत में आपको सफलता ना मिले तो ऐसे में परेशां ना हो आप मेहनत कर कर आगे बढ़ सकते हैं| क्रिकेटर बनने के लिए १८ साल से काम उम्र होना अच्छी बात है और आप क्रिकेटर बनने में इच्छा रखते हैं तो आपको इस उम्र में जल्दी से क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर लेनी चाहिए

  • क्रिकेटर बनने के बारे में हम आपको नीचे कुछ आवश्यक टिप्स भी बताने वाले हैं|
  • यदि आप क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको DDCA स्तर की क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर लेनी चाहिए|
  • सही मार्गदर्शन में अपनी तैयारी करने के लिए एक अच्छे कोच का चुनाव करें|
  • यदि अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप नेशनल लेवल की टीम में क्रिकेट खेल सकते हैं|
  • लगातार State Level और District Level के क्रिकेट मैच में हिस्सा लें ऐसा करने से आपको Professional Team से जुड़ने में मदद मिलेगी|

Cricketer Kaise bane क्रिकेटर बनने के लिए क्या करें

  • एक प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के लिए आपको अपने Daily Routine में Cricket Practice को शामिल करना होगा और Daily Practice करनी होगी ऐसा करने पर ही आप अपनी क्षमता को सही तरीके से उजागर कर पाएंगे|
  • क्रिकेट खेलते वक्त आपको यह नोटिस करना है कि आप किस में माहिर है बल्लेबाजी में या फिर गेंदबाजी में क्योंकि जिसमें आप माहिर है या जो आप अच्छे से कर सकते हैं उस पर विशेष ध्यान दें|
  • जैसे ही आप को क्रिकेट ठीक से आ जाए तो आपको टूर्नामेंट खेलना शुरू कर देना चाहिए|
  • आपको क्रिकेट के सभी नियमों और उपकरणों के बारे में सभी जानकारी होनी चाहिए|
  • Training में कड़ी मेहनत करें जिससे आप जल्द से जल्द अच्छा क्रिकेट सीखना सीख ले|
  • क्रिकेट के प्रति लगन और जुनूनी रहे तभी आप एक अच्छे और सफल क्रिकेटर बन सकते हैं|
  • अपने खान-पान पर ध्यान दें जो आप को फिट रख सके जिन चीजों से मोटापा आता हो उन चीजों को बिल्कुल ना खाएं|

Indian Cricket Team क्रिकेट एकेडमी में जाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

७ से ८ साल की उम्र से ही आपको क्रिकेट खेलना शुरू करना चाहिए ये उम्र सबसे अच्छी है और आपको बहुत जल्दी फैसला लेना है की आपको क्रिकेटर बनना है क्योंकि अच्छे से क्रिकेट सीखने में ही बहुत टाइम लग जाता है| 7/8 वर्ष की उम्र में ही आप क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर सकते हैं 18 साल की उम्र एक तरह से क्रिकेट सीखने के लिए लास्ट स्टेज होती है 18 साल की उम्र में भी आपके पास क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने का समय होता है

Cricket Academy kese chune

अगर आप इस बात को सोच कर परेशान है की Cricket Academy कैसे चुने तो हम आपको बता दें कि आज के टाइम में आपको क्रिकेट एकेडमी को चुनने के लिए इंटरनेट की मदद ले और इंटरनेट पर सर्च करें| इंटरनेट की मदद से आप अपने शहर के बेस्ट क्रिकेट एकेडमी में जाकर एडमिशन ले सकते हैं इसके अलावा Cricket Academy में Admission लेने के लिए आप वहां के कोच की पूरी जानकारी ज़रूर ले| क्योंकि एक कोच ही होता है जो आपको सही मंज़िल की तैयारी करवाता है

Indian Cricket Team में कैसे प्रवेश करें

Indian Cricket Team

अगर आप Indian Cricket Team जाना चाहते हैं तो आपको इस में जाने ले लिए लिए बहुत टफ एग्जाम और ट्रायल पास करने होंगे भारतीय टीम में पहुंचने के लिए Cricketer को कई Level पार करने होते हैं| एक अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए सबसे पहले तो आपको DDCA से संबंधित Cricket Club के माध्यम से जो टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं उसमें क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है| यदि आप इस Tournament को पास कर लेते हैं तो आपको अंडर 15 टीम में लेलिया जाता है

Cricketer Kaise bane क्रिकेट में करियर बनाने के तरीके

  • यदि आप ऐसा एक अच्छे क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो आपको कोई अच्छा Cricket Academy Join करना चाहिए|
  • अच्छे से क्रिकेट सीखने के लिए अच्छे कोच का चुनाव करें|
  • आपको लगातार District Level और State Level के Cricket Math में हिस्सा लेते रहना चाहिए|
  • क्रिकेट सीखने के लिए आपको Daily Practice करनी चाहिए|
  • District Level में अच्छा प्रदर्शन करने पर यदि आप Select हो जाते हैं तो आपको आगे National Level में जाने का मौका मिलेगा|
  • DDCA से संबंधित Cricket Club में जो Tournament होते हैं| उन टूर्नामेंट को पास करें|
  • क्रिकेट में कामयाबी पाने के लिए कठिन परिश्रम करें|

India’s Top Ten Cricketer list

1.Virat Kohli
2.Sachin Ramesh Tendulkar
3.Mahendra Singh Dhoni
4.Rohit Sharma
5.Kapil Dev
6.Sunil Gavaskar
7.Rahul Dravid
8.Virendra Sehwag
9.Sourav Ganguly
10.Anil Kumble