English Bolna Kaise Sikhe – इंग्लिश बोलना कैसे सीखे

English Bolna Kaise Sikhe – इंग्लिश बोलना कैसे सीखे अगर आप इंग्लिश बोलना चाहते है और आप कहते है की आप की इंग्लिश बहुत अच्छी हो जिससे आपको कही पर भी इंग्लिश बोलने में शर्माना नहीं पड़े और आप की इंग्लिश बहुत अच्छी हो जाये तो आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट में इंग्लिश अच्छी करने के बहुत काम के टिप्स लाये है जिस से आपकी इंग्लिश बहुत अच्छी हो जायगी और आपको कही पर भी इंग्लिश बोलने में कही भी शर्माना नहीं पड़ेगा हमारी इस पोस्ट में आपके लिए बहुत अच्छी टिप्स है जिनकी मदद से आप बहुत अच्छी इंग्लिश बोल पाओगे बस आपको हमारी इस पोस्ट को बहुत धियान से पढ़ना है और हमारी दी गई टिप्स को लास्ट तक पढ़ना है

English Bolna Kaise Sikhe

अगर आप इंग्लिश पसंद करते है और इंग्लिश बोलना चाहते हैं तो हम आपको कुछ पॉइंट्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आपको इंग्लिश बोलना बहुत आसानी से सीख सकते हैं

English Bolna Kaise Sikhe
बोलेंगे वाक्य को अच्छे से जाने और समझे

इंग्लिश बोलना कैसे सीखे उसके लिए पहली टिप्स ये है की आप जो भी बात बोलते है उसके हर एक शब्द को समझ कर उसका मतलब क्या निकलता है उसको जानने की कोशिश करे क्यूंकि बहुत बार ऐसा होता है की हमे शब्द तो पता होते है लेकिन उनको मतलब नहीं पता होता है
इसलिए जोभी बात बोलो या सुनो तो उसके मतलब पर धयान ज़रूर दे

अंग्रेजी सीखने के लिए टंग ट्विस्टर वाले शब्दों का इस्तेमाल करें

इंग्लिश बोलने के लिए सबसे आसान तरीका है की हम टंगट्विस्टर वाले शब्दों का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करें इस तरह के शब्द बोलने से हमारी जुबान साफ होती है ऐसे शब्द बोलने से हम जल्दी जल्दी बिना रुके बहुत अच्छी इंग्लिश बोलने के लिए हमे रोज़ प्रेक्टिस करनी चाहिए

SAUDI RIYAL INDIAN CURRENCY 

अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रुप डिस्कशन करें

ग्रुप डिस्कशन करने के लिए आपको दोस्तों की ज़रूरत पड़ेगी इसमें आपको किसी भी इंग्लिश टॉपिक का डिस्कशन करना होगा और इंग्लिश में ही हसीमज़ाक़ लड़ाई झगडे जो भी करना है इंग्लिश में ही करना है इस की मदद से आपको इंग्लिश बोलने की प्रेक्टिस हो जायगी
और ऐसी ही आपके अंदर इंग्लिश बोलने की हिम्मत भी आ जायगी

रोजाना इंग्लिश का अखबार पढ़ने की आदत डालें

और अगर आप इंग्लिश बोलना चाहते है तो आपको हर रोज़ 10 से 15 मिनिट इंग्लिश अख़बार पढ़ने की भी आदत डालनी होगी अख़बार में लिखी गई बातो का मतलब ढूंढ़ने की कोशिश करे और जब कभी आप कोई बात बोलते हो तभी आप इन बातो इस्तेमाल करो असा करने से आपकी इंग्लिश बहुत अच्छी हो जायगी

बेसिक इंग्लिश सीखने के लिए डिक्शनरी का इस्तेमाल करें

इंग्लिश बोलने के लिए एक और कदम ये भी है की जब कोई भी किसी शब्द का अर्थ समझ नहीं आता है तभी उसे डिक्शनरी में सर्च करें और उसको याद रखे

English Bolna Kaise Sikhe

इंग्लिश मूवी देखें

जैसे की हम कोई मूवी देखते है मूवी में बोले जाने वाले डायलॉग को बहुत धयान से सुनते है और साथ साथ उनको दोहराते है और बादमे उनको बोलने की कोशिश करते है और अगर हमे अच्छी इंग्लिश बोलनी है तो हमे इंग्लिश मूवीज देखनी शुरू करनी चाहिए और उस मूवी में बोलेजाने वाले डायलॉग को बहुत धयान से सुन्ना चाहिए साथ ही उनको बोलना भी चाहिए इससे हमारी इंग्लिश में बहुत सुधार आएगा

अंग्रेजी बोलते समय कॉंफिडेंट रहें

और आप इंग्लिश बोलते हुवे अटकते है तो आप में कॉंफिडेंट काम है इंग्लिश में बोलना कैसे शिखे इसके लिए एक सलहा ये भी है की इंग्लिश बोलते टाइम आपके अंदर कॉंफिडेंट रहे कॉंफिडेंट के साथ अपने आप से बात करते रहे शीशे से सामने खड़े हो कर खुद से इंग्लिश में बात करते रहे इस से आपको लगेगा की आप लोगो के सामने बात कर रहे है आप में कॉंफिडेंट बढ़ेगा और आप अपनी रोज़ की बातो को इंग्लिश में बोलने की कोशिश करते रहे इस से आप छोटे छोटे शब्द बोला शिख जायँगे और इस से आपकी प्रेक्टिस भी हो जायगी

सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल करें

आज के इस टाइम में सबसे ज़्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल हो रहा है और अगर आपको जल्दी इंग्लिश सीखनी है तो आप को सोशल मीडिया पर उन लोगो को फॉलो करना होगा जो ज़्यादा इंग्लिश बोलते है

मन लगाकर इंग्लिश भाषा सीखें

हम सभी जानते है जो भी काम हम दिल लगा कर करते है उसमे हम कामयाब भी जल्दी होते है इसलिए ही हमे इंग्लिश भी दिल लगा कर ही सीखनी है ऐसा करने से हम जल्द ही इंग्लिश बोलना सिख जायँगे

अंग्रेजी भाषा बोलते समय आई कॉन्टेक्ट रखें

जब भी हम इंग्लिश में बात करे तो हम अपना आई कॉन्टेक्ट रख कर बात करनी चाहिए आई कॉन्टेक्ट रख कर बोलने वाले कको देख कर सामने वाले को लगता ै की आप में कॉंफिडेंट है आप कॉंफिडेंट से बात कर रहे है

बेसिक इंग्लिश कैसे सीखे

बेसिक इंग्लिश सीखने के लिए आपको अपनी ग्रामर अच्छी करनी होगी ग्रामर अच्छी होने के बाद ही आप अच्छी इंग्लिश बोल सकते हैं

English Bolna Kaise Sikhe अंग्रेजी बोलना सीखना क्यों जरूरी है

  • अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के पास अलग-अलग फोन में कुछ कारण नीचे दिए गए हैं|
  • अगर आप किसी दूसरे देश में पढ़ने या घूमने जाना चाहते हैं तब आपको अंग्रेजी आना बहुत जरूरी है| क्योंकि यह एक विदेशी भाषा है हर जगह बोली जाती है दूसरे देश के लोग हिंदी नहीं समझते हैं|
  • कई लोग ऐसे हैं जो ऐसी जॉब करते हैं जिनके लिए आपको इंग्लिश में इंटरव्यू देना होता है| ऐसे में अगर आपको जॉब चाहिए तब आपको अंग्रेजी बोलने आनी चाहिए|
  • दुनिया में ऐसी बहुत सी चीज हैं जिनका मजा आप केवल अंग्रेजी भाषा में ही ले सकते हैं जैसे की इंग्लिश वेब सीरीज|
  • कई लोग अपनी पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने के लिए भी अंग्रेजी भाषा बोलना सीखते हैं

इंग्लिश बोलने के लिए महत्वपूर्ण इंग्लिश ग्रामर टॉपिक

अगर आप इंग्लिश ग्रामर टॉपिक की बात करें तो आपको बहुत सारे टॉपिक इंग्लिश में मिल जाएंगे लेकिन आपके सारे टॉपिक का आना उतना जरुरी नहीं है नीचे हमने आपके लिए कुछ ऐसे टॉपिक दिए गए हैं जो इंग्लिश बोलने के लिए बहुत जरूरी है

  • Sentences– आपको ध्यान रखना है कि इंग्लिश ग्रामर में सेंटेंस कई प्रकार के होते हैं| इंग्लिश बोलने के लिए आपको सेंटेंस की पूरी जानकारी होनी चाहिए यह एक बेसिक टॉपिक है और आप इसे एक दिन में आराम से पूरा समझ सकते हैं|
  • Tense– Tense भी एक बेसिक टॉपिक है लेकिन कई लोग टेंस का नाम पर महीना भटकते रहते हैं आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है टेंस को अच्छे से पढ़िए जिससे आप शुद्ध इंग्लिश बोल सके|
  • Vocabulary– Vocabulary एक ऐसी चीज है जिसमें आपको समय लगेगा आपको प्रतिदिन अपनी क्षमता के हिसाब से 10 या 20 या फिर इससे अधिक शब्द और इसके अर्थ को याद करना है| इससे आप उन शब्द को अपने सेंटेंस में इस्तेमाल कर पाएंगे

अच्छी इंग्लिश बोलने के लिए कुछ टिप्स

अगर आप अच्छी इंग्लिश बोलना चाहते हैं तो हम आपको नीचे कुछ बेहतरीन टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अच्छी इंग्लिश बोल सकते हैं

  • अच्छी अंग्रेजी बोलने के लिए आपकी वोकैबलरी मतलब शब्दों का अच्छा ज्ञान होना चाहिए| आपकी नॉलेज में जितने अच्छे शब्द होंगे और जितना अच्छा उनका उपयोग होगा उतनी ही अच्छी आप इंग्लिश बोल सकेंगे|
  • अगर आपको खुद पर भरोसा है तो कोई भी काम आपके लिए कठिन नहीं होता है| यहां तो बात अच्छी इंग्लिश बोलने की है जिसमें आपका आत्मविश्वास एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है|
  • अच्छी इंग्लिश बोलने के लिए आपको भाषा पर कमान होना चाहिए उसके साथ ही प्रत्येक शब्द का सही pronunciation करना भी आना चाहिए इंग्लिश बोलने पर कमान लाने के लिए आप अपने दोस्तों या फिर घर के लोगों के सामने इंग्लिश पढ़कर प्रैक्टिस कर सकते हैं|
  • मोबाइल एप्स का इस्तेमाल करके भी आप अच्छी तरह इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं