हैलो दोस्तों आज हम आपको BCCI Full Form In Hindi के बारे मैं जानकारी देने जा रहे हैं| BCCI एक संस्था है, यह एक ऐसी संस्था होती है, जो प्रत्येक वर्ष क्रिकेट से सम्बंधित सभी प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करती है और साथ ही में बीसीसीआई इन प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को कई प्रकार की ट्राफी भी प्रदान करता है | बीसीसीआई इन ट्रॉफी को खिलाड़ियों को इसलिए प्रदान करता है ताकि, खेल के प्रति खिलाड़ियों का उत्साह लगातार बढ़ता रहे है | वहीं, क्रिकेट ऐसा खेल हैं जिसे देखना अधिकतर लोग पसंद करते है लेकिन उनमे से कुछ लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि, क्रिकेट का आयोजन किसके अंतर्गत किया जाता है. तो दोस्तों आइये BCCI Full Form In Hindi का मतलब क्या होता है?

इसलिए यदि आप भी क्रिकेट देखना पसंद करते हैं और आपको बीसीसीआई की जानकारी नहीं हैं और आप भी बीसीसीआई के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको बीसीसीआई का मतलब क्या है, बीसीसीआई का फुल फॉर्म क्या है? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
BCCI (बीसीसीआई) का मतलब क्या होता है
BCCI का मुख्य रूप से मतलब होता है – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India), बीसीआई हमारे भारत देश की एक राष्ट्रीय संस्था है, जो देश में क्रिकेट से सम्बंधित खेले जाने वाले सभी क्रिकेट मैचों का आयोजन करती है | इस BCCI संस्था का गठन दिसंबर 1928 में हुआ था यह एक ऐसी संस्था है, जो क्रिकेट को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने का काम करती है|
बीसीसीआई का फुल फॉर्म
बीसीसीआई का फुल फॉर्म “The Board of Control for Cricket in India” होता है और इसका हिंदी उच्चारण द बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इण्डिया होता है | इसके साथ ही इसे हिंदी भाषा में “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड” कहा जाता है | BCCI क्रिकेट कहां का आयोजन करने के लिए मुख्य रूप से एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (ICC) से अपना सम्पर्क बनाये हुए है, यह एक ऐसा समिति है, जो दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कहा जाता है। इसके अलावा बीसीसीआई भारत की तरफ से हमारे देश के खिलाड़ियों का चयन भी करता है |
BCCI का चेयरमैन
वर्तमान समय में बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI Chairman) “सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जी” हैं, जो क्रिकेट से सम्बंधित कई जिम्मेदारियां संभाल रहे है | इसके साथ ही बीसीसीआई के सचिव का नाम “जय शाह” है, जो अपनी क्रिकेट सम्बन्धी सभी जिम्मेदारियां संभाल रहे है |
BCCI के 2019 के सीईओ का नाम
BCCI के CEO का नाम “राहुल जौहरी (Rahul Johri)” है। ये क्रिकेट सम्बन्धी कई जानकारियां उपलब्ध कराने का काम करते हैं और कई जानकारी प्रदान करते है |
BCCI क्रिकेट की ट्राफी से सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारी
बीसीसीआई की तरफ से आयोजित की जाने वाली क्रिकेट प्रतियोगिताओं में बीसीआई कई प्रकार ट्रॉफी खिलाड़ियों को देता हैं जो इस प्रकार है-
- कॉर्पोरेट ट्रॉफी (BCCI Corporate Trophy)
- प्रीमियर लीग (IPL) (Indian Premier League)
- ट्रॉफी (Ranji Trophy)
- ट्रॉफी (Deodhar Trophy)
- ट्रॉफी (Duleep Trophy)
- हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy)
- साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी (NKP Salve Challenger Trophy)
- मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy)
- कप (Irani Cup)
बीसीसीआई (BCCI) का मुख्यालय (हेडक्वार्टर)
- बीसीसीआई का मुख्यालय मुख्य रूप से मुंबई (Mumbai) में स्थित है।
- 4 मंजिल, क्रिकेट सेंटर, वानखेड़े स्टेडियम,
- ‘डी’ रोड, चर्चगेट, मुंबई,
- (महाराष्ट्र) इंडिया है।
- BCCI की E-mail – office@bcci.tv
- बीसीसीआई की ऑफिसियल वेबसाइट www.bcci.tv है
यदि BCCI (बीसीसीआई) से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है |