दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हे क्रिकेट देखना बेहद पसंद होता है | ऐसे लोग देश में खेले जाने वाले सभी क्रिकेट मैचों को देखते है | वैसे तो यह क्रिकेट मैच सबसे अधिक भारत देश के लोगों को पसंद आता है | ICC का पूरा नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद है, क्रिकेट एक ऐसा स्पोर्ट है, जिसे भारत के लोगों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है | वहीं अब ICC एक ऐसी संस्था बन चुकी है, जो वर्तमान समय में दुनिया भर में क्रिकेट से संबंधित प्रतियोगिता एवं स्पर्धाओं आयोजन एवं संचालन करने का काम करता है |

इसलिए यदि आप भी आईसीसी के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको ICC Full Form In Hindi, ICC (आईसीसी) का मतलब क्या होता है? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
आईसीसी (ICC) का फुल फॉर्म क्या है
ICC का फुल फॉर्म “International Cricket Council” होता है, और इसे हिंदी भाषा में “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद” कहा जाता है, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) क्रिकेट की Global Governing Body है | वहीं आईसीसी की शुरुआत सन 1909 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों द्वारा Imperial क्रिकेट सम्मेलन के रूप में की गई थी, और इसके बाद 1965 में इसका नाम बदलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सम्मेलन रख दिया गया, इसके बाद एक बार इसके नाम में बदलाव किया गया, जिसके बाद इसका नाम 1989 में वर्तमान नाम कर दिया गया।
ICC (आईसीसी) का मतलब क्या होता है
ICC एक ऐसी संस्था है, जो खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीमों की रैंकिंग करने का काम करती है | इसलिए कहा जाता है कि, ICC की आय का मुख्य स्रोत टूर्नामेंट का आयोजन है | इसके अलावा ICC अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा अपने सदस्य राज्यों में बाँट देता है और 2007 और 2015 के मध्य ICC ने प्रायोजन और टेलीविजन अधिकारों से लगभग 1.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर कमाई कर ली थी | ICC मुख्य रूप से क्रिकेट के लिए नए नियम बनाने का काम करता है और उनको लागू करने का भी काम करता है | इसके साथ ही आईसीसी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए एंपायर एवं रेफरी की नियुक्ति करता है | इसके अलावा इसी संस्था द्वारा कोई टीम या खिलाड़ी नियमों का उल्लंघन करने पर उसे बेन लगाने का काम किया जाता है |
आईसीसी की स्थापना कब हुई
आईसीसी एक संस्था हैं, जिसकी स्थापना 15 जून 1909 को हुई थी, जब इस संस्था की स्थापना की गई तो, इसके शुरुआती दौर में केवल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका देश ही इसके सदस्य बने थे, इसके बाद फिर 1926 में इसे भारत में पूर्ण रूप से सदस्यता प्रदान की गई थी, ICC का मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित है, और इसके चेयरमैन शशांक मनोहर है | इसके अलावा इसके अध्यक्ष का नाम ज़हीर अब्बास है, और इसके सीईओ का नाम मनु साहनी है | वहीं आईसीसी के सदस्य देशों की संख्या 106 है, और टेस्ट मैच खेलने वाला देशों की संख्या 10 पहुंच चुकी है | इसके एसोसिएट सदस्य38 हैं वहीं, 57 संबद्ध सदस्य देश भी इसमें शामिल हैं |
यहाँ पर हमने आपको आईसीसी के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|